ETV Bharat / state

बोकारो में होमगार्ड जवान की पिटाई, युवक पर चाकू से हमले का आरोप - ATTACK ON HOME GUARD JAWAN

बोकारो में स्थानीय लोगों ने एक होमगार्ड के जवान की पिटाई कर दी.

homeguard-jawan-beaten-up-for-attacking-youth-in-bokaro
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 15, 2024, 2:57 PM IST

बोकारो: जिला के सेक्टर 4 सिटी सेंटर में शनिवार देर शाम एक होमगार्ड जवान द्वारा चाकू से हमला किए जाने की घटना सामने आई है. इस घटना के बाद आक्रोशित युवकों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. घायल जवान को तुरंत बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, होमगार्ड जवान सिटी सेंटर के बीएसएनल मोड़ के पास हाथ में चाकू लेकर सड़क पर आनेजाने वाले राहगीरों से गाली-गलौज कर रहा था. इस दौरान सेक्टर 9 का रहने वाले विक्रम ने इसका विरोध किया, जवान ने उसपर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. इसके बाद विक्रम के दोस्त मौके पर पहुंच गए और होमगार्ड के जवान की जमकर पिटाई कर दी.

इस घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर 4 के पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. वहीं, घायल जवान को अस्पताल भेज दिया गया. घटना के दौरान का सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को पुलिस इकट्ठा कर लिया है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है.

इधर, स्थानीय लोगों ने घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया है और ऐसी घटनाओं से सुरक्षा की मांग की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है और लोगों को त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होमगार्ड के जवान को बचा लिया गया. वीडियो और फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बोकारो में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत, तीन घायल

ये भी पढ़ें: बोकारो में बमबाजीः अपराधियों ने घर पर फेंका बम, दहशत में परिवार

बोकारो: जिला के सेक्टर 4 सिटी सेंटर में शनिवार देर शाम एक होमगार्ड जवान द्वारा चाकू से हमला किए जाने की घटना सामने आई है. इस घटना के बाद आक्रोशित युवकों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. घायल जवान को तुरंत बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, होमगार्ड जवान सिटी सेंटर के बीएसएनल मोड़ के पास हाथ में चाकू लेकर सड़क पर आनेजाने वाले राहगीरों से गाली-गलौज कर रहा था. इस दौरान सेक्टर 9 का रहने वाले विक्रम ने इसका विरोध किया, जवान ने उसपर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. इसके बाद विक्रम के दोस्त मौके पर पहुंच गए और होमगार्ड के जवान की जमकर पिटाई कर दी.

इस घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर 4 के पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. वहीं, घायल जवान को अस्पताल भेज दिया गया. घटना के दौरान का सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को पुलिस इकट्ठा कर लिया है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है.

इधर, स्थानीय लोगों ने घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया है और ऐसी घटनाओं से सुरक्षा की मांग की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है और लोगों को त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होमगार्ड के जवान को बचा लिया गया. वीडियो और फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बोकारो में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत, तीन घायल

ये भी पढ़ें: बोकारो में बमबाजीः अपराधियों ने घर पर फेंका बम, दहशत में परिवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.