ETV Bharat / state

पलामू में व्यवसायी पर फायरिंग की घटना से जनता में आक्रोश, बंद रहे छत्तरपुर के बाजार, व्यापारियों ने दिया धरना - firing in palamu - FIRING IN PALAMU

Firing on businessman in Palamu. पलामू के छत्तरपुर में व्यापारी पर फायरिंग की घटना से लोग आक्रोशित हैं. विरोध में व्यवसायियों ने बाजार बंद रखा और प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है.

People angry with firing incident on businessman in Palamu have kept Chhattarpur market closed
People angry with firing incident on businessman in Palamu have kept Chhattarpur market closed
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 30, 2024, 1:10 PM IST

पलामूः छत्तरपुर थाना चहारदीवारी के पीछे डाकबंगला रोड स्थित सोमवार रात करीब नौ बजे अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग की घटना के बाद से इलाके में दहशत है. छत्तरपुर में व्यापारी संतोष साव पर की गई फायरिंग की घटना के विरोध में मंगलवार को पूरे शहर के साप्ताहिक बाजार बंद रहे.

घटना से आक्रोशित छत्तरपुर के व्यापारियों और कस्बेवासियों ने बाजार बंद कर छत्तरपुर के सारीडीह मोड़ से लेकर जपला रोड होते हुए थाना परिसर स्थित पर धरना प्रदर्शन कर आरोपियों को पकडऩे की मांग की. यहां लोगों ने दोपहर तक धरना दिया. धरना-प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन प्रदर्शनकारी आरोपियों को पकड़ने की मांग पर अड़े रहे. व्यापारियों और लोगों ने कहा कि इलाके में दिनोंदिन आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. जिससे व्यापारी व आमजन में दहशत का माहौल है. व्यापारी स्वयं को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. इसके बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

इधर,फायरिंग में घायल संतोष साव के घर पर पहुंचे पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने परिजनों को सांत्वना देते हुए छत्तरपुर पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने व बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की. व्यापारियों ने भी कहा कि क्षेत्र में आए दिन गोलीकांड की घटनाएं हो रही है. इससे व्यापारी व आमजन दहशत में है. समाजसेवी अरविंद गुप्ता ने बताया कि सात दिन में घटना का खुलासा करने का अल्टीमेटम दिया गया है. माले कार्यकर्ताओं और कस्बे सहित शहर के सैकड़ों व्यवसायियों ने हाथ में तख्ता लेकर अपराधियों को गिरफ्तार करने के नारे लगा रहे थे.

बता दें कि अज्ञात अपराधियों द्वारा पलामू जिले के छतरपुर थाना के बगल में कन्या मध्य विद्यालय के समीप संतोष कुमार साव गोली मार दी गई. आसपास के लोगों द्वारा उन्हें तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एमएमसीएच रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार संतोष साव सोमवार शाम को दुकान बंद करके अपने घर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उन्हें पेट में गोली मार दी. मौके पर मौजूद भीड़ उग्र होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छतरपुर- मेदिनीनगर मुख्य पथ को थाना के सामने जाम कर दिया था. मामले में छत्तरपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, पुलिस कारवाई की जा रही है.

पलामूः छत्तरपुर थाना चहारदीवारी के पीछे डाकबंगला रोड स्थित सोमवार रात करीब नौ बजे अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग की घटना के बाद से इलाके में दहशत है. छत्तरपुर में व्यापारी संतोष साव पर की गई फायरिंग की घटना के विरोध में मंगलवार को पूरे शहर के साप्ताहिक बाजार बंद रहे.

घटना से आक्रोशित छत्तरपुर के व्यापारियों और कस्बेवासियों ने बाजार बंद कर छत्तरपुर के सारीडीह मोड़ से लेकर जपला रोड होते हुए थाना परिसर स्थित पर धरना प्रदर्शन कर आरोपियों को पकडऩे की मांग की. यहां लोगों ने दोपहर तक धरना दिया. धरना-प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन प्रदर्शनकारी आरोपियों को पकड़ने की मांग पर अड़े रहे. व्यापारियों और लोगों ने कहा कि इलाके में दिनोंदिन आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. जिससे व्यापारी व आमजन में दहशत का माहौल है. व्यापारी स्वयं को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. इसके बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

इधर,फायरिंग में घायल संतोष साव के घर पर पहुंचे पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने परिजनों को सांत्वना देते हुए छत्तरपुर पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने व बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की. व्यापारियों ने भी कहा कि क्षेत्र में आए दिन गोलीकांड की घटनाएं हो रही है. इससे व्यापारी व आमजन दहशत में है. समाजसेवी अरविंद गुप्ता ने बताया कि सात दिन में घटना का खुलासा करने का अल्टीमेटम दिया गया है. माले कार्यकर्ताओं और कस्बे सहित शहर के सैकड़ों व्यवसायियों ने हाथ में तख्ता लेकर अपराधियों को गिरफ्तार करने के नारे लगा रहे थे.

बता दें कि अज्ञात अपराधियों द्वारा पलामू जिले के छतरपुर थाना के बगल में कन्या मध्य विद्यालय के समीप संतोष कुमार साव गोली मार दी गई. आसपास के लोगों द्वारा उन्हें तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एमएमसीएच रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार संतोष साव सोमवार शाम को दुकान बंद करके अपने घर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उन्हें पेट में गोली मार दी. मौके पर मौजूद भीड़ उग्र होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छतरपुर- मेदिनीनगर मुख्य पथ को थाना के सामने जाम कर दिया था. मामले में छत्तरपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, पुलिस कारवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः

पलामू में अपराधियों ने कारोबारी को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

पलामू में फायरिंगः अपराधियों ने मुखिया को मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

"दादी गांजा पी रहे कोई दिक्कत तो नहीं", यह पूछ दो युवकों ने बुजुर्ग महिला को गोली मारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.