ETV Bharat / state

प्रवीण को पैरालंपिक में गोल्डन जंप लगा कर मेडल जीतते देख खुश हुए पिता, जानें गांव के लोगों ने क्या कहा - indian athelete in Paris Paralympic - INDIAN ATHELETE IN PARIS PARALYMPIC

Para Athlete Praveen Kumar Win Gold: पेरिस में चल रहे पैरालंपिक में गांव के पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने एशिया रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीत कर भारत की शान में चार चांद लगा दिए. प्रवीण की इस जीत से ग्रेटर नोएडा के गांव गोविंदगढ़ में उत्साह की लहर है. गांव के लोग अपने बेटे की जीत का जश्न मना रहे हैं.

प्रवीण को पैरालंपिक में गोल्डन जंप लगाने पर खुश हुए गांववासी
प्रवीण को पैरालंपिक में गोल्डन जंप लगाने पर खुश हुए गांववासी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 7, 2024, 9:57 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के तहसील जेवर के गांव गोविंदगढ़ में उसे समय जश्न का माहौल बन गया, जब पेरिस में चल रहे पैरालंपिक में गांव के पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने एशिया रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता. गांव वालों ने प्रवीण कुमार की इस उपलब्धि को गांव के शिव मंदिर में लगे टीवी में देखा और एक दूसरे को बधाइयां दी. अब उन्हें प्रवीण का इंतजार है, जब वह प्रवीण कुमार आएंगे तो उनका भव्य स्वागत किया जाएगा.

प्रवीण को गोल्डन जंप लगाकर आसमान की ऊंचाइयों को छूते देख, ग्रेटर नोएडा के गांव गोविंदगढ़ के लोग जश्न में डूबे नजर आए. आपने आम तौर पर क्रिकेट के लिए लोगों के हुजूम को टीवी पर चिपके हुए देखा होगा, लेकिन जेवर के गोविंदगढ़ गांव में लोगों में ऐसा ही जुनून तब दिखाई दिया जब शिव मंदिर में लगे टीवी में चल रहे पैरालंपिक की लाइव टेलीकास्ट को देखने भारी संख्या में गांव के लोग जुटे हुए थे और जयकारों के बीच लोगों ने प्रवीण को गोल्डन जंप लगाकर आसमान की ऊंचाइयों को छूते हुए देखा और जश्न मनाने लगे.

प्रवीण के पिता अमर पाल ने बेटे की कामयाबी पर जताई खुशी

गांव के लोगों का कहना था कि यह उनके जीवन का ऐसा पल है जो शायद फ़िर आए ना आए, इसलिए भी इस पल को अच्छी तरह से सेलिब्रेट करना चाहते हैं. प्रवीण के पिता अमर पाल का कहना है कि मेरे बेटे गोल्ड मेडल लाकर गांव का ही नहीं देश का भी नाम रोशन किया है.

ये भी पढ़ें : पेरिस पैरालंपिक के समापन समारोह में हरविंदर और प्रीति होंगे भारत के ध्वजवाहक

प्रवीण का चुनौतियों भरा रहा सफर

प्रवीण कुमार का पैरा एथलीट बनने का सफर चुनौतियों भरा रहा है. वे अपनी शारीरिक विकलांगता के कारण हीन भावनाओं से जूझते रहे और इससे निपटने के लिए उन्होंने दोस्तों के साथ खेल में शामिल हुए, फिर जो खेलों के प्रति जुनून पैदा हुआ वह उन्हें ऊंचाइयों तक ले आया. इसके लिए भी अपने एथलेटिक्स कोच को धन्यवाद देते हैं जो उन्हें ऊंचाइयों में पहुंचने में अपना विशेष योगदान दिया है.

ये भी पढ़ें : प्रवीण कुमार ने ऊंची कूद में जीता गोल्ड मेडल, भारत ने हासिल किया 26वां पदक

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के तहसील जेवर के गांव गोविंदगढ़ में उसे समय जश्न का माहौल बन गया, जब पेरिस में चल रहे पैरालंपिक में गांव के पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने एशिया रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता. गांव वालों ने प्रवीण कुमार की इस उपलब्धि को गांव के शिव मंदिर में लगे टीवी में देखा और एक दूसरे को बधाइयां दी. अब उन्हें प्रवीण का इंतजार है, जब वह प्रवीण कुमार आएंगे तो उनका भव्य स्वागत किया जाएगा.

प्रवीण को गोल्डन जंप लगाकर आसमान की ऊंचाइयों को छूते देख, ग्रेटर नोएडा के गांव गोविंदगढ़ के लोग जश्न में डूबे नजर आए. आपने आम तौर पर क्रिकेट के लिए लोगों के हुजूम को टीवी पर चिपके हुए देखा होगा, लेकिन जेवर के गोविंदगढ़ गांव में लोगों में ऐसा ही जुनून तब दिखाई दिया जब शिव मंदिर में लगे टीवी में चल रहे पैरालंपिक की लाइव टेलीकास्ट को देखने भारी संख्या में गांव के लोग जुटे हुए थे और जयकारों के बीच लोगों ने प्रवीण को गोल्डन जंप लगाकर आसमान की ऊंचाइयों को छूते हुए देखा और जश्न मनाने लगे.

प्रवीण के पिता अमर पाल ने बेटे की कामयाबी पर जताई खुशी

गांव के लोगों का कहना था कि यह उनके जीवन का ऐसा पल है जो शायद फ़िर आए ना आए, इसलिए भी इस पल को अच्छी तरह से सेलिब्रेट करना चाहते हैं. प्रवीण के पिता अमर पाल का कहना है कि मेरे बेटे गोल्ड मेडल लाकर गांव का ही नहीं देश का भी नाम रोशन किया है.

ये भी पढ़ें : पेरिस पैरालंपिक के समापन समारोह में हरविंदर और प्रीति होंगे भारत के ध्वजवाहक

प्रवीण का चुनौतियों भरा रहा सफर

प्रवीण कुमार का पैरा एथलीट बनने का सफर चुनौतियों भरा रहा है. वे अपनी शारीरिक विकलांगता के कारण हीन भावनाओं से जूझते रहे और इससे निपटने के लिए उन्होंने दोस्तों के साथ खेल में शामिल हुए, फिर जो खेलों के प्रति जुनून पैदा हुआ वह उन्हें ऊंचाइयों तक ले आया. इसके लिए भी अपने एथलेटिक्स कोच को धन्यवाद देते हैं जो उन्हें ऊंचाइयों में पहुंचने में अपना विशेष योगदान दिया है.

ये भी पढ़ें : प्रवीण कुमार ने ऊंची कूद में जीता गोल्ड मेडल, भारत ने हासिल किया 26वां पदक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.