अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी में आम रास्तों पर जगह-जगह बार और शराब की दुकानें खोलने का विरोध चारों ओर शुरू हो गया है. सोबन सिंह जीना परिसर के पास स्थित न्यू इंद्रा कॉलोनी क्षेत्र में बार खुलने की सूचना पर लोगों ने इसका विरोध करना शुरू दिया. इसी क्रम में आज लोगों ने सिमकनी मैदान में एकत्रित होकर धरना- प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अल्मोड़ा की गली-मोहल्लों के बीच और आम रास्तों पर शराब की दुकानें खोली जा रहीं हैं, जिससे मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा है. साथ ही महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वरिष्ठ नागरिक आनंद सिंह बिष्ट ने कहा कि इंद्रा कॉलोनी के पास बार खुलने जा रहा है, जो सही नहीं है. बगल में एसएसजे परिसर है, जहां पर दूर-दूर से बच्चे पढ़ाई करने के लिए आते हैं, जबकि अनेक बच्चे कमरा लेकर कॉलोनी में रहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर बार खोला गया, तो बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ेगा और उनका भविष्य खतरे में पड़ जाएगा. इसके अलावा आनंद सिंह बिष्ट ने कहा कि अगर उनकी मांग को नहीं मानी गई, तो सभी क्षेत्र के लोग मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे.
धरना प्रदर्शन में केपी जोशी, आनंद लटवाल, नरेंद्र बघरी, भूपेंद्र अल्मिया, हरीश बिष्ट, दिनेश जोशी, गिरीश धर्मशक्तू, चंदन भोज, तारा खुल्बे, मनोहर नेगी, श्याम सुंदर, दीप चंद्र, दीवान भाकुनी, पूरन बिष्ट, हरीदत्त उप्रेती, बिशन सिंह, देवी दत्त, दीवान धपोला, देवीदत्त तिवारी, मोहन कुमेया, राम सिंह, आरसी पंत, प्रकाश लोहनी, मानस बिष्ट, एएस कंडवाल, नंदा सिंह दसौनी और सुजीत शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-