ETV Bharat / state

किली पॉल के फैंस ने साय सरकार से की राशन कार्ड बनवाने की अपील, वजह जान आप हो जाएंगे हैरान

Kili Paul ration card: किली पॉल का छत्तीसगढ़ी गीतों पर रील्स देख उनके फैंस ने साय सरकार से उनके राशन कार्ड बनवाने की अपील की है. साथ ही लोगों ने किली पॉल को छत्तीसगढ़ में नौकरी देने की मांग की है.

Kili Paul ration card
किली पॉल राशन कार्ड
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 4, 2024, 4:04 PM IST

रायपुर: तंजानिया के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर किली पॉल के छत्तीसगढ़िया प्रेम को देख उनके फैंस ने साय सरकार से खास अपील की है. दरअसल, किली पॉल के फैंस ने सीएम साय से उनका राशन कार्ड बनवाने की डिमांड की है. साथ ही उनको निगम में नौकरी दिए जाने की बात भी कही है. इन दिनों कई छत्तीसगढ़ी गीतों पर किली पॉल के कई रील्स वायरल हो रहे हैं. किली पॉल का छत्तीसगढ़िया प्यार देख लोगों ने उनके राशन कार्ड बनवाने के लिए साय सरकार से अपील कर कई बातें लिखी हैं.

Kylie Paul's fans
किली पॉल के फैंस की अपील

किली पॉल के फैंस ने साय सरकार से की खास अपील: दरअसल, किली पॉल के फैंस ये सब उनके छत्तीसगढ़िया गानों पर रील्स बनाने के कारण कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैंस ऐसे-ऐसे कमेंट कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर किली के एक फैन ने लिखा है कि, " ऐला छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड दिए जाए. ऐखर निगम म नौकरी लगाए जाए. बेचारा खेत खार म घुमत रिथे." इसके साथ ही एक अन्य फैन ने लिखा कि, "ऐखर महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरवाए जाए."

नीतिन दुबे के गानों पर किली पॉल ने बनाए रील्स: हाल ही में किली पॉल ने छत्तीसगढ़ी सिंगर नितिन दुबे का गाया गीत "चंदा रे" पर रील्स बनाया है. इस गीत का फेमस लाइन, "जब तोरे संग बांघे मया के बंधना" पर पॉल का रील लोगों को बेहद भा रहा है. खासकर छत्तीसगढ़िया लोग इस रील्स को काफी पसंद भी कर रहे हैं. साथ ही इस पर अलग-अलग तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.

जानिए कौन हैं किली पॉल: दरअसल, किली पॉल तंजानिया के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. ये खासकर इंडियन गानों पर रील्स बनाते हैं. इन दिनों छत्तीसगढ़ी गीतों पर बनाए इनके रील्स काफी वायरल हो रहे हैं. किली के फैन इसलिए किली पॉल पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.

Kili Paul Bhojpuri Video: मोरे सैयां हो सुतला तनी...खेसारी लाल के गाने पर थिरके किली पॉल, मदमस्त फैन्स बोले- आग लगा दी भाई
छत्तीसगढ़ी अंदाज में दिखे किली पॉल, बस्तरिया गाने पर रील्स तैयार कर बटोरी सुर्खियां
WATCH: 'मैं निकला गड्डी लेके' पर किली पॉल ने बहन संग किया जोरदार डांस, सनी देओल ने वीडियो शेयर कर लुटाया खूब प्यार

रायपुर: तंजानिया के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर किली पॉल के छत्तीसगढ़िया प्रेम को देख उनके फैंस ने साय सरकार से खास अपील की है. दरअसल, किली पॉल के फैंस ने सीएम साय से उनका राशन कार्ड बनवाने की डिमांड की है. साथ ही उनको निगम में नौकरी दिए जाने की बात भी कही है. इन दिनों कई छत्तीसगढ़ी गीतों पर किली पॉल के कई रील्स वायरल हो रहे हैं. किली पॉल का छत्तीसगढ़िया प्यार देख लोगों ने उनके राशन कार्ड बनवाने के लिए साय सरकार से अपील कर कई बातें लिखी हैं.

Kylie Paul's fans
किली पॉल के फैंस की अपील

किली पॉल के फैंस ने साय सरकार से की खास अपील: दरअसल, किली पॉल के फैंस ये सब उनके छत्तीसगढ़िया गानों पर रील्स बनाने के कारण कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैंस ऐसे-ऐसे कमेंट कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर किली के एक फैन ने लिखा है कि, " ऐला छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड दिए जाए. ऐखर निगम म नौकरी लगाए जाए. बेचारा खेत खार म घुमत रिथे." इसके साथ ही एक अन्य फैन ने लिखा कि, "ऐखर महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरवाए जाए."

नीतिन दुबे के गानों पर किली पॉल ने बनाए रील्स: हाल ही में किली पॉल ने छत्तीसगढ़ी सिंगर नितिन दुबे का गाया गीत "चंदा रे" पर रील्स बनाया है. इस गीत का फेमस लाइन, "जब तोरे संग बांघे मया के बंधना" पर पॉल का रील लोगों को बेहद भा रहा है. खासकर छत्तीसगढ़िया लोग इस रील्स को काफी पसंद भी कर रहे हैं. साथ ही इस पर अलग-अलग तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.

जानिए कौन हैं किली पॉल: दरअसल, किली पॉल तंजानिया के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. ये खासकर इंडियन गानों पर रील्स बनाते हैं. इन दिनों छत्तीसगढ़ी गीतों पर बनाए इनके रील्स काफी वायरल हो रहे हैं. किली के फैन इसलिए किली पॉल पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.

Kili Paul Bhojpuri Video: मोरे सैयां हो सुतला तनी...खेसारी लाल के गाने पर थिरके किली पॉल, मदमस्त फैन्स बोले- आग लगा दी भाई
छत्तीसगढ़ी अंदाज में दिखे किली पॉल, बस्तरिया गाने पर रील्स तैयार कर बटोरी सुर्खियां
WATCH: 'मैं निकला गड्डी लेके' पर किली पॉल ने बहन संग किया जोरदार डांस, सनी देओल ने वीडियो शेयर कर लुटाया खूब प्यार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.