प्रयागराज : माफिया अतीक अहमद के करीबी रहे इमरान हटिया के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने मुकदमा दर्ज कराया है. पीडीए की तरफ से अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने पीडीए के अवर अभियंता अनिल कुमार सिंह की शिकायत पर अतीक अहमद के करीबी पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. उस पर नियमों के विपरीत प्लॉटिंग करने और अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त करने के बाद दोबारा अवैध प्लाटिंग करने और जमीन खरीदने बेचने का आरोप लगाया गया है.
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस : प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के कटहुला गौसपुर इलाके में 50 बीघा के करीब जमीन पर अतीक अहमद के करीबी इमरान हटिया ने अवैध प्लॉटिंग की थी. प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से तीन साल पहले 2021 में ध्वस्तीकरण का आदेश जारी हुआ था. इसके बाद उस जमीन पर किए गए अवैध प्लाटिंग को पीडीए ने ध्वस्त कर दिया था. इसके बाद माफिया के इस गुर्गे ने फिर से उसी जमीन पर अवैध तरीके से प्लाटिंग कर दी.
इसकी जानकारी मिलने के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से पुनः अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने का आदेश जारी किया है. इसके बाद पीडीए की तरफ से 15 मई को दोबारा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया. इसके साथ पीडीए की तरफ से प्रयागराज पुलिस से अवैध प्लाटिंग करने वाले इमरान हटिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाई करने की मांग की.
इसके बाद पुलिस की तरफ से इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. उसके खिलाफ एयरपोर्ट थाने में पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता अनिल कुमार सिंह ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि इमरान हटिया की तरफ से कटहुला गौसपुर इलाके में 50 बीघे तक जमीन पर अवैध रूप प्लाटिंग करके जमीन खरीदने बेचने का कारोबार कर रहे हैं. प्रयागराज विकास प्राधिकरण से नक्शा पास कराए बिना अवैध प्लाटिंग करने के कारण ही 2021 में इस जमीन पर की गई अवैध प्लाॅटिंग को ध्वस्त कर दिया गया था.
इस तरह से किये गए अवैध प्लॉटिंग में खरीदारों को नाली, सड़क, सीवर पेयजल, विद्युत सप्लाई जैसी सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं. इस मामले में एसीपी वरुण कुमार ने बताया कि पीडीए की तरफ से मिली शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है. इसके आधार पर जांच कर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी.