नई दिल्ली: हर साल दुनियाभर में 25 दिसंबर को क्रिसमस डे मनाया जाता है. भारत में बड़ी संख्या में लोग इसे मनाते हैं. ऐसा माना जाता है कि इसी दिन से नए साल का जश्न भी शुरू हो जाता है. क्रिसमस डे के पहले लोग घर, ऑफिस, कैफे, दुकान, शोरूम, मॉल आदि की सजावट के लिए जमकर शॉपिंग करते हैं. इसी के मद्देनजर दिल्ली के सदर बाजार में भी क्रिसमस के डेकोरेटिव आइटम्स बिकने लगे हैं.
बाजार में 1965 से डेकोरेटिव आइटम की सेल करने वाले रायदीप सिंह ने बताया कि इस दुकान की नींव उनके पिता सतपाल सिंह मंगा ने रखी थी. अब उनके साथ वह भी शॉप पर रहते हैं. बीते 10 वर्षों के अंदर दिल्ली वालों में क्रिसमस सेलिब्रेशन का क्रेज बढ़ा है. आज हर धर्म, जाति और समुदाय के लोग धूमधाम से क्रिसमस सेलिब्रेट करते हैं. इसका क्रेज बच्चों में सबसे ज्यादा है.
इन चीजों की मांग: रायदीप ने बताया कि क्रिसमस की तैयारियां वह 6 महीने पहले शुरू कर देते हैं. चीन से स्टॉक आने में समय लगता है. दिवाली के बाद करीब डेढ़ महीने तक क्रिसमस के डेकोरेटिव आइटम सेल होते हैं. इसमें सेंटाक्लॉज, रेंडियर, स्नोमैन, स्टार, लाइट, बॉल, सॉक्स आदि की काफी मांग रहती है. इनकी सेल में खास बात यह है कि ज्यादातर ग्राहक अच्छी क्वालिटी के ही प्रोडक्ट डिमांड करते हैं, जिनका रेट हाई होता है. लेकिन, ग्राहक क्वॉलिटी से कॉम्प्रोमाइज नहीं करते हैं.
कीमत 50 रुपये से शुरू: बजार में सेंटाक्लॉज की कीमत 400 से लेकर 15,000 रुपए तक है. वहीं स्नोमैन भी कई तरह के साइज और वैराइटीज में हैं, जिनकी कीमत 700 रुपए से शुरू होती है जो क्वालिटी के आधार पर बढ़ जाती है. इस बार बाजार में कई नए प्रोडक्ट्स भी आए हैं. इसमें यूरोपियन क्रिसमस ट्री कई आकर्षक रंगों में मौजूद हैं. इनकी 10,000 रुपए तक जाती है. वहीं बच्चों के लिए छोटे ट्री की कीमत 50 रुपए से शुरू होती है.
पहले से खरीददारी करने के फायदे: क्रिसमस के डेकोरेटिव आइटम्स खरीदने आईं सिमरन ने बताया कि दिल्ली के मॉडल टाउन में उनका कैफे है. उसी की सजावट के लिए वह सामान लेने आई हैं. वह हर साल नई थीम और कलर के साथ कैफे को सजाती हैं, इसलिए वह इतनी जल्दी शॉपिंग करने आई हैं. उनके अलावा ग्राहक अंकुश बंसल ने बताया कि वह ईस्ट दिल्ली में रेस्टोरेंट चलाते हैं, जिसकी सजावट के लिए वह क्रिसमस के डेकोरेटिव आइटम लेने आए हैं. उन्होंने कहा कि पहले शॉपिंग करने से वेराइटी अच्छी मिलती है और रेट भी ठीक मिल जाते हैं.
यह भी पढ़ें- Coca-Cola ने क्रिसमस के लिए बनाया AI-विज्ञापन, लोगों ने की आलोचना