चमोली: शासन की ओर से बीते दिनों उत्तराखंड में तहसीलदारों के स्थानांतरण की सूची जारी की गई थी, जिसमें चमोली से 4 तहसीलदारों का ट्रांसफर किया गया है. लेकिन हैरानी की बात है कि इनके सापेक्ष सीमांत चमोली जनपद में भेजा किसी को भी नहीं गया है. करीब दो माह पूर्व भी चमोली के थराली तहसील में तैनात उपजिलाधिकारी रविन्द्र जुवाठा का स्थानांतरण कर दिया गया था. लेकिन अब दो माह बीत जाने के बाद भी थराली तहसील में उपजिलाधिकारी की नियुक्ति अब तक शासन नहीं कर पाया है.
गौर हो कि सीमांत जिला मुख्यालय चमोली में उपजिलाधिकारी और तहसीलदारों का ट्रांसफर होने से तहसील के कार्य प्रभावित हो रहे हैं. लोगों को जरूरी कागजात बनाने के लिए कई चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, उसके बाद भी कागजात नहीं बन पा रहे हैं. जिस कारण लोगों को आए दिन परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. वहीं थराली तहसील में उपजिलाधिकारी की नियुक्ति अभी तक नहीं हो पाई है. थराली और देवाल समेत नारायणबगड़ तहसील में तहसीलदार का प्रभार संभाल रहे तहसीलदार का भी स्थानांतरण होने से तीनों ही तहसीलें भगवान भरोसे चल रही हैं.
पढ़ें-गढ़वाल में चली तबादला एक्सप्रेस, अपर उपनिरीक्षकों का हुआ ट्रांसफर
जिससे आने वाले समय मे स्थानीय जनता को कई समस्याओं से जूझना पड़ सकता है. कांग्रेस ने जारी स्थानांतरण सूची में चमोली जनपद की उपेक्षा का आरोप सरकार पर लगाया है. वहीं भाजपा के नेताओं का कहना है कि सरकार जल्द ही थराली में उपजिलाधिकारी और तहसीलदार के पदों पर नियुक्ति करेगी.अब देखने वाली बात ये होगी कि बगैर उपजिलाधिकारी और बगैर तहसीलदार के चल रही थराली की तीनों तहसीलों में कब तक उपजिलाधिकारी और तहसीलदार की नियुक्ति की जाती है.