चूरू: पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा रविवार को सीकर से डूंगरगढ़ जाते समय अल्प प्रवास के दौरान रतनगढ़ में रुके. इस दौरान उनका रतनगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चंद्र इंदौरिया के नेतृत्व में स्वागत किया गया. इस अवसर पर फतेहपुर विधायक हाकम अली खान, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, जिलाध्यक्ष इंद्राज खीचड़ सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे. डोटासरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ निशाना साधा. उन्होंने 'एक राज्य एक चुनाव' पर जवाब देते हुए कहा कि भाजपा सरकार की ओर से 9 महीने में किसी भी प्रकार की तैयारी नहीं की गई है.
चुनावी वादे सारे हवा-हवाई हुए : उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव से पहले जो वादे किए वो सब हवा-हवाई हो गए और बिजली, पानी सड़क सहित सभी व्यवस्थाएं चौपट हो गईं हैं. इन्होंने केवल हिन्दू-मुस्लिम करके झूठे वादे देश के प्रधानमंत्री से करवाकर सत्ता लूटने का काम किया है. 'एक प्रदेश एक चुनाव' यह बजट घोषणा कन्फ्यूजन क्रिएट करने के लिए करवाई गई. यह बजट घोषणा का पार्ट नहीं होता है.
इसे भी पढ़ें : डोटासरा पर मदन राठौड़ का पलटवार, बोले- दूसरों के यहां ताक झांक सही बात नहीं, राहुल गांधी पर कही ये बात - Madan Rathore on Congress
बेनीवाल के बयान को टाला : उन्होंने कहा कि इससे पहले केंद्रीय कानून पंचायती राज, प्रदेश की पंचायतीराज व नगरपालिका के कानून में संसोधन करना पड़ेगा. इसके बाद यह कानून लागू हो सकता है. इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल के डोटासरा पर दिए गए बयान "तेजाजी महाराज के गाने पर नाचने से कोई मुख्यमंत्री बनता तो अब तक कई मुख्यमंत्री बन जाते" के सवाल पर डोटासरा ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.