ETV Bharat / state

हरिद्वार के रिहायशी इलाके में हाथियों के दिखने से फैली दहशत, देखें वीडियो

हरिद्वार में रिहायशी इलाकों में हाथियों के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे लोगों में खौफ का माहौल है.

haridwar elephants
रिहायशी इलाके में आ धमका हाथियों का झुंड (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 2, 2024, 9:40 AM IST

हरिद्वार: शहर के आबादी क्षेत्र में हाथियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. हाथियों का एक झुंड सुबह कनखल के गणपति धाम फेस तीन के राजा गार्डन में आ धमका. हाथियों का झुंड कॉलोनी की गलियों से होता हुआ गाड़ियों के बीच से जाता हुआ दिखाई दिया. हालांकि हाथियों ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और आराम से कॉलोनी की सड़कों से होते हुए वापस जंगल की ओर चले गए. जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकले और राहत की सांस ली.

कनखल के गणपति धाम फेस तीन के राजा गार्डन में अचानक हाथियों का झुंड आ धमका. झुंड में पांच हाथी शामिल थे. वहीं कॉलोनी में हाथियों का झुंड देखकर लोगों में दहशत का माहौल बन गया. वहीं हाथियों के शांतिपूर्वक निकलने से कॉलोनी वासियों ने राहत की सांस ली. हाथियों के झुंड का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. बता दें कि हरिद्वार राजाजी टाइगर रिजर्व से और वन क्षेत्र से घिरा हुआ है आए दिन हाथी आबादी वाले इलाकों में घुस आते हैं. लेकिन वन विभाग इन हाथियों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने में नाकाम साबित हो रहा है.

रिहायशी इलाके में हाथियों के दिखने से मची अफरा तफरी (Video-ETV Bharat)

वहीं बीते दिनों हरिद्वार के मनसा देवी पैदल मार्ग पर जंगली हाथी मनसा देवी के गेट पर आ धमका. जिससे मनसा देवी मंदिर में जा रहे श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गई. बड़ी संख्या में श्रद्धालु मनसा देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. लेकिन गनीमत रही कि हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी का पीछा कर उसे जंगल की ओर खदेड़ा.
पढ़ें-मनसा देवी पैदल रूट पर आ धमका विशालकाय हाथी, मची अफरा तफरी, श्रद्धालुओं की अटकी सांसें

हरिद्वार: शहर के आबादी क्षेत्र में हाथियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. हाथियों का एक झुंड सुबह कनखल के गणपति धाम फेस तीन के राजा गार्डन में आ धमका. हाथियों का झुंड कॉलोनी की गलियों से होता हुआ गाड़ियों के बीच से जाता हुआ दिखाई दिया. हालांकि हाथियों ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और आराम से कॉलोनी की सड़कों से होते हुए वापस जंगल की ओर चले गए. जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकले और राहत की सांस ली.

कनखल के गणपति धाम फेस तीन के राजा गार्डन में अचानक हाथियों का झुंड आ धमका. झुंड में पांच हाथी शामिल थे. वहीं कॉलोनी में हाथियों का झुंड देखकर लोगों में दहशत का माहौल बन गया. वहीं हाथियों के शांतिपूर्वक निकलने से कॉलोनी वासियों ने राहत की सांस ली. हाथियों के झुंड का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. बता दें कि हरिद्वार राजाजी टाइगर रिजर्व से और वन क्षेत्र से घिरा हुआ है आए दिन हाथी आबादी वाले इलाकों में घुस आते हैं. लेकिन वन विभाग इन हाथियों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने में नाकाम साबित हो रहा है.

रिहायशी इलाके में हाथियों के दिखने से मची अफरा तफरी (Video-ETV Bharat)

वहीं बीते दिनों हरिद्वार के मनसा देवी पैदल मार्ग पर जंगली हाथी मनसा देवी के गेट पर आ धमका. जिससे मनसा देवी मंदिर में जा रहे श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गई. बड़ी संख्या में श्रद्धालु मनसा देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. लेकिन गनीमत रही कि हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी का पीछा कर उसे जंगल की ओर खदेड़ा.
पढ़ें-मनसा देवी पैदल रूट पर आ धमका विशालकाय हाथी, मची अफरा तफरी, श्रद्धालुओं की अटकी सांसें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.