ETV Bharat / state

दिल्ली: तुगलकाबाद इलाके में भीषण जल संकट से जूझ रहे लोग, बदरपुर में लोगों ने निकाली जल बचाओ पदयात्रा - water crisis in Tughlakabad

Water crisis in Tughlakabad: दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में स्थित अलग-अलग कैंपों में रहने वाले लोगों को पानी की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है.

तुगलकाबाद इलाके में भीषण जल संकट
तुगलकाबाद इलाके में भीषण जल संकट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 9, 2024, 4:28 PM IST

तुगलकाबाद इलाके में भीषण जल संकट (Etv bharat)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी की वजह से जल संकट उत्पन्न हो गया है. कई इलाकों में लोगों को पानी की गंभीर समस्या झेलनी पड़ रही है. तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के कई कैंपों में रहने वाले लोगों को भी जल संकट से जूझना पर रहा है. यहां पर जब एक पानी का टैंकर पहुंचता है तो पानी के लिए लोगों की भीड़ जुट जाती है. लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है और उन्हें पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: देवली विधानसभा में बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर पानी की गंभीर समस्या है. यहां पर जब पानी का टैंकर आता है तो पानी भरने के लिए बड़ी संख्या में लोग टूट पड़ते हैं. लेकिन टैंकर का पानी लोगों के लिए पर्याप्त नहीं हो पाता है. लोगों को गर्मी में पानी की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है. बता दें दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में झुग्गी कैंप हैं. जिसमें रहने वाले लोगों को जल संकट से जूझना पड़ रहा है.

जल संकट के बीच बदरपुर में लोगों ने निकाली जल बचाओ पदयात्रा

बदरपुर में लोगों ने निकाली जल बचाओ पदयात्रा
बदरपुर में लोगों ने निकाली जल बचाओ पदयात्रा (Etv bharat)

दिल्ली में भीषण जल संकट के बीच बदरपुर में लोगों ने जागरूकता पैदा करने के लिए पानी बचाओ पदयात्रा निकाली. पदयात्रा में बड़ी संख्या में आम लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान लोगों ने पानी बचाने का संदेश दिया. बता दें राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है. भीषण गर्मी में यमुना का जलस्तर नीचे जा चुका है. दिल्ली के कई इलाकों में जल संकट उत्पन्न हो गया है.
डॉ राजेश गणेश पार्थसारथी ने बताया है कि पानी बचाने का संदेश देने के लिए बदरपुर में 2 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली गआ. पानी एक बहुमूल्य चीज है जिसके बिना जीवन संभव नहीं है. इसके प्रति जागरूकता लाने के लिए कदम उठाना आवश्यक है. पदयात्रा में शामिल अनिल महाशय ने बताया कि हम लोगों ने जल संकट के मद्देनजर पदयात्रा निकाली है जिसका मकसद पानी बचाना है. अब पानी का संकट एक जगह का नहीं रहा है बल्कि पूरे विश्व का बन चुका है.

ये भी पढ़ें: ह‍िमाचल से म‍िलने वाले पानी का कैसे होगा इस्‍तेमाल, दिल्ली सरकार के पास वाटर स्‍टोरेज के इंतजाम नहीं, फुल कैपेस‍िटी में चल रहे WTP

तुगलकाबाद इलाके में भीषण जल संकट (Etv bharat)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी की वजह से जल संकट उत्पन्न हो गया है. कई इलाकों में लोगों को पानी की गंभीर समस्या झेलनी पड़ रही है. तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के कई कैंपों में रहने वाले लोगों को भी जल संकट से जूझना पर रहा है. यहां पर जब एक पानी का टैंकर पहुंचता है तो पानी के लिए लोगों की भीड़ जुट जाती है. लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है और उन्हें पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: देवली विधानसभा में बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर पानी की गंभीर समस्या है. यहां पर जब पानी का टैंकर आता है तो पानी भरने के लिए बड़ी संख्या में लोग टूट पड़ते हैं. लेकिन टैंकर का पानी लोगों के लिए पर्याप्त नहीं हो पाता है. लोगों को गर्मी में पानी की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है. बता दें दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में झुग्गी कैंप हैं. जिसमें रहने वाले लोगों को जल संकट से जूझना पड़ रहा है.

जल संकट के बीच बदरपुर में लोगों ने निकाली जल बचाओ पदयात्रा

बदरपुर में लोगों ने निकाली जल बचाओ पदयात्रा
बदरपुर में लोगों ने निकाली जल बचाओ पदयात्रा (Etv bharat)

दिल्ली में भीषण जल संकट के बीच बदरपुर में लोगों ने जागरूकता पैदा करने के लिए पानी बचाओ पदयात्रा निकाली. पदयात्रा में बड़ी संख्या में आम लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान लोगों ने पानी बचाने का संदेश दिया. बता दें राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है. भीषण गर्मी में यमुना का जलस्तर नीचे जा चुका है. दिल्ली के कई इलाकों में जल संकट उत्पन्न हो गया है.
डॉ राजेश गणेश पार्थसारथी ने बताया है कि पानी बचाने का संदेश देने के लिए बदरपुर में 2 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली गआ. पानी एक बहुमूल्य चीज है जिसके बिना जीवन संभव नहीं है. इसके प्रति जागरूकता लाने के लिए कदम उठाना आवश्यक है. पदयात्रा में शामिल अनिल महाशय ने बताया कि हम लोगों ने जल संकट के मद्देनजर पदयात्रा निकाली है जिसका मकसद पानी बचाना है. अब पानी का संकट एक जगह का नहीं रहा है बल्कि पूरे विश्व का बन चुका है.

ये भी पढ़ें: ह‍िमाचल से म‍िलने वाले पानी का कैसे होगा इस्‍तेमाल, दिल्ली सरकार के पास वाटर स्‍टोरेज के इंतजाम नहीं, फुल कैपेस‍िटी में चल रहे WTP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.