पाकुड़: झारखंड राज्य के नामचीन शहरों की तरह अब पाकुड़ में भी ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त होने वाली है और इस दिशा में प्रशासनिक कवायद भी तेज हो गयी है. पाकुड़ में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने, यातायात नियमों का अनुपालन कराने के बाद अब लोगों को सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है.
प्रशासन की शुरू की गयी कवायद से सड़क जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी और ट्रैफिक इंतजाम और नियमों को धत्ता बताने वाले वाहन मालिकों को इसका परिणाम भी भुगतना पड़ेगा. जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में लोगों को परिवहन नियमों के अनुसार वाहनों का परिचालन करने की आदत डालने के साथ-साथ वैसे वाहन मालिक जो अपनी दो पहिया, चार पहिया वाहनों को सड़क के किनारे जहां तहां खड़ा कर देते हैं, उनसे निपटने की पूरी योजना पर काम करना शुरू कर दिया है.
इसी कड़ी में डीसी मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने टोही वाहन को परिवहन एवं सड़क सुरक्षा कोषांग को हैंडओवर किया. पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों की जान बचाने के लिए सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कई ऐसे उपकरण भी मुहैया कराये गएं हैं जो लोगों की जिंदगी बचाने में अहम भूमिका निभाएंगे.
प्रशासन की इस पहल से जाम की समस्या खत्म होने के साथ-साथ लोगों में सुरक्षित यात्रा और सुरक्षित भविष्य की आदत को भी बल मिलेगा. सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने एवं जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर अपनाये जाने वाले उपायों एवं कदमों की जानकारी देते हुए डीसी मनीष कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन सुरक्षित यात्रा के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ साथ उनके बीच हेलमेट का भी वितरण कर रहा है.
डीसी ने कहा कि हम लोगों को सहयोग करने के साथ-साथ उनकी पुरानी आदतों को खत्म करने के लिए ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से अनुपालन भी सुनिश्चित करा रहे हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार का कहना है कि लोग जुर्माने से बचने के लिए हेलमेट का उपयोग करते हैं, जबकि जुर्माना नहीं बल्कि जीवन बचाने के लिए लोगों को हेलमेट के उपयोग की आदत डालनी होगी.
एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि परिवहन और सड़क सुरक्षा कोषांग को ब्रेथ एनालाइजर, व्हील लॉक, बॉडी कैमरा, फ्लॉरोसेंट जैकेट, स्टीकर आदि कई उपकरण पुलिस प्रशासन द्वारा मुहैया कराये गये हैं, जिसका उपयोग यातायात नियमों का अनुपालन कराने में किया जाएगा ताकि सड़क दुर्घटनाएं कम हों और लोग सुरक्षित यात्रा करते हुए सुखमय जिंदगी जी सकें.
ये भी पढ़ें: