ETV Bharat / state

सूरजपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो का एक्शन, पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा - Surajpur Bribery Patwari Arrested - SURAJPUR BRIBERY PATWARI ARRESTED

सूरजपुर में रिश्वत लेना एक पटवारी को भारी पड़ गया. पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा है. एसीबी की टीम आरोपी पटवारी के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है.

PATWARI ARRESTED WHILE TAKING BRIBE
सूरजपुर में घूसखोर पटवारी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 5, 2024, 1:21 PM IST

एसीबी ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

सूरजपुर : जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते रंगे हाथ एक पटवारी को गिरफ्तार किया है. एसीबी अंबिकापुर की टीम आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे कर्रवाई कर रही है. पटवारी ने रिकार्ड दुरूस्त करने के एवज में पीड़ित ग्रामीण से 05 से 10 हजार रूपये रिश्वत मांग की थी, जिसकी शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई है.

रिकार्ड दुरूस्त करने पटवारी ने मांगी रिश्वत: दरअसल, गोविंदपुर के रहने वाले सुनील कुमार सिंह ने डीएसपी और एन्टी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर को पटवारी के खिलाफ लिखित शिकायत की थी. प्रार्थी ने शिकायत में बताया कि उसकी पैतृक भूमि उसके माता पिता के नाम से दर्ज थी. लेकिन दोनों का देहांत होने गया है. जिसके बाद पीड़ित ने उस भूमि को अपने नाम पर दर्ज करने और रिकार्ड दुरूस्त कराना चाहा. वह हल्का पटवारी नंबर-02 रामगोपाल साहू के पास फौती चढावाने पहुंचा. जहां पटवारी ने रिकार्ड दुरूस्त करने के एवज में पीड़ित से 05 से 10 हजार रूपये रिश्वत मांग की.

पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा: इस वाकये के बाद पीड़ित ने एंटी करप्शन कार्यालय अंबिकापुर के दफ्तर पहुंचकर आरोपी पटवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत का सत्यापन कराया गया, जिसमें पाया गया कि पीड़ित से आरोपी पटवारी रकम की मांग कर रहा है. जिसके एसीबी ने आरोपी पटवारी रामगोपाल साहू को सुनील कुमार सिंह से 3000 रुपये रिश्वत लेते हुए भारतीय स्टेट बैंक सूरजपुर के परिसर में रंगे हाथों पकड़ा है.

आरोपी पटवारी के खिलाफ कार्रवाई : एन्टी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर ने आरोपी के खिलाफ धारा-7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988, (यथा संशोधन 2018) के तहत केस दर्ज किया. साथ ही आरोपी पटवारी के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है.

कटघोरा में व्यापारी से रिश्वत की डिमांड,जांच के बाद आरक्षक सस्पेंड, एसपी ने की कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में डीएमएफ घोटाले पर ईडी का बड़ा आरोप, ठेकेदारों से अधिकारियों और राजनेताओं को मिली रिश्वत
छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स रेड के बाद अब सीबीाई का छापा, जानिए किसके घर पड़ी रेड

एसीबी ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

सूरजपुर : जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते रंगे हाथ एक पटवारी को गिरफ्तार किया है. एसीबी अंबिकापुर की टीम आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे कर्रवाई कर रही है. पटवारी ने रिकार्ड दुरूस्त करने के एवज में पीड़ित ग्रामीण से 05 से 10 हजार रूपये रिश्वत मांग की थी, जिसकी शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई है.

रिकार्ड दुरूस्त करने पटवारी ने मांगी रिश्वत: दरअसल, गोविंदपुर के रहने वाले सुनील कुमार सिंह ने डीएसपी और एन्टी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर को पटवारी के खिलाफ लिखित शिकायत की थी. प्रार्थी ने शिकायत में बताया कि उसकी पैतृक भूमि उसके माता पिता के नाम से दर्ज थी. लेकिन दोनों का देहांत होने गया है. जिसके बाद पीड़ित ने उस भूमि को अपने नाम पर दर्ज करने और रिकार्ड दुरूस्त कराना चाहा. वह हल्का पटवारी नंबर-02 रामगोपाल साहू के पास फौती चढावाने पहुंचा. जहां पटवारी ने रिकार्ड दुरूस्त करने के एवज में पीड़ित से 05 से 10 हजार रूपये रिश्वत मांग की.

पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा: इस वाकये के बाद पीड़ित ने एंटी करप्शन कार्यालय अंबिकापुर के दफ्तर पहुंचकर आरोपी पटवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत का सत्यापन कराया गया, जिसमें पाया गया कि पीड़ित से आरोपी पटवारी रकम की मांग कर रहा है. जिसके एसीबी ने आरोपी पटवारी रामगोपाल साहू को सुनील कुमार सिंह से 3000 रुपये रिश्वत लेते हुए भारतीय स्टेट बैंक सूरजपुर के परिसर में रंगे हाथों पकड़ा है.

आरोपी पटवारी के खिलाफ कार्रवाई : एन्टी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर ने आरोपी के खिलाफ धारा-7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988, (यथा संशोधन 2018) के तहत केस दर्ज किया. साथ ही आरोपी पटवारी के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है.

कटघोरा में व्यापारी से रिश्वत की डिमांड,जांच के बाद आरक्षक सस्पेंड, एसपी ने की कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में डीएमएफ घोटाले पर ईडी का बड़ा आरोप, ठेकेदारों से अधिकारियों और राजनेताओं को मिली रिश्वत
छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स रेड के बाद अब सीबीाई का छापा, जानिए किसके घर पड़ी रेड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.