ETV Bharat / state

रेवाड़ी में पानी की कमी को लेकर लोगों ने लगाया जाम, 15 दिन में एक बार आता है पानी

रेवाड़ी के बावल रोड पर पानी की कमी को लेकर लोगों ने जाम लगा दिया. जिससे 1 घंटे तक यातायात बाधित रहा.

PEOPLE BLOCKED THE ROAD
पानी की कमी को लेकर जाम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 29, 2024, 4:26 PM IST

रेवाड़ी: जिले में आज बावल रोड पर पानी की किल्लत को लेकर लोगों ने जाम लगा दिया. पानी की समस्या को लेकर दो महीने में यह दूसरा जाम है, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं आज एक घंटे यातायात बाधित रहा. लोगों ने बताया कि उन्हें 15 दिन में एक बार पानी मिल रहा है. हालांकि, पुलिस ने समझाकर जाम खुलवा दिया है.

कई बार मंगवा चुके पानी का टेंकर : चांदपुर की ढाणी में रहने वाली टीना, बिमलेश सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि उनकी कॉलोनी में पीने के पानी की समस्या काफी लंबे समय से बनी हुई है. वो दर्जनों बार अधिकारियों के पास शिकायत लेकर पहुंचीं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. एक महीने पहले भी उन्होंने जाम लगाया था. तब विभाग की तरफ से पानी की सप्लाई कर दी गई लेकिन अब फिर से वहीं समस्या बनी हुई हैं. वो पीने के पानी का टेंकर मंगवा कर थक चुके हैं. एक हजार रुपए में एक बार पानी की टेंकर आता हैं.

पानी की कमी को लेकर जाम (ETV Bharat)

अधिकारी नहीं सुन रहे फरियाद: उन्होंने बताया कि हर दिन पानी की टेंकर मंगवाना भी संभव नहीं है. दो दिन पहले भी वो पीने की पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों से मिल थे, लेकिन फिर भी पानी नहीं आया तो उन्हें मजबूर होकर सड़क पर उतरना पड़ा. सुबह कॉलोनी में रहने वाली काफी महिलाएं एकत्रित हुए और बावल रोड पर जाम लगा दिया. महिलाओं ने सड़क पर बड़ी-बड़ी लकड़ी और अवरोधक डालकर दोनों तरफ की सड़क ब्लॉक कर दिया. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझाकर जाम खुलवाया.

इसे भी पढ़ें : डीएपी खाद ना मिलने से उग्र हुए किसानों का हल्लाबोल, नेशनल हाईवे किया जाम, खाद की कालाबाजारी का लगाया आरोप

रेवाड़ी: जिले में आज बावल रोड पर पानी की किल्लत को लेकर लोगों ने जाम लगा दिया. पानी की समस्या को लेकर दो महीने में यह दूसरा जाम है, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं आज एक घंटे यातायात बाधित रहा. लोगों ने बताया कि उन्हें 15 दिन में एक बार पानी मिल रहा है. हालांकि, पुलिस ने समझाकर जाम खुलवा दिया है.

कई बार मंगवा चुके पानी का टेंकर : चांदपुर की ढाणी में रहने वाली टीना, बिमलेश सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि उनकी कॉलोनी में पीने के पानी की समस्या काफी लंबे समय से बनी हुई है. वो दर्जनों बार अधिकारियों के पास शिकायत लेकर पहुंचीं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. एक महीने पहले भी उन्होंने जाम लगाया था. तब विभाग की तरफ से पानी की सप्लाई कर दी गई लेकिन अब फिर से वहीं समस्या बनी हुई हैं. वो पीने के पानी का टेंकर मंगवा कर थक चुके हैं. एक हजार रुपए में एक बार पानी की टेंकर आता हैं.

पानी की कमी को लेकर जाम (ETV Bharat)

अधिकारी नहीं सुन रहे फरियाद: उन्होंने बताया कि हर दिन पानी की टेंकर मंगवाना भी संभव नहीं है. दो दिन पहले भी वो पीने की पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों से मिल थे, लेकिन फिर भी पानी नहीं आया तो उन्हें मजबूर होकर सड़क पर उतरना पड़ा. सुबह कॉलोनी में रहने वाली काफी महिलाएं एकत्रित हुए और बावल रोड पर जाम लगा दिया. महिलाओं ने सड़क पर बड़ी-बड़ी लकड़ी और अवरोधक डालकर दोनों तरफ की सड़क ब्लॉक कर दिया. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझाकर जाम खुलवाया.

इसे भी पढ़ें : डीएपी खाद ना मिलने से उग्र हुए किसानों का हल्लाबोल, नेशनल हाईवे किया जाम, खाद की कालाबाजारी का लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.