सूरजपुर : जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते रंगे हाथ एक पटवारी को गिरफ्तार किया है. एसीबी अंबिकापुर की टीम आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे कर्रवाई कर रही है. पटवारी ने रिकार्ड दुरूस्त करने के एवज में पीड़ित ग्रामीण से 05 से 10 हजार रूपये रिश्वत मांग की थी, जिसकी शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई है.
रिकार्ड दुरूस्त करने पटवारी ने मांगी रिश्वत: दरअसल, गोविंदपुर के रहने वाले सुनील कुमार सिंह ने डीएसपी और एन्टी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर को पटवारी के खिलाफ लिखित शिकायत की थी. प्रार्थी ने शिकायत में बताया कि उसकी पैतृक भूमि उसके माता पिता के नाम से दर्ज थी. लेकिन दोनों का देहांत होने गया है. जिसके बाद पीड़ित ने उस भूमि को अपने नाम पर दर्ज करने और रिकार्ड दुरूस्त कराना चाहा. वह हल्का पटवारी नंबर-02 रामगोपाल साहू के पास फौती चढावाने पहुंचा. जहां पटवारी ने रिकार्ड दुरूस्त करने के एवज में पीड़ित से 05 से 10 हजार रूपये रिश्वत मांग की.
पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा: इस वाकये के बाद पीड़ित ने एंटी करप्शन कार्यालय अंबिकापुर के दफ्तर पहुंचकर आरोपी पटवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत का सत्यापन कराया गया, जिसमें पाया गया कि पीड़ित से आरोपी पटवारी रकम की मांग कर रहा है. जिसके एसीबी ने आरोपी पटवारी रामगोपाल साहू को सुनील कुमार सिंह से 3000 रुपये रिश्वत लेते हुए भारतीय स्टेट बैंक सूरजपुर के परिसर में रंगे हाथों पकड़ा है.
आरोपी पटवारी के खिलाफ कार्रवाई : एन्टी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर ने आरोपी के खिलाफ धारा-7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988, (यथा संशोधन 2018) के तहत केस दर्ज किया. साथ ही आरोपी पटवारी के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है.