जयपुर : कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने फिर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पर्ची आई और आपने दस सवाल पढ़ दिए. पहले आप राजस्थान की जनता से जुड़े दस सवालों का जवाब दीजिए. उन्होंने राजस्थान के विभिन्न मुद्दों से जुड़े दस सवाल भी पूछे.
गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट में लिखा, 'पर्ची आई और मुख्यमंत्री ने 10 सवाल पढ़ दिए, मीडिया से कोई सवाल नहीं लिया. आपको सवाल पूछना ही आता है या जवाब देना भी? 9 महीने से प्रदेश की सत्ता में भाजपा है और भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री, इसलिए राजस्थान की जनता आपसे 10 सवाल पूछ रही है, उनका जवाब दीजिए. पहले जनता के इन सवालों का जवाब दीजिए.'
पढ़ें. नेशनल कॉफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन पर सीएम भजनलाल का हमला, बोले- कांग्रेस का चरित्र सामने आया
जनता से जुड़े पूछे दस सवाल
- महिला अपराध और बच्चियों से दरिंदगी कब रुकेगी?
- बिगड़ती कानून व्यवस्था से आमजन को सुरक्षा कब मिलेगी?
- उदयपुर के छात्र देवराज, डिंपल मीना और बाबूलाल बैरवा को न्याय कब मिलेगा?
- किरोड़ी लाल मीना के इस्तीफे पर निर्णय की स्थिति कब स्पष्ट होगी?
- पानी की किल्लत और बिजली की कटौती से मुक्ति कब मिलेगी?
- सरकारी नौकरी और बेरोजगारों को भत्ता कब मिलेगा?
- किसानों को फसल का MSP और GST से छूट कब मिलेगी?
- पेट्रोल और डीजल के दाम हरियाणा के बराबर कब होंगे?
- ईआरसीपी और यमुना जल समझौते का पानी कब मिलेगा?
- आमजन में बढ़ता सामाजिक असंतोष और तनाव कब घटेगा?
पढ़ें. NC-Congress गठबंधन पर बीजेपी हमलावर, सीएम भजनलाल मीडिया के सामने खड़े करेंगे सवाल
माननीय भजनलाल जी.. पर्ची आई और आपने 10 सवाल पढ़ दिए, मीडिया से कोई सवाल नहीं लिया। आपको सवाल पूछना ही आता है या जवाब देना भी?
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) August 24, 2024
9 महीने से प्रदेश की सत्ता में भाजपा है और आप मुख्यमंत्री। इसलिए राजस्थान की जनता आपसे 10 सवाल पूछ रही है, उनका जवाब दीजिए।
1. महिला अपराध और बच्चियों…
सीएम ने नेशनल कॉन्फ्रेंस से समझौते पर उठाए सवाल : दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में जम्मू-कश्मीर चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस में गठबंधन पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ समझौते से कांग्रेस के देश विरोधी मंसूबे बेनकाब हो गए हैं. सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस और राहुल गांधी से दस सवाल पूछे थे. इसी पर गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार किया है.