धनबाद: ईद और रामनवमी को लेकर न्यू टाउन हॉल में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीसी माधवी मिश्रा, एसएसपी एचपी जनार्दन समेत जिले के तमाम आला अधिकारी शामिल हुए. साथ ही अखाड़ा दल, सामाजिक कार्यकर्ता प्रबुद्ध जन और शांति समिति के पदाधिकारी भी मौजूद थे.
बैठक के दौरान डीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि रामनवमी के दौरान सभी अखाड़ा दल गैर राजनीतिक जुलूस निकालेंगे. जुलूस में नारे भी गैर राजनीतिक होने चाहिए. अगर इसमें कोई गलती हुई तो जिला प्रशासन आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा. आयोजन के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर संबंधित आयोजक के खिलाफ सीधी कार्रवाई की जायेगी. शांति व्यवस्था में खलल और एमसीसी का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
डीसी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. पूरे धनबाद अनुमंडल में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है. इसलिए जिन आयोजनों में पांच से अधिक लोग भाग लेंगे, उनके लिए एनकोर पोर्टल पर अनुमति लेना अनिवार्य है.
पुराने रूट पर निकाला जाएगा जूलूस
उन्होंने कहा कि रामनवमी के दौरान केवल पंजीकृत अखाड़ा दल ही जुलूस निकाल सकेंगे. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से किसी भी नए दल का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा. अखाड़ा दल पुराने रूट का पालन करेंगे. सभी अखाड़ा दल अपने स्तर से पर्याप्त संख्या में कार्यकर्ता तैनात करेंगे. जुलूस की शुरुआत से लेकर समापन तक कार्यकर्ता पूरी सजगता के साथ उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे.
डीसी ने कहा कि त्योहारों के दौरान पूरे जिले में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा. डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर भी प्रतिबंध रहेगा. साथ ही कहा कि अखाड़ा दल किसी भी प्रकार के धारदार हथियार या शस्त्रों से करतब नहीं दिखाए, जिससे दर्शकों को चोट या चोट लगने की संभावना हो.
डीसी ने त्योहारों की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए त्योहारों को हर्षोल्लास, सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का अनुरोध किया. साथ ही कहा कि सभी अखाड़ा दल चुनाव आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन करना सुनिश्चित करेंगे.
उपद्रवियों के बारे में पुलिस को करें सूचित
इस मौके पर एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने कहा कि सभी लोग भाईचारा व सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनायें. उन्होंने उपद्रव करने वाले युवकों की पहचान करने, उनके खिलाफ सामाजिक कार्रवाई करने और उनके बारे में पुलिस को सूचित करने का आग्रह किया.
एसएसपी ने कहा कि चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रशासन अवांछित और असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट, 107, 108, 109 के तहत कार्रवाई कर रही है. इसके बाद भी लोग नहीं सुधरे तो निरोधात्मक गिरफ्तारी भी की जायेगी.
एसएसपी ने सभी को विशेष रूप से सतर्क रहने, कार्यकर्ताओं को तत्परता से अपना कर्तव्य निभाने, अखाड़ा दलों को अपने-अपने डीएसपी व थाना प्रभारियों के साथ समन्वय स्थापित करने तथा गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों की सूची पुलिस को उपलब्ध कराने को कहा है. साथ ही सभी से समाज की एकता बनाए रखते हुए धार्मिक स्थलों पर नजर रखने और सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का अनुरोध किया है.
यह भी पढ़ें: रामगढ़ की धरती पर पहली बार लाखों की संख्या में उमड़े राम भक्त, निकला तीन किलोमीटर लंबा जुलूस