लखनऊ : पीडीएम (पिछड़ा, दलित, मुस्लिम) मोर्चा ने लोकसभा चुनाव के लिए तीन प्रत्याशियों की छठी लिस्ट जारी की है. मोर्चे ने बांदा, झांसी और फूलपुर सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किए हैं. पीडीएम मोर्चा का गठन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और अपना दल कमेरावादी को मिलाकर हुआ है.
शुक्रवार को पीडीएम ने लोकसभा प्रत्याशियों की छठी सूची जारी की है. जिसमें झांसी से चंदन सिंह पटेल, बांदा से प्रमोद कुमार यादव और फूलपुर से महिमा यादव को प्रत्याशी बनाया है. इससे पहले पीडीएम मोर्चा प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, लखनऊ, वाराणसी, उन्नाव, कन्नौज, कानपुर, गाजीपुर, घोषित, सीतापुर , बरेली के प्रत्याशी उतार चुका है.
बता दें कि अपना दल कमेरावादी नेता पल्लवी पटेल ने एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर पीडीएम (पिछड़ा दलित मुस्लिम) न्याय मोर्चा का गठन किया है. वहीं एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपने सभी प्रत्याशियों को पीडीएम बैनर तले अपना दल कमेरावादी के सिंबल पर लड़ाने का फैसला किया था. ओवैसी ने यह फैसला राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए लिया था. विशेषज्ञों के मुताबिक ओवैसी जानते हैं कि यदि एआईएमआईएम के प्रत्याशी चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें सिर्फ कुछ मुस्लिम वोट ही मिलेंगे, लेकिन अपना दल कमेरावादी के सिंबल पर लड़ाने पर पिछड़ा और दलित वोट बैंक में भी सेंध लगाई जा सकेगी.