ETV Bharat / state

'सिया निकले अवधवा की ओर, होलिया खेले रामलला', होली के मौके पर फगुआ गीतों ने बांधा समां - Fagua Song On Holi

Holi 2024: होली का त्योहार और फगुआ गीतों का एक खास रिश्ता है. आज भी लोग फगुआ गीतों के बिना होली को अधूरा मानते हैं. पटना में भी लोगों ने पारंपरिक फगुआ गीत गाकर होली का आनंद लिया. यहां देकें वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 27, 2024, 7:48 AM IST

पटना में होली के मौके पर फगुआ गीत

पटना: होली का जिक्र हो और फगुआ की बात ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. बिहार में फगुआ के बिना होली अधूरी है. पूरे बिहार में होली उत्सव की धूम है गांव से लेकर शहरों तक इसे धूमधाम से मनाया गया. राजधानी पटना में होली के मौके पर फगुआ गीत गाया गया. पारंपरिक फगुआ के बिना होली उत्सव काफी फीका लगता है. परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए हर से होली के मौके पर फगुआ गीत का आयोजन किया जाता है पारंपरिक झाल और ढोलक की धुन पर फगुआ गीत गाना और सुनना दोनों ही आनंददायक है.

गांव से शहर तक पहुंचा फगुआ: बिहार में बसंत पंचमी के बाद से ही फगुआ गीत गाए जाने लगते हैं और सिलसिला होली तक बरकरार रहता है. फगुआ गीत के चाहने वाले तो कई हैं लेकिन गाने वालों की संख्या कम होती जा रही है. राजधानी पटना में फगुआ गीत गाने वालों ने होली उत्सव में चार चांद लगा दिया. फगुआ गीत गांव से निकलकर शहर तक पहुंच चुका है और इसके कदरदान शहर में भी मौजूद हैं.

पटना में होली के मौके पर फगुआ गीत
पटना में होली के मौके पर फगुआ गीत

होली पर फगुआ गीत का आयोजन: बिहार और उत्तर प्रदेश में फगुआ गीत बड़े ही उत्साह के साथ गया जाता है. पूर्वांचल इलाके में फगुआ गीत का क्रेज आज भी है. होली के त्यौहार के दौरान अगर फगुआ गीत का आयोजन हो तो होली उत्सव में चार-चांद लग जाता है. राजधानी पटना में फगुआ गीत का आयोजन होली के मौको को पर किया जाता है और सभी उम्र के लोग आयोजन का हिस्सा बनते हैं.

पढ़ें-'बाबा हरिहरनाथ सोनपुर में होली खेले' : क्या होता है फगुआ? क्यों इसके बिना अधूरा है होली का त्योहार - Fagua Song On Holi

पटना में होली के मौके पर फगुआ गीत

पटना: होली का जिक्र हो और फगुआ की बात ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. बिहार में फगुआ के बिना होली अधूरी है. पूरे बिहार में होली उत्सव की धूम है गांव से लेकर शहरों तक इसे धूमधाम से मनाया गया. राजधानी पटना में होली के मौके पर फगुआ गीत गाया गया. पारंपरिक फगुआ के बिना होली उत्सव काफी फीका लगता है. परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए हर से होली के मौके पर फगुआ गीत का आयोजन किया जाता है पारंपरिक झाल और ढोलक की धुन पर फगुआ गीत गाना और सुनना दोनों ही आनंददायक है.

गांव से शहर तक पहुंचा फगुआ: बिहार में बसंत पंचमी के बाद से ही फगुआ गीत गाए जाने लगते हैं और सिलसिला होली तक बरकरार रहता है. फगुआ गीत के चाहने वाले तो कई हैं लेकिन गाने वालों की संख्या कम होती जा रही है. राजधानी पटना में फगुआ गीत गाने वालों ने होली उत्सव में चार चांद लगा दिया. फगुआ गीत गांव से निकलकर शहर तक पहुंच चुका है और इसके कदरदान शहर में भी मौजूद हैं.

पटना में होली के मौके पर फगुआ गीत
पटना में होली के मौके पर फगुआ गीत

होली पर फगुआ गीत का आयोजन: बिहार और उत्तर प्रदेश में फगुआ गीत बड़े ही उत्साह के साथ गया जाता है. पूर्वांचल इलाके में फगुआ गीत का क्रेज आज भी है. होली के त्यौहार के दौरान अगर फगुआ गीत का आयोजन हो तो होली उत्सव में चार-चांद लग जाता है. राजधानी पटना में फगुआ गीत का आयोजन होली के मौको को पर किया जाता है और सभी उम्र के लोग आयोजन का हिस्सा बनते हैं.

पढ़ें-'बाबा हरिहरनाथ सोनपुर में होली खेले' : क्या होता है फगुआ? क्यों इसके बिना अधूरा है होली का त्योहार - Fagua Song On Holi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.