पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी में गुलदार की धमक कम होने का नाम नहीं ले रही है. जिससे लोगों में खौफ का माहौल है. वहीं पौड़ी के घुड़दौड़ी क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी लगातार बढ़ती जा रही है. जिसको देखते हुए स्थानीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त की मांग की है.
पौड़ी देवप्रयाग मोटर मार्ग पर घुड़दौड़ी क्षेत्र में बीते कुछ महीनों से गुलदार की चहलकदमी देखी जा रही है. गुलदार बेखौफ होकर आवासीय बस्तियों के आसपास घूम रहे हैं, जिसका वीडियो भी मोबाइल में कैद हुआ है. वहीं स्थानीय निवासी अंकित नौटियाल ने बताया कि इस इलाके में बीते कुछ महीनों से गुलदार लगातार सक्रिय दिखाई दे रहा है. पहले भी गुलदार कई बार मवेशियों को अपना शिकार बन चुका है. साथ ही एहतियातन इसके लिए कड़े कदम उठाने होंगे. उन्होंने बताया कि बीते कुछ महीनों से इस क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी देखी जा रही है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा रहा है कि उनके घर के सामने ही गुलदार टहल रहना है, जिससे पूरे परिवार समेत आसपास के लोग खौफ में हैं. उन्होंने कहा कि वन्य जीव संघर्ष की घटना ना हो इसको लेकर वन विभाग से क्षेत्र में शाम के समय वन गश्त करने की मांग की है. वहीं वन विभाग पौड़ी की ओर से बताया गया है कि जंगलों से सटे क्षेत्र में गुलदार कई बार दिखाई देता है. गुलदार अपने भोजन और पानी की तलाश में जंगलों से आवासीय बस्तियों के आसपास घूम रहा है. कहा कि उनकी टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है. एहतियातन जिन-जिन इलाकों से सूचना मिलती है उनकी टीम लगातार गश्त करती है. इसके साथ ही लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से सतर्क रहने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.
पढ़ें-पिथौरागढ़ में गुलदार ने तीन महिलाओं पर घात लगाकर किया हमला, गंभीर घायल