ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: गढ़वा में पीएम मोदी के भाषण पर क्या बोली पब्लिक! जानें, इस रिपोर्ट से

गढ़वा से पीएम मोदी ने चुनावी सभा की शुरुआत की और अपने भाषण में कई बातें कहीं. जानें, पीएम के भाषण पर जनता की राय.

pm-modi-jharkhand-election-rally-addressed-garhwa
गढ़वा में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 4, 2024, 6:16 PM IST

Updated : Nov 4, 2024, 7:25 PM IST

गढ़वा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा के दौरान झारखंड की जनता से कहा कि इस समय पूरा देश ‘विकसित भारत’ के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने झारखंड के लिए आगामी 25 वर्षों को अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया, क्योंकि तब देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे और झारखंड भी 50 वर्षों का हो जाएगा.

पीएम ने कहा कि 'मैं आप सबका आशीर्वाद मांगने आया हूं ताकि हम सभी मिलकर झारखंड को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकें' पीएम मोदी ने रैली में नारा देते हुए कहा- 'रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार'.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा में भाग लेने के लिए गढ़वा के चेतना मैदान पहुंचे. सोमवार को सुबह 11 बजे वह अस्थायी हेलीपैड पर उतरे जहां स्थानीय नेताओं ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. वहीं मंच पर पहुंचते ही जन समर्थकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए तो पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. वहीं दो बच्चियों ने पीएम मोदी को पेंटिंग फोटो गिफ्ट किया. गढ़वा में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड की जनता को भाजपा के समर्थन में मतदान करने की अपील की.

पीएम की सभा को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया (ईटीवी भारत)

क्या बोली पब्लिक

पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों की उपस्थिति रही. इस कार्यक्रम के खत्म होने के बाद लोगों ने अपने-अपने तरीके से पीएम के भाषण की व्याख्या की और अपनी राय प्रस्तुत की. पीएम की सभा में शामिल हुए एक बुजुर्ग ने पीएम मोदी को सद्पुरुष करार दिया, वहीं पास खड़े एक और बुजुर्ग ने उनकी बातों का खूब समर्थन किया. दूसरी तरफ एक और स्थानीय ने कहा कि पीएम मोदी के भाषण में उठाए गये मुद्दों को लेकर कहा कि अगर गढ़वा की जनता नहीं देश और झारखंड की जनता नहीं चेतती है तो आने वाले समय में और देर हो जाएगी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर देश और झारखंड को बचाने के लिए पीएम मोदी लगातार काम कर रहे हैं.

झारखंड की विकास यात्रा में भाजपा का साथ जरूरी

चुनावी संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ महापर्व की बधाई देते हुए झारखंड में विकास और समृद्धि के संकल्प को मजबूत किया. उन्होंने राज्य में 'रोटी-बेटी-माटी' के सम्मान और भविष्य के लिए भाजपा-एनडीए की सरकार की आवश्यकता पर जोर दिया. पीएम मोदी ने राज्य के सभी लोगों से इस बार भाजपा को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार से ही स्थिरता, सुरक्षा, सुविधा और समृद्धि की गारंटी सुनिश्चित की जा सकती है.

झारखंड के युवाओं को मिलेगी नई दिशा और अवसर

पीएम मोदी ने झारखंड के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे सक्षम और प्रतिभाशाली हैं, लेकिन उन्हें बेहतर अवसर मिलना चाहिए, जो कि वर्तमान सरकार देने में असफल रही है. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों ने झारखंड के युवाओं से बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. लेकिन उसे पूरा नहीं किया है. पीएम मोदी आरोप लगाया कि इन पार्टियों के शासन में भर्तियों में धांधली और पेपर लीक की घटनाएं आम हो गई हैं. पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि अगर झारखंड में भाजपा की सरकार बनती है तो करीब 3 लाख सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरा जाएगा. जिससे राज्य के युवाओं को उचित रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

झारखंड के लिए भाजपा का संकल्प पत्र- रोटी-बेटी-माटी के सम्मान का वादा

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में झारखंड भाजपा के हालिया संकल्प पत्र का उल्लेख किया. जिसमें राज्य के नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए विशेष योजनाओं का वादा किया गया है. उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में महिलाओं और गरीबों के कल्याण के लिए 'गोगो दीदी योजना' के तहत प्रत्येक महिला को 2100 रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया गया है. इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को 500 रुपयए में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे और अगले साल दिवाली व रक्षाबंधन पर दो मुफ्त सिलेंडर भी प्रदान किए जाएंगे. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस और उसके साथी जहां भी सत्ता में आए हैं, उन्होंने झूठे वादों और अनाप-शनाप घोषणाओं से राज्य को आर्थिक रूप से कमजोर किया है.

भ्रष्टाचार और परिवारवाद को खत्म करने का संकल्प

पीएम मोदी ने झारखंड में भ्रष्टाचार और परिवारवाद को राज्य के विकास का सबसे बड़ा दुश्मन बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार गरीब, दलित, पिछड़ों और आदिवासियों को सबसे अधिक प्रभावित करता है. उन्होंने कहा कि गठबंधन के नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं और वे केवल अपने परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए सत्ता में बने रहना चाहते हैं. ऐसे स्वार्थी नेताओं को सबक सिखाना है. पीएम मोदी ने झारखंड की जनता से अनुरोध किया है कि वे इस बार भाजपा को सत्ता में लाकर राज्य को भ्रष्टाचार और परिवारवाद से मुक्त करें.

गढ़वा की धरती पर पीएम मोदी का पहला दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को लेकर भवनाथपुर के भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही ने विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि गढ़वा की धरती पर पहली बार प्रधानमंत्री आए हैं. मोदी के आगमन से पलामू, गढ़वा और लातेहार के लोगों में उत्साह की लहर है. उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार भाजपा की जीत से झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनेगी, जो राज्य को विकास के नए आयाम पर लेकर जाएगी.

छठ पर्व की शुभकामनाएं और नई ऊर्जा का संकल्प

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ महापर्व के शुभ अवसर पर राज्य के सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी और छठी मैया से झारखंड की खुशहाली और समृद्धि की कामना की. पीएम मोदी ने अपने भाषण का समापन यह कहते हुए किया कि झारखंड की जनता इस बार परिवर्तन के लिए कमल के फूल का समर्थन करेगी और झारखंड के विकास और सम्मान के लिए भाजपा को सत्ता में लाएगी. पीएम मोदी के इस भाषण ने झारखंड में आगामी चुनावों के लिए भाजपा के समर्थन को और मजबूत किया है. भाषण समाप्त होने के बाद लौटते लोगो में गजब का उत्साह भी देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें- लाइव PM MODI JHARKHAND VISIT LIVE UPDATE: गढ़वा में पीएम मोदी, तीज-त्यौहारों में पत्थरबाजी और दुर्गा पूजा पर रोक के लिए सरकार पर बोला हमला

Jharkhand Election 2024: गढ़वा में दिखा पीएम मोदी का पलमुआ अवतार, कहा- सब ठीक बा न

Jharkhand Election 2024: झारखंड में ना UCC लागू होगा और ना ही NRC - हेमंत सोरेन

गढ़वा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा के दौरान झारखंड की जनता से कहा कि इस समय पूरा देश ‘विकसित भारत’ के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने झारखंड के लिए आगामी 25 वर्षों को अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया, क्योंकि तब देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे और झारखंड भी 50 वर्षों का हो जाएगा.

पीएम ने कहा कि 'मैं आप सबका आशीर्वाद मांगने आया हूं ताकि हम सभी मिलकर झारखंड को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकें' पीएम मोदी ने रैली में नारा देते हुए कहा- 'रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए की सरकार'.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा में भाग लेने के लिए गढ़वा के चेतना मैदान पहुंचे. सोमवार को सुबह 11 बजे वह अस्थायी हेलीपैड पर उतरे जहां स्थानीय नेताओं ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. वहीं मंच पर पहुंचते ही जन समर्थकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए तो पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. वहीं दो बच्चियों ने पीएम मोदी को पेंटिंग फोटो गिफ्ट किया. गढ़वा में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड की जनता को भाजपा के समर्थन में मतदान करने की अपील की.

पीएम की सभा को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया (ईटीवी भारत)

क्या बोली पब्लिक

पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों की उपस्थिति रही. इस कार्यक्रम के खत्म होने के बाद लोगों ने अपने-अपने तरीके से पीएम के भाषण की व्याख्या की और अपनी राय प्रस्तुत की. पीएम की सभा में शामिल हुए एक बुजुर्ग ने पीएम मोदी को सद्पुरुष करार दिया, वहीं पास खड़े एक और बुजुर्ग ने उनकी बातों का खूब समर्थन किया. दूसरी तरफ एक और स्थानीय ने कहा कि पीएम मोदी के भाषण में उठाए गये मुद्दों को लेकर कहा कि अगर गढ़वा की जनता नहीं देश और झारखंड की जनता नहीं चेतती है तो आने वाले समय में और देर हो जाएगी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर देश और झारखंड को बचाने के लिए पीएम मोदी लगातार काम कर रहे हैं.

झारखंड की विकास यात्रा में भाजपा का साथ जरूरी

चुनावी संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ महापर्व की बधाई देते हुए झारखंड में विकास और समृद्धि के संकल्प को मजबूत किया. उन्होंने राज्य में 'रोटी-बेटी-माटी' के सम्मान और भविष्य के लिए भाजपा-एनडीए की सरकार की आवश्यकता पर जोर दिया. पीएम मोदी ने राज्य के सभी लोगों से इस बार भाजपा को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार से ही स्थिरता, सुरक्षा, सुविधा और समृद्धि की गारंटी सुनिश्चित की जा सकती है.

झारखंड के युवाओं को मिलेगी नई दिशा और अवसर

पीएम मोदी ने झारखंड के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे सक्षम और प्रतिभाशाली हैं, लेकिन उन्हें बेहतर अवसर मिलना चाहिए, जो कि वर्तमान सरकार देने में असफल रही है. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों ने झारखंड के युवाओं से बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. लेकिन उसे पूरा नहीं किया है. पीएम मोदी आरोप लगाया कि इन पार्टियों के शासन में भर्तियों में धांधली और पेपर लीक की घटनाएं आम हो गई हैं. पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि अगर झारखंड में भाजपा की सरकार बनती है तो करीब 3 लाख सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरा जाएगा. जिससे राज्य के युवाओं को उचित रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

झारखंड के लिए भाजपा का संकल्प पत्र- रोटी-बेटी-माटी के सम्मान का वादा

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में झारखंड भाजपा के हालिया संकल्प पत्र का उल्लेख किया. जिसमें राज्य के नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए विशेष योजनाओं का वादा किया गया है. उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में महिलाओं और गरीबों के कल्याण के लिए 'गोगो दीदी योजना' के तहत प्रत्येक महिला को 2100 रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया गया है. इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को 500 रुपयए में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे और अगले साल दिवाली व रक्षाबंधन पर दो मुफ्त सिलेंडर भी प्रदान किए जाएंगे. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस और उसके साथी जहां भी सत्ता में आए हैं, उन्होंने झूठे वादों और अनाप-शनाप घोषणाओं से राज्य को आर्थिक रूप से कमजोर किया है.

भ्रष्टाचार और परिवारवाद को खत्म करने का संकल्प

पीएम मोदी ने झारखंड में भ्रष्टाचार और परिवारवाद को राज्य के विकास का सबसे बड़ा दुश्मन बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार गरीब, दलित, पिछड़ों और आदिवासियों को सबसे अधिक प्रभावित करता है. उन्होंने कहा कि गठबंधन के नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं और वे केवल अपने परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए सत्ता में बने रहना चाहते हैं. ऐसे स्वार्थी नेताओं को सबक सिखाना है. पीएम मोदी ने झारखंड की जनता से अनुरोध किया है कि वे इस बार भाजपा को सत्ता में लाकर राज्य को भ्रष्टाचार और परिवारवाद से मुक्त करें.

गढ़वा की धरती पर पीएम मोदी का पहला दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को लेकर भवनाथपुर के भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही ने विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि गढ़वा की धरती पर पहली बार प्रधानमंत्री आए हैं. मोदी के आगमन से पलामू, गढ़वा और लातेहार के लोगों में उत्साह की लहर है. उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार भाजपा की जीत से झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनेगी, जो राज्य को विकास के नए आयाम पर लेकर जाएगी.

छठ पर्व की शुभकामनाएं और नई ऊर्जा का संकल्प

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ महापर्व के शुभ अवसर पर राज्य के सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी और छठी मैया से झारखंड की खुशहाली और समृद्धि की कामना की. पीएम मोदी ने अपने भाषण का समापन यह कहते हुए किया कि झारखंड की जनता इस बार परिवर्तन के लिए कमल के फूल का समर्थन करेगी और झारखंड के विकास और सम्मान के लिए भाजपा को सत्ता में लाएगी. पीएम मोदी के इस भाषण ने झारखंड में आगामी चुनावों के लिए भाजपा के समर्थन को और मजबूत किया है. भाषण समाप्त होने के बाद लौटते लोगो में गजब का उत्साह भी देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें- लाइव PM MODI JHARKHAND VISIT LIVE UPDATE: गढ़वा में पीएम मोदी, तीज-त्यौहारों में पत्थरबाजी और दुर्गा पूजा पर रोक के लिए सरकार पर बोला हमला

Jharkhand Election 2024: गढ़वा में दिखा पीएम मोदी का पलमुआ अवतार, कहा- सब ठीक बा न

Jharkhand Election 2024: झारखंड में ना UCC लागू होगा और ना ही NRC - हेमंत सोरेन

Last Updated : Nov 4, 2024, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.