ETV Bharat / state

डोटासरा ने दी उपराष्ट्रपति को नसीहत, बोले- संवैधानिक पद की गरिमा बनाए रखें,रवनीत सिंह बिट्टू को दी चेतावनी - PCC Chief Govind Singh Dotasara

जयपुर में कांग्रेस के शहीद स्मारक पर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को संवैधानिक पद की गरिमा बनाए रखने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि धनखड़ के बयान से हरियाणा के चुनाव प्रभावित हो सकते हैं. ऐसे में उन्हें पद की गरिमा के अनुरूप बोलना चाहिए.

PCC Chief Govind Singh Dotasara
डोटासरा ने दी उपराष्ट्रपति को नसीहत (Photo ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 19, 2024, 5:46 PM IST

Updated : Sep 19, 2024, 6:36 PM IST

डोटासरा ने दी उपराष्ट्रपति को नसीहत (Video ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर दिए बयान के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने जयपुर के शहीद स्मारक पर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत कई विधायक और सांसद शामिल हुए. इस मौके पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर भी निशाना साधा और कहा कि उपराष्ट्रपति को संवैधानिक पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए.

डोटासरा ने कहा कि मैंने एक वीडियो देखा, जिसमें उपराष्ट्रपति कह रहे हैं कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आने के बाद हरियाणा में ईमानदारी से भर्तियां हो रही हैं, जबकि इससे पहले पर्ची के माध्यम से भर्तियां हुआ करती थी. डोटासरा ने कहा ​कि इस तरह के बयान पर हमें आपत्ति है और हरियाणा में चुनाव होने हैं तो ऐसे में इस तरह के बयान चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. उपराष्ट्रपति को संवैधानिक पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए और अगर गरिमा नहीं बना पाते है तो हम कोई दूसरा रास्ता अपनाएंगे.

पढ़ें: जगदीप धनखड़ ने इशारों में राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- भटके हुए कुछ लोग देश को बदनाम कर रहे हैं

राजस्थान सरकार को नहीं पता, काम कैसे करें: राज्य की भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में पर्ची की सरकार चल रही है और उन्हें पता ही नहीं कि काम किस तरह किया जाए. प्रदेश में ना तो मंत्री और ना ही सीएम, किसी तरह का काम कर पा रहे हैं. लोग अपना काम लेकर मंत्री और मुख्यमंत्री के पास जा रहे हैं, लेकिन मंत्री और मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि हमारी चल ही नहीं रही. ऐसे में सरकार यह बताए कि आखिर सरकार कौन चला रहा है?. प्रदेश में बीजेपी ने झूठ और जुमले देकर सरकार बनाई है.

बिट्टू को चेतावनी: गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर राजस्थान से राज्यसभा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को चेतावनी दी और कहा कि वे संयमित रहें. यहां से राज्य सभा सांसद बने हैं. यहां आकर दिखाएं, उन्हें बता देंगे कि कौन आतंकवादी है?.

डोटासरा ने दी उपराष्ट्रपति को नसीहत (Video ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर दिए बयान के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने जयपुर के शहीद स्मारक पर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत कई विधायक और सांसद शामिल हुए. इस मौके पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर भी निशाना साधा और कहा कि उपराष्ट्रपति को संवैधानिक पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए.

डोटासरा ने कहा कि मैंने एक वीडियो देखा, जिसमें उपराष्ट्रपति कह रहे हैं कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आने के बाद हरियाणा में ईमानदारी से भर्तियां हो रही हैं, जबकि इससे पहले पर्ची के माध्यम से भर्तियां हुआ करती थी. डोटासरा ने कहा ​कि इस तरह के बयान पर हमें आपत्ति है और हरियाणा में चुनाव होने हैं तो ऐसे में इस तरह के बयान चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. उपराष्ट्रपति को संवैधानिक पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए और अगर गरिमा नहीं बना पाते है तो हम कोई दूसरा रास्ता अपनाएंगे.

पढ़ें: जगदीप धनखड़ ने इशारों में राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- भटके हुए कुछ लोग देश को बदनाम कर रहे हैं

राजस्थान सरकार को नहीं पता, काम कैसे करें: राज्य की भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में पर्ची की सरकार चल रही है और उन्हें पता ही नहीं कि काम किस तरह किया जाए. प्रदेश में ना तो मंत्री और ना ही सीएम, किसी तरह का काम कर पा रहे हैं. लोग अपना काम लेकर मंत्री और मुख्यमंत्री के पास जा रहे हैं, लेकिन मंत्री और मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि हमारी चल ही नहीं रही. ऐसे में सरकार यह बताए कि आखिर सरकार कौन चला रहा है?. प्रदेश में बीजेपी ने झूठ और जुमले देकर सरकार बनाई है.

बिट्टू को चेतावनी: गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर राजस्थान से राज्यसभा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को चेतावनी दी और कहा कि वे संयमित रहें. यहां से राज्य सभा सांसद बने हैं. यहां आकर दिखाएं, उन्हें बता देंगे कि कौन आतंकवादी है?.

Last Updated : Sep 19, 2024, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.