देहरादून: उत्तराखंड की बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है. इन दोनों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कराने के लिए कांग्रेस पार्टी पूरे दम खम के साथ जुट गई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बीते लोकसभा चुनाव में आए नतीजों को सकारात्मक बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी दोनों विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों और नगर निकाय चुनावों में अपनी जीत दर्ज कराने जा रही है.
कांग्रेस को उपचुनाव में जीत का भरोसा: करन माहरा का कहना है कि भ्रष्टाचार की जड़ों को उखाड़ फेंकने के लिए यह जरूरी हो जाता है कि कांग्रेस पार्टी आने वाले उपचुनाव में जीत दर्ज कराने के साथ ही आने वाले नगर निकाय चुनावों में भी अपनी जीत दर्ज कराए. ताकि 2027 में प्रदेशवासियों को भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी से राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि समूचे राज्य में भ्रष्टाचार की जड़ें फैल चुकी हैं, जिन्हें उखाड़ना जरूरी है.
कांग्रेस के निशाने पर दो अफसर: इस दौरान माहरा ने बड़ा बयान देते हुए सचिव स्तर के दो अधिकारियों को घेरा है. माहरा ने कहा कि उन्हें इस बात का बड़ा दुख है कि आज प्रदेश को मुख्यमंत्री नहीं बल्कि शासन स्तर के दो अधिकारी चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन दो अधिकारियों की वजह से राज्य को लगातार इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. माहरा ने सवाल उठाया कि जिस तरह पुलिस अंकिता भंडारी जैसे जघन्य हत्याकांड के बाद वीआईपी को बचाती आ रही है, उसी तरह प्रदेश में चला आ रहा सुंदरम सुंदरम, पांड्यम पांड्यम राज्य को खोखला करने में लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें: