देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई क्षेत्रों में हुई हल्की बारिश उत्तराखंड के लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है. हालांकि, सुबह से ही मौसम बदला हुआ था. हल्की बारिश की उम्मीद लगाई जा रही थी. लेकिन दिन तक कई जगहों पर प्रदेश में अच्छी खासी बारिश देखने को मिली है. देहरादून में भी कई जगह पर इसी तरह बारिश का सिलसिला शुरू हुआ. हालांकि, बारिश बेहद कम और रुक-रुक कर हुई. बारिश से तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की गई.
उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में तापमान काफी ज्यादा रिकॉर्ड किया जा रहा है. कई जगहों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर चुका था. खास तौर पर मैदानी जिलों में गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा रखे हैं. ऐसे में अब हल्की बारिश से भी लोग राहत महसूस कर रहे हैं. मौसम विभाग ने पहले ही हल्की बूंदाबांदी की उम्मीद जताई थी. लेकिन प्रदेश के कई जगहों पर अच्छी बारिश भी देखने को मिली है. जिस कारण तापमान में भी असर हुआ है.
मौसम विभाग की माने तो फिलहाल आने वाले कुछ दिनों में हल्की बूंदाबांदी ही देखने को मिलेगी. हालांकि, तापमान पर इसका किसी तरह से असर नहीं होने की बात कही गई है. उधर मौसम विभाग 26 मई के बाद मौसम में कुछ बदलाव होने की उम्मीद लगा रहा है. मौसम विभाग की माने तो उसके बाद बारिश का सिलसिला कुछ समय के लिए शुरू हो सकता है. जिस कारण लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. हालांकि, प्रदेश में बारिश की यह स्थिति काफी कम समय के लिए रहेगी.
चारधाम यात्रा पर आने वाले लोगों को भी विशेष तौर पर मौसम विभाग ने सलाह दी है. मौसम विभाग की माने तो चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों को विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है. इस दौरान यात्रियों को ऊंचे स्थानों पर कम तापमान के लिए भी तैयार होकर आना चाहिए. मौसम विभाग की माने तो चारधाम रूट पर भी बारिश होने के कारण लोगों को कुछ दिक्कतें हो सकती हैं. लिहाजा, यात्रियों को बारिश के लिहाज से भी रेनकोट या अपनी दूसरी व्यवस्थाओं को करके आना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः मैदानी इलाकों में अभी गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, 24 से फिर बढ़ेगा तापमान, पहाड़ों में हल्की बारिश के आसार