ETV Bharat / state

इंटर कॉलेज के क्लर्क की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, होटल के कमरे में मिला शव - Clerk Body Found In Hotel

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 7, 2024, 8:17 PM IST

Clerk Body Found In Hotel श्रीनगर के होटल के कमरे में कल्जीखाल इंटर कॉलेज के क्लर्क का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. पुलिस मामले को आत्महत्या से जोड़कर भी देख रही है.

Clerk Body Found In Hotel
इंटर कॉलेज के क्लर्क की संदिग्ध परिस्थिति में मौत (PHOTO- ETV BHARAT)

श्रीनगरः पौड़ी जिले के कोतवाली श्रीनगर के अंतर्गत निजी होटल के कमरे में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला. श्रीनगर पुलिस व्यक्ति को बेस अस्पताल लेकर गई, जहां डाक्टरों की टीम ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस मामले को आत्महत्या से जोड़कर भी देख रही है. जांच जारी है.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि रविवार को होटल के मैनेजर नीरज सिंह ने जानकारी दी कि शनिवार शाम एक व्यक्ति ने रात्रि विश्राम के लिए होटल में कमरा लिया था. रविवार सुबह जब रूम चेक आउट के लिए कर्मचारी व्यक्ति के पूछने गए तो व्यक्ति ने कमरा नहीं खोला. कर्मचारियों ने काफी देर तक दरवाजे पर दस्तक दी लेकिन अंदर से कोई आवाज आई. अनहोनी की आशंका के चलते इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे के दरवाजे को खोला तो कमरे में व्यक्ति अर्धनग्न अवस्था में पड़ा था.

कोतवाल होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि व्यक्ति को तुरंत बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. बताया कि मृतक की पहचान 40 वर्षीय प्रदीप मियां पुत्र आनंद मियां निवासी बंधु भवन श्रीकोट, पौड़ी के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि व्यक्ति वर्तमान में कल्जीखाल इंटर कॉलेज में क्लर्क के रूप में कार्यरत है.

पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई जारी है. पीएम रिपोर्ट आते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने इस घटना के संबंध में परिजनों को सूचना दे दी है. मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ेंः दिनदहाड़े फायर झोंकने वाला एक आरोपी तमंचे के साथ गिरफ्तार, दूसरे को खोज रही पुलिस

श्रीनगरः पौड़ी जिले के कोतवाली श्रीनगर के अंतर्गत निजी होटल के कमरे में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला. श्रीनगर पुलिस व्यक्ति को बेस अस्पताल लेकर गई, जहां डाक्टरों की टीम ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस मामले को आत्महत्या से जोड़कर भी देख रही है. जांच जारी है.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि रविवार को होटल के मैनेजर नीरज सिंह ने जानकारी दी कि शनिवार शाम एक व्यक्ति ने रात्रि विश्राम के लिए होटल में कमरा लिया था. रविवार सुबह जब रूम चेक आउट के लिए कर्मचारी व्यक्ति के पूछने गए तो व्यक्ति ने कमरा नहीं खोला. कर्मचारियों ने काफी देर तक दरवाजे पर दस्तक दी लेकिन अंदर से कोई आवाज आई. अनहोनी की आशंका के चलते इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे के दरवाजे को खोला तो कमरे में व्यक्ति अर्धनग्न अवस्था में पड़ा था.

कोतवाल होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि व्यक्ति को तुरंत बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. बताया कि मृतक की पहचान 40 वर्षीय प्रदीप मियां पुत्र आनंद मियां निवासी बंधु भवन श्रीकोट, पौड़ी के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि व्यक्ति वर्तमान में कल्जीखाल इंटर कॉलेज में क्लर्क के रूप में कार्यरत है.

पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई जारी है. पीएम रिपोर्ट आते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने इस घटना के संबंध में परिजनों को सूचना दे दी है. मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ेंः दिनदहाड़े फायर झोंकने वाला एक आरोपी तमंचे के साथ गिरफ्तार, दूसरे को खोज रही पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.