देहरादूनः अयोध्या में भगवान राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हो गया है. 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट और 08 सेकंड पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की गयी. इस दौरान देशभर में जश्न मनाया गया. लोगों ने आतिशबाजी की और जगह-जगह भंडारे का आयोजन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को उत्सव के रूप में मनाया. राजधानी देहरादून के घंटाघर के साथ ही हर चौक चौराहे पर भी भंडारे का आयोजन किया गया. देहरादून में मुख्य कार्यक्रम टपकेश्वर मंदिर में आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसका लाइव प्रसारण देखा. इस दौरान उनकी पत्नी गीता धामी और उनके दोनों पुत्र भी शामिल हुए रहे.
टपकेश्वर मंदिर में सीएम धामी ने हवन पूजन के बाद आयोजित भंडारे में लोगों को प्रसाद वितरित किया. उधर देहरादूनवासी पिछले कुछ दिनों से श्रीराम की भक्ति में डूबे हुए हैं. 22 जनवरी की प्राण प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार कर रहे उत्तराखंड वासियों ने सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान देहरादून समेत प्रदेश भर में तमाम जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया. कहीं हनुमान चालीसा का पाठ तो कहीं सुंदरकांड का पाठ किया गया. इसके साथ ही देहरादून के चौराहों पर बाइक रैली भी निकाली गई.
ये भी पढ़ेंः सीएम धामी ने टपकेश्वर मंदिर से देखा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण, परिवार संग किया हवन-पूजन
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देहरादून के पलटन बाजार में डीजे पर बज रहे भगवान राम के भजनों पर लोग झूमते नजर आए. दिलाराम चौक पर लोगों ने पटाखे छोड़कर जश्न मनाया. भगवान राम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान देहरादून के तमाम चौक चौराहों पर इस समारोह का लाइव प्रसारण भी किया गया.