बलौदा बाजार: कोबरा सांप सबसे खतरनाक सांपों में से एक है. अगर इंसान को कोबरा सांप काट ले तो चंद मिनटों में उसी मौत हो सकती है. बलौदा बाजार के लवन नगर पंचायत में ग्रामीण के घर में कोबरा सांप छिपा बैठा था. घर वालों की जैसे ही नजर नाग सांप पर पड़ी घर में अफरा तफरी मच गई. घर वाले जबतक नाग सांप को भगाने या उसे रेसक्यू करने का सोचते तबतक भारी भीड़ जमा हो गई. भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने सांप को दूध पीने के लिए दे दिया. गांव के कुछ लोगों ने सांप के सामने नारियल और फूल रख दिए. गांव की कुछ महिलाओं ने पूजा पाठ शुरु कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि नाग सांप का दर्शन शुभ है.
सांप को दूध पिलाने की जबरन की कोशिश: सांप निकलने की खबर नगर पंचायत अध्यक्ष मीना बार्वे को भी लगी. नगर पंचायत अध्यक्ष होने के नाते उन्हे लोगों को समझाना चाहिए था. लोगों को अंधविश्वास से दूर करने के बजाए वो खुद सांप के दर्शन करने में जुट गईं. नगर पंचायत अध्यक्ष को सांप के सामने नमस्कार करते देख लोगों की और भीड़ जमा हो गई. गनीमत ये रही कि सांप ने किसी को काटा नहीं. ग्रामीण मोबाइल से वीडियो बनाते रहे. किसी ने भी इस बात की जहमत नहीं उठाई की सांप निकलने की जानकारी वन विभाग को दे दी जाए.
क्या कहता है जीव विज्ञान: धरती पर पाए जाने वाले जितने भी सांप हैं वो मांसाहारी जीव है. सांप दूध नहीं पीते हैं. सांपों को रखने वाले और उसका खेल दिखाने वाले संपेरे जरूर ये दावा करते हैं कि सांप दूध पीते हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. सांपों के लिए दूध जहर के समान होता है. अगर सांप को जबरन दूध पिला दिया जाए तो उसकी मौत भी हो सकती है.