ETV Bharat / state

सैदुलाजाब में खुले नाले से लोग परेशान, बारिश के समय विकराल रूप ले लेता है नाला - Saidulajab troubled by open drain - SAIDULAJAB TROUBLED BY OPEN DRAIN

Saidulajab village troubled by open drain:दिल्ली के सैदुलाजाब में लोग खुले नाले से परेशान है. बारिश के समय ये नाला विकराल रूप ले लेता है. इसी सीवर के बहते पानी मे डेंगू औऱ मलेरिया के मच्छर भी भारी मात्रा में पनप रहे है.वहीं दूसरी तरफ यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि नाले को ठीक कर बनाया जा सकता है और उसे पर्यटन स्थल में आसानी से तब्दील किया जा सकता है जो सबके लिए लाभकारी होगा.

सैदुलाजाब गांव में खुले नाले से परेशान लोग
सैदुलाजाब गांव में खुले नाले से परेशान लोग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 6, 2024, 2:21 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में टूटी हुई सड़कें , टूटी हुई गलियां, सीवर का पानी गलियों औऱ लोगों के घरों तक बह रहे है, नाले भरे हुए है. पूरे दिल्ली का लगभग यही हाल है .पॉश इलाका हो सामान्य इलाका हो या फिर झुग्गी का इलाका हो , हर जगह ऐसी तस्वीर आपको देखने को मिल जाएगी औऱ रही सही कसर जिस दिन बारिश हो जाती है उस दिन पूरी हो जाती है. दिल्ली सरकार औऱ एमसीडी लाख दावे करती है, लेकिन धरातल पर कुछ काम होता नजर नहीं आ रहा है.

ये है एमबी रोड यानी महरौली बदरपुर रोड से सौ मीटर कि दूरी पर जो रास्ता गार्डन ऑफ फाइव सेंसेक्स पार्क के लिए जाता है.बायें हाथ मे सैदुलाजाब गांव पर्यावरण कम्प्लेक्स औऱ फ्रिडम फाइटर कॉलोनी है. दाहिने साइड मे ऐतिहासिक किला पिथौरा कि दीवार है औऱ ठीक इसके सटे खुला बड़ा सा नाला है. इतना बढ़िया इलाका लाखों लोग इस गांव औऱ कॉलोनी मे रहते हैं, सैकड़ो लोग गार्डन ऑफ फाइव सेंसिस पार्क औऱ इस ऐतिहासिक किला पिथौरा को देखने आते हैं. लेकिन खुले नाले के कारण ये इलाका बदसूरत बन जाता है. ये नाला पांच छः किलोमीटर से यहां तक आ रहा है.

इस नाले मे महरौली छतरपुर औऱ आसपास के कई इलाकों का पानी गिरता है औऱ ये संजय वन होते हुए यहां तक आता है. इसके आगे जाने के लिए इसे पाइप के सहारे आगे जाना होता है. लेकिन नाले कि चौड़ाई ज्यादा औऱ पाइप की मोटाई कम होने के कारण जब नाला ओवर फ्लो होता है तो ये सारा पानी इस सड़क एमबी रोड साकेत मेट्रो स्टेशन औऱ इस गांव मे जमा हो जाता है .जिसके कारण घंटो लोग परेशान होते हैं.

दूसरी समस्या इस सड़क के किनारे गंदा सीवर का पानी बह रहा है औऱ जहां पानी जमा हो गया है वहाँ उस पानी मे डेंगू औऱ मलेरिया के मच्छर पनप रहे हैं जबकि ठीक इसके बगल मे एमसीडी के मलेरिया विभाग का ऑफिस है. अब लगे हाथ गांव के अंदर की भी तस्वीर देख लीजिये. गांव औऱ कॉलोनी भी इस समस्या से अछूती नहीं है. यहां भी गलियां टूटी हुई सीवर का बहता पानी आपको दिख जायेगा.

लोगों की शिकायत है कि विधायक सरकार एमसीडी लाख शिकायत के बावजूद कुछ सुनने को तैयार नहीं है. लोगों ने मीडिया से बात करते हुए सरकार को सलाह दी कि अगर इस नाले को ठीक कर नाले के नीचे से पाइप लाइन डालकर नाले के पानी कि निकासी की जाए औऱ नाले को सुन्दर बनाकर इसमें वोटिंग कि सुविधा उपलब्ध कराई जाय तो समस्या भी दूर हो ये भी पढ़ें : दिल्ली के साकेत मेट्रो स्टेशन क्षेत्र में जलजमाव, ट्रैफिक की रफ्तार पड़ी धीमी
दिल्ली सरकार औऱ एमसीडी आरोप लगाती रही है कि बीजेपी शासित केंद्र सरकार औऱ लेफ्टिनेंट गवर्नर दिल्ली सरकार को काम करने नहीं दे रही है. अधिकारी कोई बात सुनने को तैयार नहीं हैं, वहीं बीजेपी दिल्ली सरकार औऱ एमसीडी पर आरोप लगा रही है कि दोनों काम करना हीं नहीं चाहते है. लेकिन सवाल उठता है कि आरोप प्रत्यारोप के बीच पिसती तो जनता ही है.

ये भी पढ़ें : किराड़ी में जलजमाव की समस्या को दूर करने को दिल्ली सरकार बनाएगी 4.5 किमी लंबा ड्रेन

नई दिल्ली: दिल्ली में टूटी हुई सड़कें , टूटी हुई गलियां, सीवर का पानी गलियों औऱ लोगों के घरों तक बह रहे है, नाले भरे हुए है. पूरे दिल्ली का लगभग यही हाल है .पॉश इलाका हो सामान्य इलाका हो या फिर झुग्गी का इलाका हो , हर जगह ऐसी तस्वीर आपको देखने को मिल जाएगी औऱ रही सही कसर जिस दिन बारिश हो जाती है उस दिन पूरी हो जाती है. दिल्ली सरकार औऱ एमसीडी लाख दावे करती है, लेकिन धरातल पर कुछ काम होता नजर नहीं आ रहा है.

ये है एमबी रोड यानी महरौली बदरपुर रोड से सौ मीटर कि दूरी पर जो रास्ता गार्डन ऑफ फाइव सेंसेक्स पार्क के लिए जाता है.बायें हाथ मे सैदुलाजाब गांव पर्यावरण कम्प्लेक्स औऱ फ्रिडम फाइटर कॉलोनी है. दाहिने साइड मे ऐतिहासिक किला पिथौरा कि दीवार है औऱ ठीक इसके सटे खुला बड़ा सा नाला है. इतना बढ़िया इलाका लाखों लोग इस गांव औऱ कॉलोनी मे रहते हैं, सैकड़ो लोग गार्डन ऑफ फाइव सेंसिस पार्क औऱ इस ऐतिहासिक किला पिथौरा को देखने आते हैं. लेकिन खुले नाले के कारण ये इलाका बदसूरत बन जाता है. ये नाला पांच छः किलोमीटर से यहां तक आ रहा है.

इस नाले मे महरौली छतरपुर औऱ आसपास के कई इलाकों का पानी गिरता है औऱ ये संजय वन होते हुए यहां तक आता है. इसके आगे जाने के लिए इसे पाइप के सहारे आगे जाना होता है. लेकिन नाले कि चौड़ाई ज्यादा औऱ पाइप की मोटाई कम होने के कारण जब नाला ओवर फ्लो होता है तो ये सारा पानी इस सड़क एमबी रोड साकेत मेट्रो स्टेशन औऱ इस गांव मे जमा हो जाता है .जिसके कारण घंटो लोग परेशान होते हैं.

दूसरी समस्या इस सड़क के किनारे गंदा सीवर का पानी बह रहा है औऱ जहां पानी जमा हो गया है वहाँ उस पानी मे डेंगू औऱ मलेरिया के मच्छर पनप रहे हैं जबकि ठीक इसके बगल मे एमसीडी के मलेरिया विभाग का ऑफिस है. अब लगे हाथ गांव के अंदर की भी तस्वीर देख लीजिये. गांव औऱ कॉलोनी भी इस समस्या से अछूती नहीं है. यहां भी गलियां टूटी हुई सीवर का बहता पानी आपको दिख जायेगा.

लोगों की शिकायत है कि विधायक सरकार एमसीडी लाख शिकायत के बावजूद कुछ सुनने को तैयार नहीं है. लोगों ने मीडिया से बात करते हुए सरकार को सलाह दी कि अगर इस नाले को ठीक कर नाले के नीचे से पाइप लाइन डालकर नाले के पानी कि निकासी की जाए औऱ नाले को सुन्दर बनाकर इसमें वोटिंग कि सुविधा उपलब्ध कराई जाय तो समस्या भी दूर हो ये भी पढ़ें : दिल्ली के साकेत मेट्रो स्टेशन क्षेत्र में जलजमाव, ट्रैफिक की रफ्तार पड़ी धीमी
दिल्ली सरकार औऱ एमसीडी आरोप लगाती रही है कि बीजेपी शासित केंद्र सरकार औऱ लेफ्टिनेंट गवर्नर दिल्ली सरकार को काम करने नहीं दे रही है. अधिकारी कोई बात सुनने को तैयार नहीं हैं, वहीं बीजेपी दिल्ली सरकार औऱ एमसीडी पर आरोप लगा रही है कि दोनों काम करना हीं नहीं चाहते है. लेकिन सवाल उठता है कि आरोप प्रत्यारोप के बीच पिसती तो जनता ही है.

ये भी पढ़ें : किराड़ी में जलजमाव की समस्या को दूर करने को दिल्ली सरकार बनाएगी 4.5 किमी लंबा ड्रेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.