पौड़ी: मुख्यालय की कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रकम को दोगुनी करने के नाम पर लाखों रूपए की साइबर ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
मुख्यालय के चोपड़ियूं गांव निवासी सुनीता देवी ने इसी साल अप्रैल माह में पुलिस से मामले की शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने कहा अज्ञात ने फोन कॉल के जरिए उन्हें कम ब्याज पर लोन देने का आश्वासन दिया. इतना ही नहीं लोन की धनराशि को दोगुना करने की बात भी कही. इस पर महिला साइबर ठगों के झांसे में आकर कुल 11 लाख की धनराशि गंवा बैठी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी #श्री_लोकेश्वर_सिंह के निर्देशन में #पौड़ी पुलिस लगातार तोड़ रही #साइबर अपराधियों की कमर।
— Pauri Garhwal Police Uttarakhand (@PauriPolice) June 30, 2024
पौडी पुलिस ने #11_लाख की #धोखाधड़ी करने वाले #अन्तर्राज्यीय गैंग के सदस्य को #मथुरा से #दबोचा। pic.twitter.com/4GQgIL3ykO
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने मामले में टीम गठित कर आरीपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए. जिसके बाद पता चला कि साइबर ठगों की गैंग बिहार व राजस्थान से संचालित हो रहा है. पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत कर अभियुक्त हरून (23) पुत्र को मथुरा यूपी से गिरफ्तार किया. पुलिस टीम में एसआई मुकेश गैरोला, धीरज सिंह, अमरजीत सिंह शामिल थे.
ऐसे की ठगी: आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के मोबाइल नंबरों पर व्हाट्सएप व फोन काल के माध्यम से सस्ती ब्याज दरों पर लोगों को लोन दिलाने का झांसा देते हैं. साथ ही लोन की धनराशि को बिना सुविधा शुल्क के दोगुना करने का भी लालच देते हैं. बताया कि इस ठगी में अधिकांश लोग झांसे में आ जाते हैं.