ETV Bharat / state

फिर डोल रहा है सहनी का मन ! क्या दोहराएंगे 2020 वाली कहानी ? जानें इनसाइड स्टोरी - MUKESH SAHNI

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 14, 2024, 8:50 PM IST

VIP SUPREMO MUKESH SAHNI: 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव के साथ जो कंधे से कंधे मिलाकर चुनाव प्रचार करता रहा और NDA नेताओं पर तीखे प्रहार करता रहा, क्या उस मुकेश सहनी का मन फिर डोल रहा है ? वैसे उनकी पार्टी ऐसी बातों से साफ इंकार कर रही है लेकिन बिहार की सियासत में मुकेश की NDA में वापसी की अटकलें तेज होने लगी हैं. आखिर क्यों, आप भी समझिये!

क्या फिर पाला बदलेंगे मुकेश सहनी ?
क्या फिर पाला बदलेंगे मुकेश सहनी ? (ETV BHARAT)
मुकेश के मन में क्या है ? (ETV BHARAT)

पटनाः सन ऑफ मल्लाह के नाम से मशहूर और बिहार में मल्लाहों की पॉलिटिक्स करने वाले वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी एक बार फिर चर्चा में हैं. चर्चा इस बात कि क्या मुकेश 2020 वाली कहानी दोहराएंगे जब उन्होंने महागठबंधन की प्रेस-कांफ्रेंस के दौरान ही महागठबंधन छोड़ने का न सिर्फ एलान किया था बल्कि यहां तक कह दिया कि तेजस्वी यादव ने उनकी पीठ में छुरा घोंपा है. ये चर्चा इसलिए मौजूं है क्योंकि बिहार की सियासी फिजा में ये बात फैल रही है कि मुकेश NDA में वापसी कर सकते हैं.

पिता की हत्या के बाद घटीं दूरियांः 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान मुकेश सहनी महागठबंधन न सिर्फ हिस्सा रहे बल्कि तेजस्वी यादव के साथ उन्होंने पूरे बिहार में 250 से ज्यादा चुनावी सभाएं कीं. उन्हें लोकसभा की तीन सीटें भी मिली थी, ये अलग बात है कि सफलता एक पर भी नहीं मिली. चुनाव प्रचार के दौरान मुकेश सहनी ने NDA नेताओं के खिलाफ बड़े ही तीखे हमले भी बोले, लेकिन उनके पिता की निर्मम हत्या के बाद जिस तरह से NDA नेताओं ने उनके साथ सहानुभूति दिखाई उससे रिश्तों में जमी बर्फ पिघलती दिख रही है.

फिर NDA में जाने के कयास
फिर NDA में जाने के कयास (ETV BHARAT)

एक दशक से बिहार की सियासत में सक्रियः खुद को सन ऑफ मल्लाह कहनेवाले मुकेश सहनी पिछले 10 सालों से बिहार की सियासत में सक्रिय है. 2014 में उनकी पार्टी ने चुनाव तो नहीं लड़ा लेकिन वे बीजेपी नेता अमित शाह के साथ चुनाव प्रचार करते जरूर नजर आए. 2015 का विधानसभा चुनाव भी मुकेश सहनी ने नहीं लड़ा लेकिन निषाद आरक्षण को लेकर उन्होंने सियासत तेज कर दी थी.

2019 में महागठबंधन का हिस्सा बनेः अभी तक NDA के ज्यादा नजदीक लग रहे मुकेश सहनी ने 2019 में पाला बदला और महागठबंधन का हिस्सा बन गये. महागठबंधन के सीट बंटवारे में उन्हें तीन सीट भी मिलीं, हालांकि किसी भी सीट पर जीत हासिल नहीं हो सकी. इतना ही नहीं आरजेडी का भी खाता नहीं खुला और कांग्रेस सिर्फ किशनगंज की सीट जीत पाई, बाकी 39 सीटों पर NDA ने कब्जा किया.

सन ऑफ मल्लाह के नाम से मशहूर
सन ऑफ मल्लाह के नाम से मशहूर (ETV BHARAT)

तेजस्वी पर छुरा घोंपने का आरोपः 2019 के लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद भी 2020 के विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी के महागठबंधन में बने रहने की सारी बातें करीब-करीब तय हो गयी थीं लेकिन मन मुताबिक सीट नहीं मिलने के कारण प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही मुकेश सहनी ने आरजेडी और महागठबंधन का साथ छोड़ने की घोषणा कर दी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया.

NDA के बैनर तले लड़ा 2020 का चुनावः मुकेश ने महागठबंधन छोड़ा और NDA के पाले में चले गये. NDA के सीट बंटवारे में मुकेश की पार्टी को 11 सीट मिलीं. उन्होंने खुद सिमरी बख्तियारपुर से लड़ा. हालांकि मुकेश तो चुनाव जीतने में सफल नहीं रहे लेकिन उनकी पार्टी के 4 उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहे. बाद में बीजेपी ने उन्हें एमएलसी बनाया और नीतीश कैबिनेट में मंत्री भी बनवाया.

बीजेपी से मननुटाव, NDA से अलगाव: मुकेश सहनी और NDA का ये साथ ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया. बीजेपी और मुकेश सहनी के बीच मनमुटाव बढ़ा तो उन्हें मंत्री पद छोड़ना पड़ा. फिर उन्हें एमएलसी के लिए रिपीट भी नहीं किया गया. इस बीच मुकेश सहनी की पार्टी के 3 विधायक बीजेपी में शामिल हो गये तो एक विधायक का देहांत हो गया. विधायक के निधन के बाद खाली हुई सीट पर मुकेश सहनी ने उपचुनाव में भी किस्मत आजमाई लेकिन उन्हें एक बार फिर हार का मुंह देखना पड़ा.

कई बार पाला बदल चुके हैं मुकेश
कई बार पाला बदल चुके हैं मुकेश (ETV BHARAT)

2024 में तेजस्वी के सबसे भरोसेमंद साथी: 2024 के लोकसभा चुनाव में मुकेश सहनी उसी तेजस्वी यादव के सबसे भरोसेमंद साथी के रूप में उभरकर सामने आए, जिस तेजस्वी यादव पर 2020 में उन्होंने पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया था. महागठबंधन में उन्हें लोकसभा की 3 सीट भी मिलीं. उन्होंने तेजस्वी के साथ चुनावी सभाओं में NDA पर कड़े प्रहार किए. पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया.

फिर डोल रहा है मुकेश का मन !: पिता जीतन सहनी की हत्या के बाद NDA नेताओं से मिली सहानुभूति और मुकेश के लिए दुःख की इस बड़ी घड़ी में तेजस्वी का साथ देर से मिलने के बाद बिहार की सियासत में कयासों का दौर शुरू हुआ. इन कयासों को और तब बल मिला जब मुकेश सहनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट का प्रोफाइल बदलकर तिरंगा लगा लिया. इतना ही नहीं NDA के कई नेता दावा करने लगे कि मुकेश सहनी जल्द ही NDA में वापसी करेंगे.

" कोई आए, दरवाजा खुला है. हमारे नेता नीतीश कुमार का बहुत बड़ा दिल है. जो विकास चाहता होगा, जो बिहार के सम्मान के लिए खड़ा होगा वो नीतीश कुमार के साथ हो. लेकिन जो बिहार का नुकसान करेगा, बिहार की अवाम का नुकसान करेगा उसके लिए नीतीश का दरवाजा बंद है."- जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, बिहार

मुकेश सहनी का इंकारः हालांकि NDA में जाने की अटकलों को मुकेश सहनी ने सिरे से खारिज किया है और उनका कहना है कि वे मजबूती के साथ INDI गठबंधन के साथ हैं. हमारी तो एक ही मांग है निषाद आरक्षण. हमने कई बार बीजेपी की मदद की है. वहीं VIP के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति का भी कहना है कि मुकेश सहनी के NDA में जाने की बात पूरी तरह गलत है. वो तेजस्वी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाएंगे.

"ये फिजूल की चर्चा है. इस बात में कोई दम नहीं है. हमारी बीजेपी से जो मांग थी वो निषाद आरक्षण की मांग थी. हमलोग बीजेपी से निषाद आरक्षण मांग रहे थे, कोई सीट नहीं मांग रहे थे. आदरणीय तेजस्वी यादव जी को हमलोग मुख्यमंत्री बनाएंगे, उसके लिए हमारा निषाद विकास संघ से लेकर वीआईपी का हर कार्यकर्ता लगा हुआ है."-देव ज्योति, राष्ट्रीय प्रवक्ता,VIP

क्या कहते हैं राजनीतिक विशेषज्ञ ?: मुकेश सहनी के NDA के साथ जाने की अटकलों को लेकर राजनीतिक विशेषज्ञ भोलानाथ का कहना है कि मुकेश सहनी का ट्रेंड रहा है कि चुनाव के साथ गठबंधन बदल लेते हैं. जब उन्हें मन मुताबिक सीट नहीं मिलती है तब कभी महागठबंधन में चले जाते हैं और जब महागठबंधन में नहीं मिलती है तो NDA में आ जाते हैं.

"केंद्र और राज्य में अभी NDA की सरकार है और उन्हें लगता है कि जो कुछ भी मिलेगा NDA में ही मिल सकता है.2025 विधानसभा चुनाव को लेकर समीकरण एनडीए के पक्ष में है.मुकेश सहनी यदि एनडीए के साथ आते हैं तो चुनाव लड़ने के लिए भले ही कम सीट मिलेंगी लेकिन कई सीट पर जीत हो सकती है.NDA में शामिल होने पर एमएलसी बनने या राज्यसभा जाने का मौका मिल सकता है."-भोलानाथ, राजनीतिक विशेषज्ञ

कई इलाकों में असरदार हैं मल्लाह वोटरः 2023 में हुई जातीय गणना के अनुसार बिहार में मल्लाह जाति की जनसंख्या 34 लाख है जो कुल आबादी का 2.3 फीसदी है. हालांकि मुकेश सहनी का दावा है कि बिहार में मल्लाहों की आबादी 17 फीसदी के करीब है जबकि पहले से यह माना जाता रहा है कि मल्लाहों की संख्या 6 फीसदी के आसपास है. मुजफ्फरपुर से लेकर मिथिलांचल के कई इलाकों में मल्लाह मतदाता काफी असरदार हैं. इसलिए भी बिहार की सियासत में मुकेश सहनी अहमियत रखते हैं.

NDA में वापसी की शर्त्तें आसान नहीं: वैसे तो मुकेश सहनी फिलहाल NDA में हैं लेकिन सियासत में कुछ भी असंभव नहीं है. हां ये जरूर है कि NDA में मुकेश सहनी की वापसी के बीच कई शर्त्ते हैं. जिनमें निषाद आरक्षण से लेकर आनेवाले विधानसभा चुनाव में सीटों की डिमांड जैसी चीजे हैं. अभी तो बिहार विधानसभा चुनाव में एक साल से अधिक का समय बचा है और एक साल में तो कई बार सियासी समीकरण बदल सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः'मुकेश सहनी का स्वागत है..' VIP चीफ के NDA में शामिल होने के सवाल पर बोले BJP नेता प्रेम कुमार - Mukesh Sahani

क्या NDA में शामिल होंगे मुकेश सहनी? एक्स हैंडल पर बदली प्रोफाइल पिक्चर, निषाद आरक्षण पर टिका फैसला - Mukesh Sahani

मुकेश के मन में क्या है ? (ETV BHARAT)

पटनाः सन ऑफ मल्लाह के नाम से मशहूर और बिहार में मल्लाहों की पॉलिटिक्स करने वाले वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी एक बार फिर चर्चा में हैं. चर्चा इस बात कि क्या मुकेश 2020 वाली कहानी दोहराएंगे जब उन्होंने महागठबंधन की प्रेस-कांफ्रेंस के दौरान ही महागठबंधन छोड़ने का न सिर्फ एलान किया था बल्कि यहां तक कह दिया कि तेजस्वी यादव ने उनकी पीठ में छुरा घोंपा है. ये चर्चा इसलिए मौजूं है क्योंकि बिहार की सियासी फिजा में ये बात फैल रही है कि मुकेश NDA में वापसी कर सकते हैं.

पिता की हत्या के बाद घटीं दूरियांः 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान मुकेश सहनी महागठबंधन न सिर्फ हिस्सा रहे बल्कि तेजस्वी यादव के साथ उन्होंने पूरे बिहार में 250 से ज्यादा चुनावी सभाएं कीं. उन्हें लोकसभा की तीन सीटें भी मिली थी, ये अलग बात है कि सफलता एक पर भी नहीं मिली. चुनाव प्रचार के दौरान मुकेश सहनी ने NDA नेताओं के खिलाफ बड़े ही तीखे हमले भी बोले, लेकिन उनके पिता की निर्मम हत्या के बाद जिस तरह से NDA नेताओं ने उनके साथ सहानुभूति दिखाई उससे रिश्तों में जमी बर्फ पिघलती दिख रही है.

फिर NDA में जाने के कयास
फिर NDA में जाने के कयास (ETV BHARAT)

एक दशक से बिहार की सियासत में सक्रियः खुद को सन ऑफ मल्लाह कहनेवाले मुकेश सहनी पिछले 10 सालों से बिहार की सियासत में सक्रिय है. 2014 में उनकी पार्टी ने चुनाव तो नहीं लड़ा लेकिन वे बीजेपी नेता अमित शाह के साथ चुनाव प्रचार करते जरूर नजर आए. 2015 का विधानसभा चुनाव भी मुकेश सहनी ने नहीं लड़ा लेकिन निषाद आरक्षण को लेकर उन्होंने सियासत तेज कर दी थी.

2019 में महागठबंधन का हिस्सा बनेः अभी तक NDA के ज्यादा नजदीक लग रहे मुकेश सहनी ने 2019 में पाला बदला और महागठबंधन का हिस्सा बन गये. महागठबंधन के सीट बंटवारे में उन्हें तीन सीट भी मिलीं, हालांकि किसी भी सीट पर जीत हासिल नहीं हो सकी. इतना ही नहीं आरजेडी का भी खाता नहीं खुला और कांग्रेस सिर्फ किशनगंज की सीट जीत पाई, बाकी 39 सीटों पर NDA ने कब्जा किया.

सन ऑफ मल्लाह के नाम से मशहूर
सन ऑफ मल्लाह के नाम से मशहूर (ETV BHARAT)

तेजस्वी पर छुरा घोंपने का आरोपः 2019 के लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद भी 2020 के विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी के महागठबंधन में बने रहने की सारी बातें करीब-करीब तय हो गयी थीं लेकिन मन मुताबिक सीट नहीं मिलने के कारण प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही मुकेश सहनी ने आरजेडी और महागठबंधन का साथ छोड़ने की घोषणा कर दी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया.

NDA के बैनर तले लड़ा 2020 का चुनावः मुकेश ने महागठबंधन छोड़ा और NDA के पाले में चले गये. NDA के सीट बंटवारे में मुकेश की पार्टी को 11 सीट मिलीं. उन्होंने खुद सिमरी बख्तियारपुर से लड़ा. हालांकि मुकेश तो चुनाव जीतने में सफल नहीं रहे लेकिन उनकी पार्टी के 4 उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहे. बाद में बीजेपी ने उन्हें एमएलसी बनाया और नीतीश कैबिनेट में मंत्री भी बनवाया.

बीजेपी से मननुटाव, NDA से अलगाव: मुकेश सहनी और NDA का ये साथ ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया. बीजेपी और मुकेश सहनी के बीच मनमुटाव बढ़ा तो उन्हें मंत्री पद छोड़ना पड़ा. फिर उन्हें एमएलसी के लिए रिपीट भी नहीं किया गया. इस बीच मुकेश सहनी की पार्टी के 3 विधायक बीजेपी में शामिल हो गये तो एक विधायक का देहांत हो गया. विधायक के निधन के बाद खाली हुई सीट पर मुकेश सहनी ने उपचुनाव में भी किस्मत आजमाई लेकिन उन्हें एक बार फिर हार का मुंह देखना पड़ा.

कई बार पाला बदल चुके हैं मुकेश
कई बार पाला बदल चुके हैं मुकेश (ETV BHARAT)

2024 में तेजस्वी के सबसे भरोसेमंद साथी: 2024 के लोकसभा चुनाव में मुकेश सहनी उसी तेजस्वी यादव के सबसे भरोसेमंद साथी के रूप में उभरकर सामने आए, जिस तेजस्वी यादव पर 2020 में उन्होंने पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया था. महागठबंधन में उन्हें लोकसभा की 3 सीट भी मिलीं. उन्होंने तेजस्वी के साथ चुनावी सभाओं में NDA पर कड़े प्रहार किए. पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया.

फिर डोल रहा है मुकेश का मन !: पिता जीतन सहनी की हत्या के बाद NDA नेताओं से मिली सहानुभूति और मुकेश के लिए दुःख की इस बड़ी घड़ी में तेजस्वी का साथ देर से मिलने के बाद बिहार की सियासत में कयासों का दौर शुरू हुआ. इन कयासों को और तब बल मिला जब मुकेश सहनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट का प्रोफाइल बदलकर तिरंगा लगा लिया. इतना ही नहीं NDA के कई नेता दावा करने लगे कि मुकेश सहनी जल्द ही NDA में वापसी करेंगे.

" कोई आए, दरवाजा खुला है. हमारे नेता नीतीश कुमार का बहुत बड़ा दिल है. जो विकास चाहता होगा, जो बिहार के सम्मान के लिए खड़ा होगा वो नीतीश कुमार के साथ हो. लेकिन जो बिहार का नुकसान करेगा, बिहार की अवाम का नुकसान करेगा उसके लिए नीतीश का दरवाजा बंद है."- जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, बिहार

मुकेश सहनी का इंकारः हालांकि NDA में जाने की अटकलों को मुकेश सहनी ने सिरे से खारिज किया है और उनका कहना है कि वे मजबूती के साथ INDI गठबंधन के साथ हैं. हमारी तो एक ही मांग है निषाद आरक्षण. हमने कई बार बीजेपी की मदद की है. वहीं VIP के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति का भी कहना है कि मुकेश सहनी के NDA में जाने की बात पूरी तरह गलत है. वो तेजस्वी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाएंगे.

"ये फिजूल की चर्चा है. इस बात में कोई दम नहीं है. हमारी बीजेपी से जो मांग थी वो निषाद आरक्षण की मांग थी. हमलोग बीजेपी से निषाद आरक्षण मांग रहे थे, कोई सीट नहीं मांग रहे थे. आदरणीय तेजस्वी यादव जी को हमलोग मुख्यमंत्री बनाएंगे, उसके लिए हमारा निषाद विकास संघ से लेकर वीआईपी का हर कार्यकर्ता लगा हुआ है."-देव ज्योति, राष्ट्रीय प्रवक्ता,VIP

क्या कहते हैं राजनीतिक विशेषज्ञ ?: मुकेश सहनी के NDA के साथ जाने की अटकलों को लेकर राजनीतिक विशेषज्ञ भोलानाथ का कहना है कि मुकेश सहनी का ट्रेंड रहा है कि चुनाव के साथ गठबंधन बदल लेते हैं. जब उन्हें मन मुताबिक सीट नहीं मिलती है तब कभी महागठबंधन में चले जाते हैं और जब महागठबंधन में नहीं मिलती है तो NDA में आ जाते हैं.

"केंद्र और राज्य में अभी NDA की सरकार है और उन्हें लगता है कि जो कुछ भी मिलेगा NDA में ही मिल सकता है.2025 विधानसभा चुनाव को लेकर समीकरण एनडीए के पक्ष में है.मुकेश सहनी यदि एनडीए के साथ आते हैं तो चुनाव लड़ने के लिए भले ही कम सीट मिलेंगी लेकिन कई सीट पर जीत हो सकती है.NDA में शामिल होने पर एमएलसी बनने या राज्यसभा जाने का मौका मिल सकता है."-भोलानाथ, राजनीतिक विशेषज्ञ

कई इलाकों में असरदार हैं मल्लाह वोटरः 2023 में हुई जातीय गणना के अनुसार बिहार में मल्लाह जाति की जनसंख्या 34 लाख है जो कुल आबादी का 2.3 फीसदी है. हालांकि मुकेश सहनी का दावा है कि बिहार में मल्लाहों की आबादी 17 फीसदी के करीब है जबकि पहले से यह माना जाता रहा है कि मल्लाहों की संख्या 6 फीसदी के आसपास है. मुजफ्फरपुर से लेकर मिथिलांचल के कई इलाकों में मल्लाह मतदाता काफी असरदार हैं. इसलिए भी बिहार की सियासत में मुकेश सहनी अहमियत रखते हैं.

NDA में वापसी की शर्त्तें आसान नहीं: वैसे तो मुकेश सहनी फिलहाल NDA में हैं लेकिन सियासत में कुछ भी असंभव नहीं है. हां ये जरूर है कि NDA में मुकेश सहनी की वापसी के बीच कई शर्त्ते हैं. जिनमें निषाद आरक्षण से लेकर आनेवाले विधानसभा चुनाव में सीटों की डिमांड जैसी चीजे हैं. अभी तो बिहार विधानसभा चुनाव में एक साल से अधिक का समय बचा है और एक साल में तो कई बार सियासी समीकरण बदल सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः'मुकेश सहनी का स्वागत है..' VIP चीफ के NDA में शामिल होने के सवाल पर बोले BJP नेता प्रेम कुमार - Mukesh Sahani

क्या NDA में शामिल होंगे मुकेश सहनी? एक्स हैंडल पर बदली प्रोफाइल पिक्चर, निषाद आरक्षण पर टिका फैसला - Mukesh Sahani

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.