ETV Bharat / state

बांग्लादेश में तख्तापलट: अपने रिश्तेदार को लेकर टेंशन में दिल्ली के लोग - Bangladesh Violence - BANGLADESH VIOLENCE

बांग्लादेश के मौजूदा हालात को लेकर दिल्ली में रह रहे लोगों ने अपने रिश्तेदारों के लिए चिंतित है. गांधी नगर में कपड़े का कारोबार करने वाले ने बताया कि वहां के हालाता अभी ठीक नहीं हैं, लोगों मे दहशत है.

delhi news
बांग्लादेश में हिंसा (File Photo)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 6, 2024, 8:36 PM IST

Updated : Aug 6, 2024, 8:43 PM IST

नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद देश का हालात नियंत्रण में नहीं है. बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों का हिंसा लगातार जारी है. बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर एक तरफ जहां बांग्लादेश में रहने वाले लोग दहशत में है, तो वही दूसरी तरफ भारत में रहने वाले उनके परिवार भी चिंतित है.

ETV Bharat की टीम ने गांधी नगर में कपड़ा का कारोबार करने वाले महमूद आलम ने बताया कि वह लोग मूल रूप से सिलीगुड़ी के राय गंज के रहने वाले हैं. उनकी बुआ सहित कई रिश्तेदार बांग्लादेश में रहते हैं. उन्होंने जब टीवी पर बांग्लादेश के हालात को लेकर खबर देखी तो बुआ से संपर्क किया. उनकी बुआ बांग्लादेश के ठाकुरगांव इलाके में रहती है. उन्होंने बताया कि बांग्लादेश के हालात ठीक नहीं है. जगह-जगह हिंसा हो रही है. हालांकि वह लोग अभी सुरक्षित है, लेकिन उनमें डर का माहौल है. खाने पीने के सामान सही तरीके से नहीं मिल रही है. जो सामान उपलब्ध है वह भी काफी महंगा हो गया है.

महमूद आलम ने बताया कि उनके कुछ रिश्तेदार दिनाजपुर में भी रहते हैं. वहां का भी हाल अच्छा नहीं है और वे लोग लोग दहशत में जी रहे हैं कि पता नहीं कब क्या हो जाए. बता दें की सोमवार को बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया था. प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के संसद से लेकर पीएम आवास तक पर कब्जा कर लिया. हालात ये हो गई की बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़कर भागना पड़ा. फिलहाल को भारत के हिंडन एयरबेस पर है. भारत भी बांग्लादेश के माहौल पर लगातार नजर बनाकर रखे हुए हैं.

वहीं, जमात-ए-इस्लामी हिंद के अध्यक्ष सैयद सदातुल्लाह हुसैनी ने बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों से देश में शांति और स्थिरता बहाल करने की अपील की है. सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने कहा कि जमात-ए-इस्लामी हिंद बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति और क्षेत्र पर इसके दूरगामी परिणामों पर गहरी चिंता व्यक्त करती है. बांग्लादेश में वर्तमान अशांति शेख हसीना सरकार की तानाशाही और शासन के प्रति कठोर दृष्टिकोण का परिणाम है.

ये भी पढ़ें: जमात-ए-इस्लामी हिंद ने बांग्लादेशी में शांति बहाल और हिंसा समाप्त करने की अपील की

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश को पाकिस्तान जैसा नहीं बनना चाहिए: तस्लीमा नसरीन

नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद देश का हालात नियंत्रण में नहीं है. बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों का हिंसा लगातार जारी है. बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर एक तरफ जहां बांग्लादेश में रहने वाले लोग दहशत में है, तो वही दूसरी तरफ भारत में रहने वाले उनके परिवार भी चिंतित है.

ETV Bharat की टीम ने गांधी नगर में कपड़ा का कारोबार करने वाले महमूद आलम ने बताया कि वह लोग मूल रूप से सिलीगुड़ी के राय गंज के रहने वाले हैं. उनकी बुआ सहित कई रिश्तेदार बांग्लादेश में रहते हैं. उन्होंने जब टीवी पर बांग्लादेश के हालात को लेकर खबर देखी तो बुआ से संपर्क किया. उनकी बुआ बांग्लादेश के ठाकुरगांव इलाके में रहती है. उन्होंने बताया कि बांग्लादेश के हालात ठीक नहीं है. जगह-जगह हिंसा हो रही है. हालांकि वह लोग अभी सुरक्षित है, लेकिन उनमें डर का माहौल है. खाने पीने के सामान सही तरीके से नहीं मिल रही है. जो सामान उपलब्ध है वह भी काफी महंगा हो गया है.

महमूद आलम ने बताया कि उनके कुछ रिश्तेदार दिनाजपुर में भी रहते हैं. वहां का भी हाल अच्छा नहीं है और वे लोग लोग दहशत में जी रहे हैं कि पता नहीं कब क्या हो जाए. बता दें की सोमवार को बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया था. प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के संसद से लेकर पीएम आवास तक पर कब्जा कर लिया. हालात ये हो गई की बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़कर भागना पड़ा. फिलहाल को भारत के हिंडन एयरबेस पर है. भारत भी बांग्लादेश के माहौल पर लगातार नजर बनाकर रखे हुए हैं.

वहीं, जमात-ए-इस्लामी हिंद के अध्यक्ष सैयद सदातुल्लाह हुसैनी ने बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों से देश में शांति और स्थिरता बहाल करने की अपील की है. सैयद सआदतुल्लाह हुसैनी ने कहा कि जमात-ए-इस्लामी हिंद बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति और क्षेत्र पर इसके दूरगामी परिणामों पर गहरी चिंता व्यक्त करती है. बांग्लादेश में वर्तमान अशांति शेख हसीना सरकार की तानाशाही और शासन के प्रति कठोर दृष्टिकोण का परिणाम है.

ये भी पढ़ें: जमात-ए-इस्लामी हिंद ने बांग्लादेशी में शांति बहाल और हिंसा समाप्त करने की अपील की

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश को पाकिस्तान जैसा नहीं बनना चाहिए: तस्लीमा नसरीन

Last Updated : Aug 6, 2024, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.