ETV Bharat / state

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024; यूपी लोकसेवा आयोग ने जारी की तारीख, दो दिन होगा एग्जाम

PCS preliminary exam 2024 : आयोग ने आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा 2023 की भी तारीख घोषित की.

यूपी लोकसेवा आयोग (फाइल फोटो)
यूपी लोकसेवा आयोग (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 और उसके साथ ही आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा 2023 की तारीख घोषित कर दी है. यूपी लोक सेवा आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, पीसीएस प्री 2024 की परीक्षा 7 और 8 दिसम्बर को होगी, जबकि आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन 22 और 23 दिसम्बर को होगा.

जारी सूचना के मुताबिक, पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा यूपी के 41 जिलों में होगी और इसी तरह से आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा भी प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित की जाएगी. यूपी लोकसेवा आयोग की पीसीएस प्री परीक्षा में पौने 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे, जबकि आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा में 10 लाख 76 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. आयोग की तरफ से जारी सूचना में बताया गया है कि अभ्यर्थियों की भारी संख्या के कारण इन दोनों परीक्षाओं को एक दिन में करवाना संभव नहीं है. इस कारण दोनों परीक्षाओं को दो दिन में करवाया जा रहा है.

यूपी लोक सेवा आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह की ओर से विज्ञप्ति जारी करके बताया गया कि पीसीएस 2024 की प्री परीक्षा का आयोजन 7 और 8 दिसम्बर को किया जाएगा. दोनों ही दिन में ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएंगी, जिसमें पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी और दूसरी पाली परीक्षा दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक होगी. दो दिनों में होने वाली यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के 41 जिलों में होगी.

7 और 8 दिसम्बर को होगी पीसीएस प्री परीक्षा : आयोग की तरफ से उसकी वेबसाइट पर जारी की गई सूचना में बताया गया कि सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा.) परीक्षा 2024 का आयोजन 7 और 8 दिसम्बर को होगा. इसके साथ ही परीक्षा का आयोजन दो दिन करवाने के पीछे का कारण यह बताया गया कि प्रदेश के सभी जिलों में केंद्र निर्धारण संबंधी समितियों द्वारा भेजी गई परीक्षा केंद्रों की संख्या एवं क्षमता अभ्यर्थियों की संख्या के मुकाबले कम है. आयोग की तरफ से किये गए सभी प्रयासों के बावजूद मानक के अनुसार सेंटर न मिल पाने की वजह से पीसीएस प्री 2024 की परीक्षा को एक दिन में न करवा पाने की वजह से परीक्षा को दो दिन में करवाने का फैसला लिया गया है.

आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा 22 और 23 दिसम्बर को होगी : यूपी लोकसेवा आयोग द्वारा पीसीएस 2024 प्री परीक्षा के साथ ही आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा 2023 को भी दो दिन में करवाने की सूचना जारी कर दी है. यूपी लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी की गई सूचना के मुताबिक, आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन 22 एवं 23 दिसम्बर को किया जाएगा. आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा का आयोजन दो दिनों में तीन पालियों में प्रदेश में विभिन्न जिलों में किया जाएगा. आयोग के अनुसचिव की तरफ से जारी सूचना में बताया गया है कि परीक्षा में 10 लाख 76 हजार 4 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जबकि आयोग की तरफ से इस प्रकार की भर्ती परीक्षा में 5 लाख तक अभ्यर्थी हों तभी परीक्षा एक पाली में करवाई जा सकती है, लेकिन आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा में 10 लाख 76 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. इस कारण इस भर्ती परीक्षा को तीन बार में करवाया जाएगा, जिससे सभी अभ्यर्थी सुरक्षित और व्यवस्थित माहौल में परीक्षा दे सकें. इसके लिए सुबह में 9 से 12 बजे और दोपहर में 2.30 बजे से 5.30 बजे तक होगी, जबकि अगले दिन में भी सुबह 9 से 12 बजे तक होगी. आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह की तरफ से यह सूचना जारी कर प्रवेश परीक्षा की तारीख और समय बताया गया है.

छात्रों ने किया था विरोध प्रदर्शन : पिछले दिनों यूपी लोकसेवा आयोग के बाहर सड़क पर बैठकर छात्रों ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया था. उनकी मांग थी कि भर्ती परीक्षा में पूरी पारदर्शिता रखने के लिए ये परीक्षाएं दो दिन की जगह एक ही दिन में अयोजित होनी चाहिए. उनका कहना था कि अलग-अलग दिन परीक्षा होने से उसमें पारदर्शिता बरतना मुश्किल हो जाएगा, जिस कारण प्रतियोगी छात्र पीसीएस प्री के साथ ही आरओ/एआरओ परीक्षाओं को एक पाली में करवाने की मांग कर रहे थे.

विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि यूपी लोकसेवा की पीसीएस प्री और आरओ/एआरओ जैसी परीक्षाओं को अलग-अलग दिन की जगह एक एक दिन में करवाना चाहिए, क्योंकि एक परीक्षा को अलग-अलग दिन करवाने से आयोग वहां पर नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) लागू करेगा. जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ेगा. इस कारण यह आशंका है कि अब नई डेट घोषित होने के बाद दो दिनों में परीक्षा करवाने का छात्र विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : RO-ARO पेपर लीक केस ; STF ने दाखिल की चार्जशीट, 16 आरोपियों के नाम शामिल, 2 हजार पन्नों की केस डायरी - RO ARO paper leak case

यह भी पढ़ें : RO-ARO पेपर लीक मामला : यूपी लोकसेवा आयोग के सचिव की शिकायत पर FIR दर्ज, पुलिस तलाश में जुटी

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 और उसके साथ ही आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा 2023 की तारीख घोषित कर दी है. यूपी लोक सेवा आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, पीसीएस प्री 2024 की परीक्षा 7 और 8 दिसम्बर को होगी, जबकि आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन 22 और 23 दिसम्बर को होगा.

जारी सूचना के मुताबिक, पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा यूपी के 41 जिलों में होगी और इसी तरह से आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा भी प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित की जाएगी. यूपी लोकसेवा आयोग की पीसीएस प्री परीक्षा में पौने 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे, जबकि आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा में 10 लाख 76 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. आयोग की तरफ से जारी सूचना में बताया गया है कि अभ्यर्थियों की भारी संख्या के कारण इन दोनों परीक्षाओं को एक दिन में करवाना संभव नहीं है. इस कारण दोनों परीक्षाओं को दो दिन में करवाया जा रहा है.

यूपी लोक सेवा आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह की ओर से विज्ञप्ति जारी करके बताया गया कि पीसीएस 2024 की प्री परीक्षा का आयोजन 7 और 8 दिसम्बर को किया जाएगा. दोनों ही दिन में ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएंगी, जिसमें पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी और दूसरी पाली परीक्षा दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक होगी. दो दिनों में होने वाली यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के 41 जिलों में होगी.

7 और 8 दिसम्बर को होगी पीसीएस प्री परीक्षा : आयोग की तरफ से उसकी वेबसाइट पर जारी की गई सूचना में बताया गया कि सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा.) परीक्षा 2024 का आयोजन 7 और 8 दिसम्बर को होगा. इसके साथ ही परीक्षा का आयोजन दो दिन करवाने के पीछे का कारण यह बताया गया कि प्रदेश के सभी जिलों में केंद्र निर्धारण संबंधी समितियों द्वारा भेजी गई परीक्षा केंद्रों की संख्या एवं क्षमता अभ्यर्थियों की संख्या के मुकाबले कम है. आयोग की तरफ से किये गए सभी प्रयासों के बावजूद मानक के अनुसार सेंटर न मिल पाने की वजह से पीसीएस प्री 2024 की परीक्षा को एक दिन में न करवा पाने की वजह से परीक्षा को दो दिन में करवाने का फैसला लिया गया है.

आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा 22 और 23 दिसम्बर को होगी : यूपी लोकसेवा आयोग द्वारा पीसीएस 2024 प्री परीक्षा के साथ ही आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा 2023 को भी दो दिन में करवाने की सूचना जारी कर दी है. यूपी लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी की गई सूचना के मुताबिक, आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन 22 एवं 23 दिसम्बर को किया जाएगा. आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा का आयोजन दो दिनों में तीन पालियों में प्रदेश में विभिन्न जिलों में किया जाएगा. आयोग के अनुसचिव की तरफ से जारी सूचना में बताया गया है कि परीक्षा में 10 लाख 76 हजार 4 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जबकि आयोग की तरफ से इस प्रकार की भर्ती परीक्षा में 5 लाख तक अभ्यर्थी हों तभी परीक्षा एक पाली में करवाई जा सकती है, लेकिन आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा में 10 लाख 76 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. इस कारण इस भर्ती परीक्षा को तीन बार में करवाया जाएगा, जिससे सभी अभ्यर्थी सुरक्षित और व्यवस्थित माहौल में परीक्षा दे सकें. इसके लिए सुबह में 9 से 12 बजे और दोपहर में 2.30 बजे से 5.30 बजे तक होगी, जबकि अगले दिन में भी सुबह 9 से 12 बजे तक होगी. आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह की तरफ से यह सूचना जारी कर प्रवेश परीक्षा की तारीख और समय बताया गया है.

छात्रों ने किया था विरोध प्रदर्शन : पिछले दिनों यूपी लोकसेवा आयोग के बाहर सड़क पर बैठकर छात्रों ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया था. उनकी मांग थी कि भर्ती परीक्षा में पूरी पारदर्शिता रखने के लिए ये परीक्षाएं दो दिन की जगह एक ही दिन में अयोजित होनी चाहिए. उनका कहना था कि अलग-अलग दिन परीक्षा होने से उसमें पारदर्शिता बरतना मुश्किल हो जाएगा, जिस कारण प्रतियोगी छात्र पीसीएस प्री के साथ ही आरओ/एआरओ परीक्षाओं को एक पाली में करवाने की मांग कर रहे थे.

विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि यूपी लोकसेवा की पीसीएस प्री और आरओ/एआरओ जैसी परीक्षाओं को अलग-अलग दिन की जगह एक एक दिन में करवाना चाहिए, क्योंकि एक परीक्षा को अलग-अलग दिन करवाने से आयोग वहां पर नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) लागू करेगा. जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ेगा. इस कारण यह आशंका है कि अब नई डेट घोषित होने के बाद दो दिनों में परीक्षा करवाने का छात्र विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : RO-ARO पेपर लीक केस ; STF ने दाखिल की चार्जशीट, 16 आरोपियों के नाम शामिल, 2 हजार पन्नों की केस डायरी - RO ARO paper leak case

यह भी पढ़ें : RO-ARO पेपर लीक मामला : यूपी लोकसेवा आयोग के सचिव की शिकायत पर FIR दर्ज, पुलिस तलाश में जुटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.