धनबाद: बीसीसीएल के अधीन कोयला खनन कंपनी नियम-कायदों को ताक पर रखकर हैवी ब्लास्टिंग कर रही हैं. जिससे आउटसोर्सिंग साइट के आसपास रहने वाले लोग दहशत में हैं. हैवी ब्लास्टिंग के कारण आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग अपने घर खो रहे हैं. घरों में दरारें पड़ गई हैं. लोगों को अब अपनी जान की चिंता सताने लगी है. आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने ब्लास्टिंग नहीं करने की लिखित सूचना भी दी थी. इसके बाद भी आउटसोर्सिंग प्रबंधन मनमाने तरीके से हैवी ब्लास्टिंग कर रहा है. मामला बीसीसीएल लोदना एरिया 10 की कुजामा कोलियरी में चल रही एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग का है.
लोगों का जीना हुआ मुहाल
आउटसोर्सिंग साइट के आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि आउटसोर्सिंग कंपनी एटी देव प्रभा नियमों को ताक पर रखकर बिना सूचना दिए मनमाने ढंग से ब्लास्टिंग कर रही है, जिससे दीवारों के बीच बने दरारों के कारण घरों में रहने वाले लोगों पर मौत का खतरा मंडरा रहा है. पहले से ही जर्जर मकान कब ढह जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. लोगों का कहना है कि आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने हैवी ब्लास्टिंग नहीं करने का लिखित आदेश दिया था. उसके बाद भी हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है.
अधिकारी भी नहीं दे रहे ध्यान
आउटसोर्सिंग कंपनी की मनमानी से लोगों में आक्रोश है. लोगों ने इसका विरोध भी किया. इसका आरोप सीधे तौर पर एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी पर लगाया गया है. आरोप है कि अपने नापाक इरादों में कामयाब होने के लिए वह आउटसोर्सिंग के प्रबंधन नियमों का उल्लंघन कर यहां के लोगों को परेशान कर रही है. बीसीसीएल पर यह भी आरोप है कि कई बार इसकी शिकायत करने के बावजूद बीसीसीएल अधिकारी को कोई फर्क नहीं पड़ता है और जांच के लिए लिखने के बाद भी अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते हैं.
यह भी पढ़ें: ओबी डंप के खिलाफ आंदोलित रैयतों पर गोलीबारी और फायरिंग का ग्रामीणों ने किया विरोध, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
यह भी पढ़ें: धनबाद में बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी में फायरिंग के बाद मिला जिंदा बम, कर्मियों में दहशत
यह भी पढ़ें: बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग में ओबी डंप के दौरान गहरी खाई में गिरा वाहन, ड्राइवर की दर्दनाक मौत