मसूरी: पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले मसूरी में रंगों के पर्व होली की धूम रही. स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों ने भी जमकर होली खेली. इस दौरान हर कोई होली के रंग में रंगा नजर आया. वहीं शहर में सामाजिक और राजनीतिक संगठनों में अपने-अपने स्तर से होली के पर्व को मनाया. वहीं लोगों और घूमने आए पर्यटकों ने एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाया. साथ ही होली के गीतों पर झूमते नजर आए.
होली में लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाकर और मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दी. वहीं होली के चलते मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ भी देखने को मिली. पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. लोगों ने एक दूसरे को रंग, गुलाल और अबीर लगाया और होली के गीतों पर जमकर थिरके. बच्चे, बूढ़े और जवान सभी होली में मस्ती में सराबोर दिखाई दिए. होली के गीतों की गूंज हर गली, मोहल्ले में गूंजती दिखाई दी. होली आई रे कन्हाई, रंग बरसे की धुन पर लोग जमकर थिरके.
पढ़ें-होली की बधाई देने हरीश रावत के आवास पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, हरदा ने सीएम के जेब में डाली त्रिवेंद्र सिंह के लिए गुजिया
घरों की छतों और अपार्टमेंट की छतों पर महिला होली की महफिल जमी रही. होली में लजीज व्यंजनों के बिना त्यौहार अधूरा माना जाता है. विशेष व्यंजनों के साथ पुआ, कांजी बड़ा, दही बड़ा भी बनाया गया. वहीं होली पर्व को देखते हुए सभी संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है. साथ ही हुड़दंग करने वाले और अराजकतत्वों पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुई है. वहीं ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों के खिलाफ पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज किया हुआ है.