ETV Bharat / state

भीषण गर्मी में बिजली कटौती से आमजन परेशान, जनिए क्यों करनी पड़ रही है कटौती - Power Cut in jodhpur

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 27, 2024, 4:18 PM IST

राजस्थान में नौतपा जारी है और भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. आसमान से मानो आग बरस रही हो. इस बीच बिजली कटौती आग में घी डालने का काम कर रही है. जोधपुर में घटों तक बिजली काटी जा रही है.

भीषण गर्मी में बिजली कटौती
भीषण गर्मी में बिजली कटौती (ETV Bharat GFX Team)
भीषण गर्मी में बिजली कटौती (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर. भीषण गर्मी में बिजली कटौती जोधपुर में लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. हर दिन शहर के तीन से चार दर्जन इलाकों में घंटों बिजली काटने की तो डिस्कॉम अधिकारिक सूचना देता है, लेकिन अघोषित कटौती की कोई सीमा नहीं है. इतना ही नहीं अगर शिकायत की जाती है, तो सुनवाई भी नहीं हो रही है. लगातार लोगों की परेशानी बढ़ रही है. बिजली कटौती शिकायतों की संख्या बता रही है कि हालात कैसे हैं?. जोधपुर डिस्कॉम के कॉल सेंटर में पिछले 15 दिनों में 45 हजार से अधिक शिकायतें दर्ज हुई हैं, जबकि जोधपुर शहर में एक से 26 मई तक 14 हजार से अधिक शिकायतें दर्ज करवाई गई, जिनके निस्तारण का दावा किया गया है. यही कारण है कि चुनावी ड्यूटी से लौटते ही एमडी ओपी कसेरा रविवार रात को खुद कॉल सेंटर पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि उपभोक्ता की शिकायत को प्राथमिकता दी जाए और उसकी शिकायत के निस्तारण की भी पुष्टि करें. एमडी ने बताया कि सर्किल स्तर पर भी कंट्रोल रूम बना दिए गए हैं, जिससे लोगों को कम से कम परेशानी हो और उनकी समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके.

लोड बढ़ने से हो रहे फॉल्ट : एमडी ने बताया कि तेज गर्मी से बचने के लिए शहरी क्षेत्रों के घरों में लगतार एसी लग रहे हैं. ऐसे मे लोग बिना विद्युत भार बढ़वाए ही एसी लगा रहे हैं. इसका असर ट्रांसफार्मर पर पड़ता है. पीक आवर्स में जब बिजली का कंजप्शन बढ़ता है, तो ट्रांसफार्मर फॉल्ट होते हैं, जिसकी वजह से बिजली काटनी पड़ती है. डिस्कॉम के अधिकारियों का कहना है कि जिन इलाकों में लगातार फाल्ट हुए, वहां पर लोड मेंटेन करने और आवश्यक रख-रखाव के लिए बिजली काटनी पड़ रही है

इसे भी पढ़ें-प्रदेश में अगले 48 घंटे पड़ेगी भीषण गर्मी, जानिए आपके क्षेत्र में मौसम का हाल - Severe Heat Wave

राहत के लिए यह हुए प्रयास : एमडी ने बताया कि शहर और ग्रामीण क्षेत्र में तापमान बढ़ने से छोटे फाल्ट और ट्रिपिंग होने से बड़े इलाकों में बिजली काटी जा रही थी. इसको लेकर डिस्कॉम के अधिकारियों ने समीक्षा की, तो पता चला कि एलटी लाइन या ट्रांसफार्मर में फाल्ट या फ्यूज होने पर भी 11 केवी का पूरा फीडर बंद किया जा रहा था. इससे एक साथ हजारों की आबादी को परेशानी हो रही थी. जोनल चीफ इंजीनियर पीएस चौधरी ने बताया कि अभी इस व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है. अब अधिकारी की अनुमति से ही फीडर बंद किया जा रहा है. इससे काफी राहत मिली है.

आज भी चार घंटे की कटौती हुई : डिस्कॉम में सोमवार को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के 25 सेक्टर में से 22 सेक्टर में 4 घंटे की बिजली कटौती हुई. इसके अलावा आस-पास की एक दर्जन कॉलोनी में भी सुबह 11:00 बजे तक बिजली बंद रही. इसी तरह से पाल रोड के आसपास और बोरानाडा से पहले डीसी चौराहे तक के आसपास के सभी कॉलोनी और मोहल्ले में भी बिजली कटौती की गई.

इसे भी पढ़ें-प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज, 29 जिलों में तीव्र हीट वेव का ऑरेंज और रेड अलर्ट - Heat Wave In Rajasthan

मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम

  1. टोल फ्री नम्बर - 18001806045
  2. व्हाटसअप नंबर - 94133 59064

आईवीआरएस -1912

जोधपुर जोन

  1. जोधपुर जोन- 02912651200
  2. जोधपुर सिटी सर्कल- 02912517896
  3. जोधपुर जिला वृत्त- 02912517894
  4. पाली सर्किल- 02932281270
  5. फलोदी सर्किल- 02925299203,
  6. सिरोही सर्किल- 02972225455, 9257031411, 9257031413

बाड़मेर जोन

  1. बाड़मेर जोन/सर्किल- 02982223788, 9257031324, 9257031325,
  2. बालोतरा सर्किल- 02988294375, 9257031311, 9257031312
  3. जैसलमेर सर्किल- 02992254481, 9257031343, 9257031344
  4. जालोर सर्किल- 9257031353, 9257031354
  5. सांचौर सर्कल- 9257031401, 9257031402

बीकानेर जोन

  1. बीकानेर जोन- 01512226200, 9414058427
  2. बीकानेर जिला वृत्त- 9414058562
  3. अनूपगढ़ सर्कल- 9251645944, 9251645945
  4. चूरू सर्किल- 01562250372
  5. श्रीगंगानगर सर्किल- 01542442087, 9413359741
  6. हनुमानगढ़ सर्कल- 9414059833

भीषण गर्मी में बिजली कटौती (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर. भीषण गर्मी में बिजली कटौती जोधपुर में लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. हर दिन शहर के तीन से चार दर्जन इलाकों में घंटों बिजली काटने की तो डिस्कॉम अधिकारिक सूचना देता है, लेकिन अघोषित कटौती की कोई सीमा नहीं है. इतना ही नहीं अगर शिकायत की जाती है, तो सुनवाई भी नहीं हो रही है. लगातार लोगों की परेशानी बढ़ रही है. बिजली कटौती शिकायतों की संख्या बता रही है कि हालात कैसे हैं?. जोधपुर डिस्कॉम के कॉल सेंटर में पिछले 15 दिनों में 45 हजार से अधिक शिकायतें दर्ज हुई हैं, जबकि जोधपुर शहर में एक से 26 मई तक 14 हजार से अधिक शिकायतें दर्ज करवाई गई, जिनके निस्तारण का दावा किया गया है. यही कारण है कि चुनावी ड्यूटी से लौटते ही एमडी ओपी कसेरा रविवार रात को खुद कॉल सेंटर पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि उपभोक्ता की शिकायत को प्राथमिकता दी जाए और उसकी शिकायत के निस्तारण की भी पुष्टि करें. एमडी ने बताया कि सर्किल स्तर पर भी कंट्रोल रूम बना दिए गए हैं, जिससे लोगों को कम से कम परेशानी हो और उनकी समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके.

लोड बढ़ने से हो रहे फॉल्ट : एमडी ने बताया कि तेज गर्मी से बचने के लिए शहरी क्षेत्रों के घरों में लगतार एसी लग रहे हैं. ऐसे मे लोग बिना विद्युत भार बढ़वाए ही एसी लगा रहे हैं. इसका असर ट्रांसफार्मर पर पड़ता है. पीक आवर्स में जब बिजली का कंजप्शन बढ़ता है, तो ट्रांसफार्मर फॉल्ट होते हैं, जिसकी वजह से बिजली काटनी पड़ती है. डिस्कॉम के अधिकारियों का कहना है कि जिन इलाकों में लगातार फाल्ट हुए, वहां पर लोड मेंटेन करने और आवश्यक रख-रखाव के लिए बिजली काटनी पड़ रही है

इसे भी पढ़ें-प्रदेश में अगले 48 घंटे पड़ेगी भीषण गर्मी, जानिए आपके क्षेत्र में मौसम का हाल - Severe Heat Wave

राहत के लिए यह हुए प्रयास : एमडी ने बताया कि शहर और ग्रामीण क्षेत्र में तापमान बढ़ने से छोटे फाल्ट और ट्रिपिंग होने से बड़े इलाकों में बिजली काटी जा रही थी. इसको लेकर डिस्कॉम के अधिकारियों ने समीक्षा की, तो पता चला कि एलटी लाइन या ट्रांसफार्मर में फाल्ट या फ्यूज होने पर भी 11 केवी का पूरा फीडर बंद किया जा रहा था. इससे एक साथ हजारों की आबादी को परेशानी हो रही थी. जोनल चीफ इंजीनियर पीएस चौधरी ने बताया कि अभी इस व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है. अब अधिकारी की अनुमति से ही फीडर बंद किया जा रहा है. इससे काफी राहत मिली है.

आज भी चार घंटे की कटौती हुई : डिस्कॉम में सोमवार को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के 25 सेक्टर में से 22 सेक्टर में 4 घंटे की बिजली कटौती हुई. इसके अलावा आस-पास की एक दर्जन कॉलोनी में भी सुबह 11:00 बजे तक बिजली बंद रही. इसी तरह से पाल रोड के आसपास और बोरानाडा से पहले डीसी चौराहे तक के आसपास के सभी कॉलोनी और मोहल्ले में भी बिजली कटौती की गई.

इसे भी पढ़ें-प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज, 29 जिलों में तीव्र हीट वेव का ऑरेंज और रेड अलर्ट - Heat Wave In Rajasthan

मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम

  1. टोल फ्री नम्बर - 18001806045
  2. व्हाटसअप नंबर - 94133 59064

आईवीआरएस -1912

जोधपुर जोन

  1. जोधपुर जोन- 02912651200
  2. जोधपुर सिटी सर्कल- 02912517896
  3. जोधपुर जिला वृत्त- 02912517894
  4. पाली सर्किल- 02932281270
  5. फलोदी सर्किल- 02925299203,
  6. सिरोही सर्किल- 02972225455, 9257031411, 9257031413

बाड़मेर जोन

  1. बाड़मेर जोन/सर्किल- 02982223788, 9257031324, 9257031325,
  2. बालोतरा सर्किल- 02988294375, 9257031311, 9257031312
  3. जैसलमेर सर्किल- 02992254481, 9257031343, 9257031344
  4. जालोर सर्किल- 9257031353, 9257031354
  5. सांचौर सर्कल- 9257031401, 9257031402

बीकानेर जोन

  1. बीकानेर जोन- 01512226200, 9414058427
  2. बीकानेर जिला वृत्त- 9414058562
  3. अनूपगढ़ सर्कल- 9251645944, 9251645945
  4. चूरू सर्किल- 01562250372
  5. श्रीगंगानगर सर्किल- 01542442087, 9413359741
  6. हनुमानगढ़ सर्कल- 9414059833
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.