दुमकाः झारखंड की उपराजधानी दुमका के टाउन एरिया में शहरी जलापूर्ति पिछले दो दिनों से ठप है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मशीन में आई खराबी को ठीक करने के प्रयास में विभाग जुटा है और दो दिनों में व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कह रहा है.
जल गया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का ट्रांसफर्मर
बता दें कि दुमका के टाउन एरिया में रहने वाले लगभग एक लाख की जनता पेयजल के लिए सरकार के शहरी जलापूर्ति पर टिकी हुई है. नगर परिषद के द्वारा लगभग 17 हजार घरों में पानी का कनेक्शन दिया गया है. इसके अतिरिक्त शहर में सैकड़ों जगह सड़क के किनारे वाटर पोस्ट लगाया गया है, जो उसे मोहल्ले में रहने वालों के साथ राहगीरों को पानी उपलब्ध कराता है. कुल मिलाकर दुमका की बड़ी जनसंख्या पानी के लिए शहरी जलापूर्ति पर निर्भर है. अब एक बड़ी समस्या यह आ गई है कि पिछले दो दिनों से वाटर सप्लाई पूरी तरह से ठप है. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हजारों परिवार तो ऐसे हैं जो पूरी तरह से इसी पानी पर निर्भर है. पानी नहीं मिलने से लोगों को जार का पानी खरीदना पड़ रहा है.
नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी ने दी जानकारी
पानी की इस विषम समस्या के संबंध में दुमका नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी शीतांषु खलको ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सदर प्रखंड के कुरुवा गांव स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट है, जहां से पानी को साफ कर लोगों के घरों में भेजा जाता है, वहां का एक ट्रांसफर्मर जल गया है. विभाग ने एक स्टैंड बाय ट्रांसफर्मर रखा था पर वह भी काम नहीं कर रहा है. इसके मरम्मती में अभी काफी वक्त लग सकता है इसलिए एक नया ट्रांसफर्मर खरीदा गया है, जो बहुत जल्द प्लांट पर पहुंच जाएगा. कार्यपालक अधिकारी ने उम्मीद जताई कि दो दिनों के अंदर वाटर सप्लाई फिर से शुरू कर दी जाएगी और भविष्य में इस तरह की समस्या उत्पन्न नहीं हो इसके लिए एक और ट्रांसफर्मर के खरीदने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा जाएगा.
फिलहाल टैंकर से होगी पेयजल की व्यवस्था
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी शीतांषु खलको ने जानकारी दी है कि शहरी क्षेत्र में पानी की जो समस्या हुई है अभी उसके समाधान के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. जिसके तौर पर 29 टैंकर के द्वारा लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने की कवायद शुरू कर दी गई है. जिन एरिया में पानी की ज्यादा समस्या है वहां टैंकर जाएगा.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में दामोदर नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब, इलाके में जलापूर्ति बाधित - Damodar river water level increased
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में जलसंकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने निकाली पदयात्रा, पानी नहीं तो वोट नहीं के लगाए नारे - Protest March In Jamshedpur
इसे भी पढ़ें- गंगा के कटाव की चपेट में आया शहरी जलापूर्ति योजना का पंप हाउस, दीवार में आई दरारें - Ganga erosion in Sahibganj