टोंक. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान की भजनलाल सरकार और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर निशाना साधा. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस ने अपनी मानसिकता का परिचय देते हुए ऐसे व्यक्ति को शिक्षा मंत्री बनाया हुआ है, जिसपर 14 मुकदमे दर्ज हैं. जिसने अपनी गिरफ्तारी पर रोक के लिए हाईकोर्ट से स्टे ले रखा हो, उस पर क्या बोला जाए? कांग्रेस कोशिश करेगी कि हाईकोर्ट में मदन दिलावर की गिरफ्तारी पर लगे स्टे हटे और मदन दिलावर सलाखों के पीछे हों.
सीएम के पास जाओ तो सीएस के पास भेजते हैं : डोटासरा ने प्रदेश में बिजली-पानी संकट पर कहा कि प्रदेश में बिजली और पानी को लेकर जनता में त्राहि त्राहि मची है. नीट का पेपर आउट हो गया. सीबीआई को जांच दे दी गई, फिर भी परीक्षा रद्द क्यों नहीं कर रहे. आज पूरे देश का युवा आक्रोशित है. भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में सरकार ने 6 महीने में एक भी काम नहीं किया, सिर्फ भ्रमण और भाषण देने का काम किया. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के पास जाओ तो कहा जाता है सीएस के पास जाओ. प्रदेश में बिजली और पानी के संकट के बीच कांग्रेस जनता के साथ खड़ी है. समस्याओं के निवारण के लिए हम सड़क से लेकर विधानसभा तक सरकार को जगाने का काम करेंगे. प्रदेश में पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनावों को लेकर डोटासरा ने कहा कि पांचों सीटें इंडिया अलायंस की हैं और हम पांचों सीटों पर जीत हासिल करेंगे. हमने इन सीटों पर कमेटियां बना दी हैं.
पढ़ें. पांच सीटों पर उपचुनाव : कांग्रेस ने कसी कमर, हर सीट पर कमेटी बनाई, इन्हें मिली जिम्मेदारी
टीकाराम जूली ने भी किया जीत का दावा : कोटा में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए प्रदेश अध्यक्ष के साथ जा रहे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि यह राजस्थान का दुर्भाग्य है कि शिक्षा जो सबसे महत्वपूर्व विषय है, उस मंत्रालय का मंत्री एक ऐसे व्यक्ति को बनाया है जो अपराधी प्रवृत्ति का है. जो रोज बयान बदलता है. कुछ भी बोलता है. जूली ने प्रदेश में बिजली और पानी आपूर्ति में सरकार पर नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस जनता के साथ खड़ी है. उन्होंने उपचुनावों में प्रदेश में सभी पांच सीटों पर जीत का दावा किया है.