ETV Bharat / state

रामगढ़ में लूट के दौरान बुजुर्ग महिला की हत्या से दहशत में लोग, मोहल्ले में पसरा सन्नाटा, अपराधियों की तलाश के लिए एसआईटी का गठन - Murder in Ramgarh - MURDER IN RAMGARH

Murder during robbery in Ramgarh. रामगढ़ में लूट के बाद महिला की हत्या की वारदात के बाद पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा है. पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है. संदिग्धों की तलाश की जा रही है.

Murder during robbery in Ramgarh
वारदात के बाद मोहल्ले की तस्वीर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 1, 2024, 1:04 PM IST

रामगढ़: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के विद्यानगर मोहल्ले में गुरुवार को लूट के बाद सुशीला देवी नामक बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद पूरे मोहल्ले में भय का माहौल है. पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जिसके बाद पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

वारदात की जानकारी देते संवाददाता राजेश कुमार (ईटीवी भारत)

दरअसल, गुरुवार को लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरों ने बुजुर्ग महिला की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद लुटेरों ने घर के एक कमरे में आग भी लगा दी और फरार हो गए. जिस रास्ते से वे घटना को अंजाम देकर भागे, उस घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चारों संदिग्ध हत्यारों की तस्वीर कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो में मोहल्ले के लोगों द्वारा पुलिस को बताए गए हुलिए से चारों (युवक और युवती) का हुलिया मेल खा रहा है.

सीसीटीवी कैमरे से पता चलता है कि संदिग्ध लुटेरे करीब नौ बजे अलग-अलग रास्तों से सुशीला निवास पहुंचे और फिर करीब 9:40 बजे एक-एक कर, जल्दबाजी में, एक के बाद एक सुनसान गली से होते हुए खेत की ओर जाने लगे. इनमें तीन युवक और एक युवती दिख रहे हैं. उनके पास बैग और पर्स भी मौजूद था.

अशर्फी प्रसाद की बेटी अलका पाल ने रामगढ़ थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. आवेदन में अलका ने लिखा है कि उसके पिता अशर्फी प्रसाद 29 मई को अपनी दो नतनी को छोड़ने पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर गए थे. उनके पिता को उनके दामाद कमल कुमार पाल ने बरकाकाना स्टेशन पर छोड़ा था. इसके बाद अलका भी 30 मई की सुबह साढ़े सात बजे मेदांता अस्पताल में ड्यूटी के लिए निकल गईं. अलका मेदांता अस्पताल में बायोमेडिकल इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं.

उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे तक उनकी अपनी मां सुशीला देवी से बात हुई और मां ने उन्हें बताया कि दाई घर की सफाई कर रही है. इसके बाद 10:10 बजे मोहल्ले के लोगों ने बताया कि उनके घर की छत से धुआं निकल रहा है. घर में आग लगी हुई है और दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं दे रहा है.

अलका जब अपने घर पहुंचीं तो उन्होंने देखा कि पुलिस और आम लोग वहां जमा हैं. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड भी वहां मौजूद है. जब वह अपने घर गईं तो उनकी मां का शव खून से लथपथ किचन में पड़ा था. आसपास के लोगों ने उन्हें बताया कि 20-30 साल की उम्र के चार अपराधी उनके घर में घुसे थे, जिसमें तीन लड़के और एक लड़की शामिल हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम ने पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टर ने मृतक महिला की पीठ, सीने, कंधे, उंगली और हाथ पर कटी हुई नस पाया.

"सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है. एसआईटी का गठन किया गया है. टीम अलग-अलग जगहों पर संदिग्धों की तलाश कर रही है. घर में काम करने वाली दाई के बेटे को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है". - अजय साहू, रामगढ़ थाना प्रभारी

यह भी पढ़ें: पैर छूकर महिला के घर में घुसे चार लोग, फिर आधे घंटे तक चला हैवानियत का खेल! - Murder in Ramgarh

यह भी पढ़ें: रामगढ़ में चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच चोर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: रामगढ़ में व्यक्ति पर अपनी बहू के साथ दुष्कर्म का लगा आरोप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - Rape in Ramgarh

रामगढ़: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के विद्यानगर मोहल्ले में गुरुवार को लूट के बाद सुशीला देवी नामक बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद पूरे मोहल्ले में भय का माहौल है. पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जिसके बाद पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

वारदात की जानकारी देते संवाददाता राजेश कुमार (ईटीवी भारत)

दरअसल, गुरुवार को लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरों ने बुजुर्ग महिला की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद लुटेरों ने घर के एक कमरे में आग भी लगा दी और फरार हो गए. जिस रास्ते से वे घटना को अंजाम देकर भागे, उस घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चारों संदिग्ध हत्यारों की तस्वीर कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो में मोहल्ले के लोगों द्वारा पुलिस को बताए गए हुलिए से चारों (युवक और युवती) का हुलिया मेल खा रहा है.

सीसीटीवी कैमरे से पता चलता है कि संदिग्ध लुटेरे करीब नौ बजे अलग-अलग रास्तों से सुशीला निवास पहुंचे और फिर करीब 9:40 बजे एक-एक कर, जल्दबाजी में, एक के बाद एक सुनसान गली से होते हुए खेत की ओर जाने लगे. इनमें तीन युवक और एक युवती दिख रहे हैं. उनके पास बैग और पर्स भी मौजूद था.

अशर्फी प्रसाद की बेटी अलका पाल ने रामगढ़ थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. आवेदन में अलका ने लिखा है कि उसके पिता अशर्फी प्रसाद 29 मई को अपनी दो नतनी को छोड़ने पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर गए थे. उनके पिता को उनके दामाद कमल कुमार पाल ने बरकाकाना स्टेशन पर छोड़ा था. इसके बाद अलका भी 30 मई की सुबह साढ़े सात बजे मेदांता अस्पताल में ड्यूटी के लिए निकल गईं. अलका मेदांता अस्पताल में बायोमेडिकल इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं.

उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे तक उनकी अपनी मां सुशीला देवी से बात हुई और मां ने उन्हें बताया कि दाई घर की सफाई कर रही है. इसके बाद 10:10 बजे मोहल्ले के लोगों ने बताया कि उनके घर की छत से धुआं निकल रहा है. घर में आग लगी हुई है और दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं दे रहा है.

अलका जब अपने घर पहुंचीं तो उन्होंने देखा कि पुलिस और आम लोग वहां जमा हैं. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड भी वहां मौजूद है. जब वह अपने घर गईं तो उनकी मां का शव खून से लथपथ किचन में पड़ा था. आसपास के लोगों ने उन्हें बताया कि 20-30 साल की उम्र के चार अपराधी उनके घर में घुसे थे, जिसमें तीन लड़के और एक लड़की शामिल हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम ने पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टर ने मृतक महिला की पीठ, सीने, कंधे, उंगली और हाथ पर कटी हुई नस पाया.

"सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है. एसआईटी का गठन किया गया है. टीम अलग-अलग जगहों पर संदिग्धों की तलाश कर रही है. घर में काम करने वाली दाई के बेटे को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है". - अजय साहू, रामगढ़ थाना प्रभारी

यह भी पढ़ें: पैर छूकर महिला के घर में घुसे चार लोग, फिर आधे घंटे तक चला हैवानियत का खेल! - Murder in Ramgarh

यह भी पढ़ें: रामगढ़ में चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच चोर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: रामगढ़ में व्यक्ति पर अपनी बहू के साथ दुष्कर्म का लगा आरोप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - Rape in Ramgarh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.