नई दिल्ली: दिल्ली में डीटीसी बस कर्मचारियों के हड़ताल के बाद बसों में सफर करने वाले हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते कई लोग मेट्रो से सफर कर रहे हैं, तो कई अन्य साधनों के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद लोग जद्दोजहद करते हुए दिखाई दे रहे हैं और उन्हें अपनी मंजिल तक पहुंचने में लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.
इसपर सीमा नामक महिला ने बताया, बसों कर्मचारियों की हड़ताल के चलते हम अक्सर लेट हो जाते हैं. मुझे मदनगीर इलाके में जाना है और पिछले एक घंटे से यहां खड़ी हूं. सुबह के समय काम पर जाते समय प्राइवेट ऑटो करने पर वे अधिक किराया मांग रहे हैं. मैंने सुना है कि बस कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं दी जा रही, इसलिए उन्होंने हड़ताल कर रखी है.
ऑटो वाले मांग रहे डबल किराया: उनके अलावा विजेंद्र कुमार नामक व्यक्ति ने कहा कि इन दिनों हमें बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. बसों की किल्लत के चलते हमें जैसे-तैसे घर जा पा रहे हैं. ऑटो वालों को भी ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं, लेकिन घर तो जाना ही है. वहीं संदीप नामक युवक ने बताया कि मैं करीब डेढ़ घंटे से यहां इंतजार कर रहा हूं. हमें बहुत परेशानी हो रही है ऑटो वाले भी डबल किराया मांग रहे हैं. अगर बस नहीं मिली तो कोई दूसरी सुविधा देखनी पड़ेगी. बसों की हड़ताल के चलते मॉर्निंग में ड्यूटी जाने के लिए भी हम लेट हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें- DTC ने अनुबंधित कर्मचारियों की मांगों पर विचार के लिए समिति का किया गठन, ये हैं यूनियन की मांगें
यह भी पढ़ें- डीटीसी के महिला बस डिपो कर्मचारियों के समर्थन में उतरे अन्य डिपो के चालक, प्रदर्शन हुआ तेज