ETV Bharat / state

ईडी के हाथ लगी पैरवी वाली पर्ची, कांग्रेस में खलबली, कटकमदाग की बीडीओ रहीं शालिनी खलखो ने बताई आपबीती - ED raid in Ranchi

Lobbying letter for BDO transfer. सोमवार को रांची में हुई छापेमारी के दौरान ईडी के हाथ एक पैरवी वाली पर्ची लगी है, जिसके बाद से कांग्रेस में खलबली का माहौल है. कटकमदाग की बीडीओ रहीं शालिनी खलखो ने ईटीवी भारत से आपबीती बताई.

Lobbying letter for BDO transfer
ईडी ऑफिस और बरामद पर्ची (ईडी सूत्र)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 7, 2024, 3:51 PM IST

Updated : May 7, 2024, 3:56 PM IST

रांची: प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई से झारखंड के राजनीतिक गलियारे के साथ-साथ प्रशासनिक खेमे में हड़कंप मचा हुआ है. 6 मई को ईडी की टीम ने राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री सह प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उनके नौकर समेत अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान रुपयों के ढेर मिले, जबकि पैरवी वाली एक पर्ची चर्चा के केंद्र में आ गयी है. इस पर्ची पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर का नाम लिखा हुआ है.

पैरवी वाली पर्ची से मचा हड़कंप

ईडी की छापेमारी में जो पर्ची मिली है, उसमें लिखा गया है कि " शालिनी खलखो, बीडीओ, कटकमदाग, इन्हें यहां से हटाकर अन्यत्र हजारीबाग से दूर कहीं कर दिया जाए". ब्रैकेट में लिखा हुआ है कि हटाना जरुरी है. अंत में राजेश ठाकुर, PCC लिखकर हस्ताक्षर किया गया है. हस्ताक्षर के नीचे 23 जून 2023 लिखा हुआ है. इस मसले पर राजेश ठाकुर से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

शालिनी खलखो से ईटीवी भारत ने की बात

सबसे बड़ा सवाल है कि झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने हजारीबाग के कटकमदाग में पोस्टेड शालिनी खलखो को तत्काल हटाने के लिए विभागीय मंत्री के ओएसडी को पर्ची क्यों दी. इस सवाल का जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने झारखंड प्रशासनिक सेवा की पदाधिकारी शालिनी खलखो से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि वह सितंबर-अक्टूबर 2021 से अक्टूबर 2023 तक कटकमदाग में पोस्टेड थीं. इसी बीच उनका प्रमोशन भी हुआ. फिलहाल, बोकारो में डीएसओ के पद पर सेवा दे रही हैं.

उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर किसी भी पार्टी के किसी भी नेता ने उनपर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया. हां, यह अलग बात है कि गलत काम करने वालों के खिलाफ वह लगातार कार्रवाई कर रहीं थी. संभव है कि वैसे लोगों ने उन्हें हटाने के लिए प्रेशर क्रिएट किया हो. शालिनी खलखो ने कहा कि कटकमदाग की जनता बता सकती है कि वह जनहित से जुड़े कार्यों को लेकर कितनी गंभीर थीं.

पर्ची पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि ईडी की इस कार्रवाई से झारखंड की प्रतिष्ठा पर बट्टा लगा है. इस घटना से साफ हो गया है कि झारखंड में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है. पर्ची बताती है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी इसमें शामिल थे. इसकी जांच होनी चाहिए. भाजपा को ऐसी उम्मीद नहीं थी कि झारखंड में इस कदर लूट मची हुई है.

इस पर्ची पर प्रतिक्रिया लेने के लिए कांग्रेस के कई नेताओं से संपर्क किया गया. ज्यादातर नेताओं का फोन स्वीच ऑफ मिला कुछ लोगों ने इसपर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. हालांकि जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि अगर कोई पदाधिकारी भ्रष्ट होता है तो जनप्रतिनिधि उसे हटाने के लिए क्यों नहीं बोल सकता. हालांकि यह जांच का विषय है. सारी बातें सामने आने के बाद ही कोई प्रतिक्रिया दी जा सकती है.

सवाल उठ रहे हैं कि जहांगीर आलम नामक एक मामूली नौकर क्या रांची शहर के बीचों-बीच बसे गाड़ीखाना इलाके में रेंट पर फ्लैट ले सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस सैयद रेसिडेंसी से रुपयों का ढेर बरामद हुआ है, वह दरअसल पैसे डंप करने का ठिकाना था. जहांगीर आलम मूल रुप से चतरा का रहने वाला है. उससे पूछताछ जारी है.

खास बात है कि 6 मई को देर रात तक चली छापेमारी के बाद अगले दिन कुछ ठेकेदार और बिल्डरों के यहां ईडी की छापेमारी में मोटी रकम बरामद होने की सूचना है. सूत्रों के मुताबिक राजीव कुमार सिंह नामक ठेकेदार के घर से डेढ करोड़ रुपए मिले हैं. अब चर्चा है कि इस कार्रवाई के बाद कई दूसरे सफेदपोश ईडी की जद में आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

रांची में दूसरे दिन भी कई नए ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी, ठेकेदार के घर से 1.5 करोड़ बरामद - ED raid in ranchi

रांची ईडी रेड अपडेटः मंत्री के ओएसडी संजीव लाल और नौकर को किया गिरफ्तार, छापेमारी खत्म - ed raid in ranchi

रांची ईडी रेड अपडेट: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी और नौकर के घर से 40 करोड़ बरामद - 40 crores recovered in ED raid

रांची: प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई से झारखंड के राजनीतिक गलियारे के साथ-साथ प्रशासनिक खेमे में हड़कंप मचा हुआ है. 6 मई को ईडी की टीम ने राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री सह प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उनके नौकर समेत अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान रुपयों के ढेर मिले, जबकि पैरवी वाली एक पर्ची चर्चा के केंद्र में आ गयी है. इस पर्ची पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर का नाम लिखा हुआ है.

पैरवी वाली पर्ची से मचा हड़कंप

ईडी की छापेमारी में जो पर्ची मिली है, उसमें लिखा गया है कि " शालिनी खलखो, बीडीओ, कटकमदाग, इन्हें यहां से हटाकर अन्यत्र हजारीबाग से दूर कहीं कर दिया जाए". ब्रैकेट में लिखा हुआ है कि हटाना जरुरी है. अंत में राजेश ठाकुर, PCC लिखकर हस्ताक्षर किया गया है. हस्ताक्षर के नीचे 23 जून 2023 लिखा हुआ है. इस मसले पर राजेश ठाकुर से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

शालिनी खलखो से ईटीवी भारत ने की बात

सबसे बड़ा सवाल है कि झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने हजारीबाग के कटकमदाग में पोस्टेड शालिनी खलखो को तत्काल हटाने के लिए विभागीय मंत्री के ओएसडी को पर्ची क्यों दी. इस सवाल का जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने झारखंड प्रशासनिक सेवा की पदाधिकारी शालिनी खलखो से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि वह सितंबर-अक्टूबर 2021 से अक्टूबर 2023 तक कटकमदाग में पोस्टेड थीं. इसी बीच उनका प्रमोशन भी हुआ. फिलहाल, बोकारो में डीएसओ के पद पर सेवा दे रही हैं.

उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर किसी भी पार्टी के किसी भी नेता ने उनपर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया. हां, यह अलग बात है कि गलत काम करने वालों के खिलाफ वह लगातार कार्रवाई कर रहीं थी. संभव है कि वैसे लोगों ने उन्हें हटाने के लिए प्रेशर क्रिएट किया हो. शालिनी खलखो ने कहा कि कटकमदाग की जनता बता सकती है कि वह जनहित से जुड़े कार्यों को लेकर कितनी गंभीर थीं.

पर्ची पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि ईडी की इस कार्रवाई से झारखंड की प्रतिष्ठा पर बट्टा लगा है. इस घटना से साफ हो गया है कि झारखंड में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है. पर्ची बताती है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी इसमें शामिल थे. इसकी जांच होनी चाहिए. भाजपा को ऐसी उम्मीद नहीं थी कि झारखंड में इस कदर लूट मची हुई है.

इस पर्ची पर प्रतिक्रिया लेने के लिए कांग्रेस के कई नेताओं से संपर्क किया गया. ज्यादातर नेताओं का फोन स्वीच ऑफ मिला कुछ लोगों ने इसपर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. हालांकि जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि अगर कोई पदाधिकारी भ्रष्ट होता है तो जनप्रतिनिधि उसे हटाने के लिए क्यों नहीं बोल सकता. हालांकि यह जांच का विषय है. सारी बातें सामने आने के बाद ही कोई प्रतिक्रिया दी जा सकती है.

सवाल उठ रहे हैं कि जहांगीर आलम नामक एक मामूली नौकर क्या रांची शहर के बीचों-बीच बसे गाड़ीखाना इलाके में रेंट पर फ्लैट ले सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस सैयद रेसिडेंसी से रुपयों का ढेर बरामद हुआ है, वह दरअसल पैसे डंप करने का ठिकाना था. जहांगीर आलम मूल रुप से चतरा का रहने वाला है. उससे पूछताछ जारी है.

खास बात है कि 6 मई को देर रात तक चली छापेमारी के बाद अगले दिन कुछ ठेकेदार और बिल्डरों के यहां ईडी की छापेमारी में मोटी रकम बरामद होने की सूचना है. सूत्रों के मुताबिक राजीव कुमार सिंह नामक ठेकेदार के घर से डेढ करोड़ रुपए मिले हैं. अब चर्चा है कि इस कार्रवाई के बाद कई दूसरे सफेदपोश ईडी की जद में आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

रांची में दूसरे दिन भी कई नए ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी, ठेकेदार के घर से 1.5 करोड़ बरामद - ED raid in ranchi

रांची ईडी रेड अपडेटः मंत्री के ओएसडी संजीव लाल और नौकर को किया गिरफ्तार, छापेमारी खत्म - ed raid in ranchi

रांची ईडी रेड अपडेट: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी और नौकर के घर से 40 करोड़ बरामद - 40 crores recovered in ED raid

Last Updated : May 7, 2024, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.