ETV Bharat / state

एक साथ तीन मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग से की रेस्क्यू करने की मांग - Roorkee latest news

Roorkee teliwala Village रुड़की से सटे तेली वाला गांव के तालाब में एक साथ तीन मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीण खौफजदा है. जिसके बाद ग्रामीण बच्चों को बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं, साथ ही ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द मगरमच्छों को रेस्क्यू करने की मांग की है. तालाब में पूर्व में भी मगरमच्छ दिखाई दिए थे, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 11, 2024, 11:13 AM IST

Updated : Feb 11, 2024, 1:17 PM IST

मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की से सटे तेली वाला गांव के तालाब में एक साथ तीन मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. जिससे ग्रामीण अपने बच्चों को घरों से बाहर भी निकलने नहीं दे रहे हैं. दरअसल करीब डेढ़ वर्ष पूर्व भी बरसात के मौसम में इसी तालाब में तीन मगरमच्छ दिखाई दिए थे. जिसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू कर एक मगरमच्छ को पकड़ लिया गया था और दूर नदी में छोड़ दिया गया था. ग्रामीणों की मानें तो अब फिर से तीन मगरमच्छों ने इस तालाब में डेरा डाले हुए हैं, जिससे ग्रामीण खौफजदा हैं. हालांकि ग्रामीणों ने तालाब में मगरमच्छ होने की जानकारी वन विभाग को दे दी है.

बता दें की रुड़की स्थित पाडली गुर्जर नगर पंचायत के तेली वाला गांव में एक तालाब है, इस तालाब में पूरे गांव का पानी आकर गिरता है. ग्रामीणों की मानें तो इस तालाब में उन्हें एक साथ तीन मगरमच्छ दिखाई दिए हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीण अपने बच्चों को घरों से बाहर भी निकलने नहीं दे रहे हैं. वहीं करीब डेड वर्ष पूर्व भी बरसात के मौसम में यहां पर भारी संख्या में जल भराव की समस्या हो गई थी और उस समय भी इस तालाब में तीन मगरमच्छ ग्रामीणों को दिखाई दिए थे. इसके बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छों का रेस्क्यू कर एक मगरमच्छ को पकड़ लिया था और दूर नदी में छोड़ दिया गया था.
पढ़ें-Watch: गौहरी रेंज में गंगा किनारे दिखा विशालकाय मगरमच्छ, वीडियो वायरल

वहीं अब डेड वर्ष बाद इसी तालाब में तीन मगरमच्छ ग्रामीणों को दिखाई दिए हैं. जिन में एक बड़ा मगरमच्छ है और दो उसके बच्चे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को तालाब में मगरमच्छ होने की जानकारी दे दी है, ग्रामीणों के मुताबिक वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तालाब में घास ज्यादा है. जिससे मगरमच्छों का रेस्क्यू नहीं किया जा सकता. वन विभाग के अधिकारियों ने नगर पंचायत के अधिकारियों को अवगत कराया है कि तालाब से घास की सफाई कराई जाए, इसके बाद मगरमच्छों का रेस्क्यू किया जा सकेगा.

मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की से सटे तेली वाला गांव के तालाब में एक साथ तीन मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. जिससे ग्रामीण अपने बच्चों को घरों से बाहर भी निकलने नहीं दे रहे हैं. दरअसल करीब डेढ़ वर्ष पूर्व भी बरसात के मौसम में इसी तालाब में तीन मगरमच्छ दिखाई दिए थे. जिसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू कर एक मगरमच्छ को पकड़ लिया गया था और दूर नदी में छोड़ दिया गया था. ग्रामीणों की मानें तो अब फिर से तीन मगरमच्छों ने इस तालाब में डेरा डाले हुए हैं, जिससे ग्रामीण खौफजदा हैं. हालांकि ग्रामीणों ने तालाब में मगरमच्छ होने की जानकारी वन विभाग को दे दी है.

बता दें की रुड़की स्थित पाडली गुर्जर नगर पंचायत के तेली वाला गांव में एक तालाब है, इस तालाब में पूरे गांव का पानी आकर गिरता है. ग्रामीणों की मानें तो इस तालाब में उन्हें एक साथ तीन मगरमच्छ दिखाई दिए हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीण अपने बच्चों को घरों से बाहर भी निकलने नहीं दे रहे हैं. वहीं करीब डेड वर्ष पूर्व भी बरसात के मौसम में यहां पर भारी संख्या में जल भराव की समस्या हो गई थी और उस समय भी इस तालाब में तीन मगरमच्छ ग्रामीणों को दिखाई दिए थे. इसके बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छों का रेस्क्यू कर एक मगरमच्छ को पकड़ लिया था और दूर नदी में छोड़ दिया गया था.
पढ़ें-Watch: गौहरी रेंज में गंगा किनारे दिखा विशालकाय मगरमच्छ, वीडियो वायरल

वहीं अब डेड वर्ष बाद इसी तालाब में तीन मगरमच्छ ग्रामीणों को दिखाई दिए हैं. जिन में एक बड़ा मगरमच्छ है और दो उसके बच्चे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को तालाब में मगरमच्छ होने की जानकारी दे दी है, ग्रामीणों के मुताबिक वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तालाब में घास ज्यादा है. जिससे मगरमच्छों का रेस्क्यू नहीं किया जा सकता. वन विभाग के अधिकारियों ने नगर पंचायत के अधिकारियों को अवगत कराया है कि तालाब से घास की सफाई कराई जाए, इसके बाद मगरमच्छों का रेस्क्यू किया जा सकेगा.

Last Updated : Feb 11, 2024, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.