देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह दिनदहाड़े डीआईटी कॉलेज के पास एक युवक के साथ हरियाणा के चार लोगों ने मारपीट की है. साथ ही जबरन गाड़ी में बैठाकर कथित रूप से उसका अपहरण किया है. बहरहाल राजपुर पुलिस ने चारों लोगों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालंकि थाना राजपुर पुलिस इस मामले की पूरी जांच करने के बाद शनिवार को प्रेसवार्ता करेगी.
पीड़ित और हरियाणा के चारों लोग आपस में रिश्तेदार: मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित और हरियाणा के चारों लोग आपस में रिश्तेदार हैं. साल 2018 में पीड़ित ने हरियाणा निवासी एक व्यक्ति को यूएस भेजा था और किसी मामले में 20 हजार डालर खर्च हुए थे. बाद में पीड़ित के पास 20 हजार डॉलर वापस आ गए, लेकिन पीड़ित ने हरियाणा निवासी को अब तक पैसे वापस नहीं किए.
देहरादून के युवक का कथित रूप से अपहरण: वहीं, आज जब हरियाणा निवासी व्यक्ति अपने रुपए लेने के लिए आए तो पीड़ित ने उनके ऊपर पिस्टल तान दी. जिसके बाद पीड़ित और हरियाणा से आए चारों लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गई. चारों लोगों ने पीड़ित को मारते हुए गाड़ी में बैठाकर कथित रूप से उसे किडनैप कर लिया.
शनिवार को प्रेसवार्ता करेगी पुलिस: थाना राजपुर प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया कि चारों आरोपियों को यूक्लिपटिस के पास से हिरासत में लिया जा चुका है और पुलिस द्वारा चारों लोगों से पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-