बस्तर: छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. बस्तर सीट पर बीजेपी के महेश कश्यप का मुकाबला कांग्रेस के कवासी लखमा से है. दोनों पार्टियां चुनाव प्रचार में अपना जोर लगा रही हैं. बीते दिनों कवासी लखमा की तस्वीर नोट बांटते हुए सामने आई थी. नोट बांटने को लेकर अब बीजेपी ने इसपर सिसायत गर्मा दी है. पुलिस ने इसपर मामला दर्ज कर लिया है. कांग्रेस जहां इसे बीजेपी के इशारे पर की गई कार्रवाई बता रही है वहीं बीजेपी इसे नियमों का उल्लंघन मान रही है.
कवासी लखमा पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज: कवासी लखमा के खिलाफ जगदलपुर कोतवाली थाने में FIR दर्ज की गई है. कांग्रेस ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि शगुन के नाम पर पैसे दिए गये हैं. पैसे बांटे नहीं गए. हिंदू धर्म और बस्तर की संस्कृति में जब कोई शुभ काम होता है तो नेग दिया जाता है. बस्तर से बीजेपी के प्रत्याशी महेश कश्यप ने कहा कि चुनाव आयोग ने जो एक्शन लिया है वो सही है. प्रलोभन देकर वोट हासिल करने का काम करेंगे तो प्रशासन एक्शन लेगा ही.
लालच देकर अगर वोट हासिल करने का कोई काम करेगा तो प्रशासन जरुर अपनी कार्रवाई करेगी. पहले भी कवासी लखमा पर लालच देकर वोट हासिल करने का आरोप लगता रहा है. - महेश कश्यप, बीजेपी प्रत्याशी, बस्तर लोकसभा सीट
हमारे खिलाफ जो FIR दर्ज की गई है वो गलत है. हमने कोई भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया. मैं सात बार चुनाव लड़ चुका हूं. छह बार विधायक और एक बार सांसद का चुनाव लड़ा है. मैं नया नहीं हूं. सत्ता पक्ष के दबाव में काम किया जा रहा है. - कवासी लखमा, कांग्रेस प्रत्याशी, बस्तर लोकसभा सीट
बस्तर की परंपरा रही है कि जब भी कोई मंदिर या धार्मिक जगह जाता है नारियल और पैसे चढ़ाता है. हम अपनी परंपरा का पालन करते हैं. रुपए किस उद्देश्य से दिए गए इसको देखना चाहिए. पुलिस ने जो शिकायत दर्ज की है वो सरासर गलत है. हमने किसी भी तरह से नियमों को नहीं तोड़ा है. प्रशासन के लोग सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं. - दीपक बैज, पीसीसी चीफ, छत्तीसगढ़
कवासी लखमा का वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में वो पैसे बांटते दिखे थे. वीडियो को देखने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपर कलेक्टर के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है. - शलभ सिन्हा, एसपी, बस्तर
चुनाव में पैसा बांटना कांग्रेस की पुरानी परंपरा रही है. चुनाव में कांग्रेस के नेता हमेशा गड़बड़ी करते हैं. जब पकड़े जाते हैं तो कानून को दोष देते हैं. चुनाव को निष्पक्ष करना चुनाव आयोग की प्राथमिकता है. चुनाव को दूषित करने का काम कांग्रेस कर रही है. - विजय शर्मा, गृहमंत्री, छत्तीसगढ़
बीजेपी को मिली सियासी मुद्दा, बचाव की मुद्रा में कांग्रेस: कवासी लखमा का पैसे बांटने वाला वीडियो अब कांग्रेस पार्टी के लिए गले की हड्डी बन गया है. बीजेपी जहां इस मुद्दे को सियासी तौर पर भुना रही है वहीं कांग्रेस अब बचाव की मुद्रा में है.