ETV Bharat / state

गिरिडीह के बगोदर में डीलर के खिलाफ आक्रोश, प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई नहीं होने पर करेंगे अनशन - Outrage Against Dealer In Bagodar

Outrage Against Dealer. बगोदर प्रखंड के बेको पूर्वी के डीलर चेतलाल रजक की मनमानी से ग्रामीणों में आक्रोश है, जिसे लेकर पूर्व मुखिया टेकलाल चौधरी के नेतृत्व में शुक्रवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. जहां डीलर की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए उचित कार्रवाई नहीं होने पर अनशन करने का निर्णय लिया गया.

people-said-will-hunger-strike-if-action-is-not-taken-at-administrative-level-in-giridih
डीलर के खिलाफ ग्रामीणों की बैठक (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 7, 2024, 6:55 PM IST

गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के बेको पूर्वी के डीलर चेतलाल रजक के मनमानी से ग्रामीणों में आक्रोश है. इस निमित पूर्व मुखिया टेकलाल चौधरी के नेतृत्व में शुक्रवार को ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें डीलर की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए उचित कार्रवाई नहीं होने पर अनशन करने का निर्णय लिया गया. ग्रामीणों ने डीलर पर कार्डधारियों से दुर्व्यवहार करने, अनाज वितरण में मनमानी करने, राशन की कटौती कर कार्डधारियों के बीच अनाज वितरण करने एवं प्रतिरूप कार्ड बनाने के एवज में कार्डधारियों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाया गया है.

डीलर के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश (ETV BHARAT)

डीलर की मनमानी के खिलाफ मुखिया तारा देवी के द्वारा विगत दिनों एसडीएम को पत्र भेजकर मामले की जांच और दोषी डीलर पर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई थी. इसके बावजूद प्रशासनिक स्तर पर अब तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके चलते लोगों में नाराजगी बनी हुई है. वहीं, पूर्व मुखिया टेकलाल चौधरी का कहना है कि अगर मामले में प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी, तो जनता सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होगी. उन्होंने कहा कि बैठक में एक कमेटी का गठन किया गया है.

कमेटी के लोग बीडीओ से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपेंगे. साथ ही मामले की जांच के लिए तिथि तय करने की मांग करेंगे. इसके बावजूद प्रशासनिक स्तर पर किसी तरह की पहल नहीं किया जाता है तो ग्रामीणों के द्वारा प्रखंड मुख्यालय में अनशन किया जाएगा. चूंकि डीलर की मनमानी से जनता (कार्डधारी) तंग आ चुके हैं. कार्डधारियों के द्वारा डीलर के खिलाफ लगातार इस तरह की शिकायतें की जाती है. बैठक में दौलत महतो, मुनिया देवी, धनेश्वरी देवी, बिंदिया देवी, कांती देवी, हेमंती देवी, खुशी देवी, रेणू देवी, उमिया देवी, रिंकू देवी, नेमिया देवी, चिंता देवी आदि मौजूद थीं.

ये भी पढ़ें: रांची के नामकुम में दो नाबालिगों से दुष्कर्म, आरोपी भी निकले नाबालिग

ये भी पढ़ें: हाइवा और डंपर के बीच जोरदार टक्कर, 10 फीट गहरी खाई में जा गिरा डंपर

गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के बेको पूर्वी के डीलर चेतलाल रजक के मनमानी से ग्रामीणों में आक्रोश है. इस निमित पूर्व मुखिया टेकलाल चौधरी के नेतृत्व में शुक्रवार को ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें डीलर की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए उचित कार्रवाई नहीं होने पर अनशन करने का निर्णय लिया गया. ग्रामीणों ने डीलर पर कार्डधारियों से दुर्व्यवहार करने, अनाज वितरण में मनमानी करने, राशन की कटौती कर कार्डधारियों के बीच अनाज वितरण करने एवं प्रतिरूप कार्ड बनाने के एवज में कार्डधारियों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाया गया है.

डीलर के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश (ETV BHARAT)

डीलर की मनमानी के खिलाफ मुखिया तारा देवी के द्वारा विगत दिनों एसडीएम को पत्र भेजकर मामले की जांच और दोषी डीलर पर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई थी. इसके बावजूद प्रशासनिक स्तर पर अब तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके चलते लोगों में नाराजगी बनी हुई है. वहीं, पूर्व मुखिया टेकलाल चौधरी का कहना है कि अगर मामले में प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी, तो जनता सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होगी. उन्होंने कहा कि बैठक में एक कमेटी का गठन किया गया है.

कमेटी के लोग बीडीओ से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपेंगे. साथ ही मामले की जांच के लिए तिथि तय करने की मांग करेंगे. इसके बावजूद प्रशासनिक स्तर पर किसी तरह की पहल नहीं किया जाता है तो ग्रामीणों के द्वारा प्रखंड मुख्यालय में अनशन किया जाएगा. चूंकि डीलर की मनमानी से जनता (कार्डधारी) तंग आ चुके हैं. कार्डधारियों के द्वारा डीलर के खिलाफ लगातार इस तरह की शिकायतें की जाती है. बैठक में दौलत महतो, मुनिया देवी, धनेश्वरी देवी, बिंदिया देवी, कांती देवी, हेमंती देवी, खुशी देवी, रेणू देवी, उमिया देवी, रिंकू देवी, नेमिया देवी, चिंता देवी आदि मौजूद थीं.

ये भी पढ़ें: रांची के नामकुम में दो नाबालिगों से दुष्कर्म, आरोपी भी निकले नाबालिग

ये भी पढ़ें: हाइवा और डंपर के बीच जोरदार टक्कर, 10 फीट गहरी खाई में जा गिरा डंपर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.