पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी अनुमंडल में जल्द ही पीडीएस डीलर की नई बहाली होगी. मसौढ़ी अनुमंडल की कुल 19 पंचायत के लिए नए पीडीएस डीलरों की बहाली को लेकर अनुमंडल कार्यालय में चयनित अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किये जा रहे हैं. बता दें कि पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) डीलर का मुख्य काम सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर आवश्यक वस्तुएं जैसे अनाज, चीनी, तेल आदि गरीब और जरूरतमंद लोगों को वितरित करना है.
कहां-कहां के लिए हो रही बहालीः मसौढ़ी अनुमंडल के सभी प्रखंडों में रिक्त पड़े पीडीएस डीलर की नई बहाली को लेकर इन दोनों मसौढ़ी अनुमंडल में अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जा रहा है. ऐसे में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दूसरे दिन कुल 19 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच की गई है. मसौढ़ी में 10 पदों पर धनरूआ में 8 और पुनपुन में एक रिक्त पदों के लिए जन वितरण दुकानदार की बहाली होनी है.
"मसौढ़ी धनरूआ एवं पुनपुन में कुल 19 रिक्त पदों पर नई बहाली होनी है. जिसको लेकर चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच की जा रही है."- निर्भय कुमार, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी
पीडीएस डीलर के क्या हैं कामः पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) डीलर का मुख्य काम सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर आवश्यक वस्तुओं का गरीब और जरूरतमंद लोगों को वितरित करना है. कार्ड धारकों को निर्धारित मात्रा में अनाज, चीनी, तेल आदि का वितरण करते हैं. राशन कार्ड धारकों की सूची को अपडेट रखना और नए कार्ड बनाने या पुराने कार्डों को नवीनीकरण करने में सहायता करता है. इससे गरीब लोगों को सहूलियत होती है.
इसे भी पढ़ेंः अजब है बिहार! यहां जूते-चप्पल और ईंट भी लगते हैं लाइन में, जानें पूरा मामला - Aadhar Card
इसे भी पढ़ेंः दवा माफिया के लिए सेफ जोन बना मसौढ़ी, सड़क किनारे जलाई गई एक्सपायरी दवाएं, वातावरण पर खतरा - Negligence Of Health Department