ETV Bharat / state

पटवारी और कानूनगो एसोसिएशन ने डिप्टी सीएम आवास के घेराव का कार्यक्रम किया रद्द, सकारात्मक रही सरकार के साथ बैठक

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 8, 2024, 1:45 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 7:56 PM IST

Patwari and Kanungo Association: पटवारी और कानूनगो एसोसिएशन ने डिप्टी सीएम आवास के घेराव के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. बुधवार शाम को पटवारी और कानूनगो एसोसिएशन के पदाधिकारियों की सरकार के साथ हुई बैठक सकारात्मक रही. जिसके बाद उन्होंने ये फैसला किया. उन्होंने साफ किया कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाएगी, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

Patwari and Kanungo Association
Patwari and Kanungo Association
पटवारी और कानूनगो एसोसिएशन ने डिप्टी सीएम आवास के घेराव का कार्यक्रम किया रद्द

सिरसा/रोहतक/चरखी दादरी: बुधवार की शाम पटवारी और कानूनगो एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक वरिष्ठ आईएएस राजेश खुल्लर के साथ हुई. बैठक के बाद पटवारी और कानूनगो संगठन के राज्य प्रधान जयवीर चहल ने बताया कि बैठक में सकारात्मक परिणाम देखने को मिले है. आईएएस राजेश खुल्लर ने कुछ दिनों तक का समय दिया है. राज्य प्रधान जयवीर चहल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पटवारी और कानूनगो की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.

डिप्टी सीएम आवास के घेराव का कार्यक्रम रद्द: हरियाणा सरकार की तरफ से मिले आश्वासन के बाद पटवारी और कानूनगो संगठन ने हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सिरसा आवास के घेराव का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. अगले दो दिनों तक हरियाणा के सभी जिलों में हेड क्वार्टर पर विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा. पटवारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

सिरसा में पटवारियों का प्रदर्शन: बता दें कि रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो संगठन 37 दिनों से हरियाणा सरकार के खिलाफ धरने पर बैठा है. जिसके चलते आम जनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को सिरसा लघु सचिवालय के बाहर पटवारियों और कानूनगो ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एसोसिएशन ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

चरखी दादरी में पटवारी एवं कानूनगो का प्रदर्शन जारी रहा. 3 जनवरी से दादरी लघु सचिवालय में उनकी हड़ताल जारी है. धरनारत पटवारियों ने कहा कि उनकी हड़ताल राजनीतिक स्टंट नहीं, बल्कि जनहित को लेकर है. पटवारियों ने कहा कि सरकार उनकी मांगों का समाधान करवाने की बजाए पटवारियों की एकता को खत्म कर अपना स्वार्थ साधने का काम कर रही है. सरकार को उनके प्रतिनिधि मंडल से सीधे बात कर समाधान करवाना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनको जनता की परेशानी देखी नहीं जा रही है, लोग चक्कर काटने पर मजबूर हैं. इसकी जिम्मेदार सरकार है.

ये भी पढ़ें- पटवारी-कानूनगो एसोसिएशन की मांगों को लेकर कानूनी अड़चन महज सरकार का बहाना, न्यायालय से रोक नहीं- जयवीर चहल

ये भी पढ़ें- पटवारियों की हड़ताल से करीब 400 करोड़ का घाटा, रेवेन्यू विभाग में कामकाज ठप

पटवारी और कानूनगो एसोसिएशन ने डिप्टी सीएम आवास के घेराव का कार्यक्रम किया रद्द

सिरसा/रोहतक/चरखी दादरी: बुधवार की शाम पटवारी और कानूनगो एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक वरिष्ठ आईएएस राजेश खुल्लर के साथ हुई. बैठक के बाद पटवारी और कानूनगो संगठन के राज्य प्रधान जयवीर चहल ने बताया कि बैठक में सकारात्मक परिणाम देखने को मिले है. आईएएस राजेश खुल्लर ने कुछ दिनों तक का समय दिया है. राज्य प्रधान जयवीर चहल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पटवारी और कानूनगो की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.

डिप्टी सीएम आवास के घेराव का कार्यक्रम रद्द: हरियाणा सरकार की तरफ से मिले आश्वासन के बाद पटवारी और कानूनगो संगठन ने हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सिरसा आवास के घेराव का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. अगले दो दिनों तक हरियाणा के सभी जिलों में हेड क्वार्टर पर विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा. पटवारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

सिरसा में पटवारियों का प्रदर्शन: बता दें कि रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो संगठन 37 दिनों से हरियाणा सरकार के खिलाफ धरने पर बैठा है. जिसके चलते आम जनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को सिरसा लघु सचिवालय के बाहर पटवारियों और कानूनगो ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एसोसिएशन ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

चरखी दादरी में पटवारी एवं कानूनगो का प्रदर्शन जारी रहा. 3 जनवरी से दादरी लघु सचिवालय में उनकी हड़ताल जारी है. धरनारत पटवारियों ने कहा कि उनकी हड़ताल राजनीतिक स्टंट नहीं, बल्कि जनहित को लेकर है. पटवारियों ने कहा कि सरकार उनकी मांगों का समाधान करवाने की बजाए पटवारियों की एकता को खत्म कर अपना स्वार्थ साधने का काम कर रही है. सरकार को उनके प्रतिनिधि मंडल से सीधे बात कर समाधान करवाना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनको जनता की परेशानी देखी नहीं जा रही है, लोग चक्कर काटने पर मजबूर हैं. इसकी जिम्मेदार सरकार है.

ये भी पढ़ें- पटवारी-कानूनगो एसोसिएशन की मांगों को लेकर कानूनी अड़चन महज सरकार का बहाना, न्यायालय से रोक नहीं- जयवीर चहल

ये भी पढ़ें- पटवारियों की हड़ताल से करीब 400 करोड़ का घाटा, रेवेन्यू विभाग में कामकाज ठप

Last Updated : Feb 8, 2024, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.