ETV Bharat / state

पटना विश्वविद्यालय की दीक्षांत समारोह में लड़कियां रही अव्वल, 43 गोल्ड मेडल में 31 सिर्फ छात्राओं को

पीयू का एनुअल कन्वोकेशन हुआ. इस दौरान छात्रों को सम्मानित किया गया. साथ ही राज्यपाल ने उद्यमी बनने की सलाह दी. पढ़ें पूरी खबर.

Patna University Annual Convocation
गोल्ड मेडल पाने वाले छात्र-छात्राओं के साथ राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2024, 4:57 PM IST

पटना : शनिवार को पटना विमेंस कॉलेज में पटना विश्वविद्यालय का वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजन किया गया. यह आयोजन विमेंस कॉलेज के वेरोनिका हाल में आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने पटना विश्वविद्यालय के 47 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की. इसके साथ ही विश्वविद्यालय के विभिन्न डिपार्टमेंट के टॉपर्स 43 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया. इसमें 31 छात्राएं और 12 छात्र शामिल रहे.

राज्यपाल ने उद्यमी बनने की अपील की : इस अवसर पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में एक स्पष्ट लक्ष्य होना चाहिए, ताकि वे समाज हित में कार्य कर सकें. हमारे युवाओं को नौकरी की तलाश करने के बजाए रोजगार प्रदाता बनना चाहिए. इसके लिए वे स्टार्ट-अप शुरू कर सकते हैं.

Patna University Annual Convocation
समारोह को संबोधित करते राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (ETV Bharat)

''विद्यार्थियों को उद्यमी बनने हेतु आवश्यक सहायता और मार्गदर्शन के लिए प्रत्येक विश्वविद्यालय में एक इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल का गठन किया जायेगा. यहां के युवाओं में काफी क्षमता है और शिक्षा के उद्देश्य को साकार करते हुए युवा आगे बढ़ेंगे तो सशक्त समाज और मजबूत बिहार का निर्माण होगा.''- राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल सह कुलाधिपति

Patna University Annual Convocation
कार्यक्रम के दौरान कुलपति और कुलाधिपति (ETV Bharat)

विद्यार्थियों के लिए निर्धारित था ड्रेस कोड : विश्वविद्यालय की ओर से दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिये ड्रेस कोड भी जारी किया गया था. समारोह में छात्राओं के लिये ड्रेस कोड व्हाइट सलवार और लेमन येलो रंग का कुर्ता या साड़ी रखा गया था. वहीं छात्रों का ड्रेस कोड व्हाइट कुर्ता-पैजामा और व्हाइट धोती-कुर्ता था. इसके अलावा छात्र-छात्राओं को सिर पर मालवीय पगड़ी और अंग वस्त्र शामिल रहा.

Patna University Annual Convocation
सम्मानित करते राज्यपाल (ETV Bharat)

इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने सभी छात्र- छात्राओं को डिग्री की बधाई दी और सभी को शपथ दिलाया कि वह इस डिग्री की गरिमा को बनाए रखेंगे.

ये भी पढ़ें :-

IIM बोधगया के दीक्षांत समारोह में बोले उपराष्ट्रपति, 'टेक्नोलॉजी में भारत ने चीन को भी पीछे छोड़ा' - IIM Bodhgaya

गया में आयुर्वेद महाविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल, कहा- 'देश की आयुर्वेद चिकित्सा को अपना रहा पूरा विश्व'

NIT पटना में दीक्षांत समारोह, 12 छात्रों को मिला गोल्ड मेडल

मुंगेर विश्विद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल, 70 गोल्ड मेडलिस्ट को पदक देकर किया सम्मानित

पटना : शनिवार को पटना विमेंस कॉलेज में पटना विश्वविद्यालय का वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजन किया गया. यह आयोजन विमेंस कॉलेज के वेरोनिका हाल में आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने पटना विश्वविद्यालय के 47 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की. इसके साथ ही विश्वविद्यालय के विभिन्न डिपार्टमेंट के टॉपर्स 43 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया. इसमें 31 छात्राएं और 12 छात्र शामिल रहे.

राज्यपाल ने उद्यमी बनने की अपील की : इस अवसर पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में एक स्पष्ट लक्ष्य होना चाहिए, ताकि वे समाज हित में कार्य कर सकें. हमारे युवाओं को नौकरी की तलाश करने के बजाए रोजगार प्रदाता बनना चाहिए. इसके लिए वे स्टार्ट-अप शुरू कर सकते हैं.

Patna University Annual Convocation
समारोह को संबोधित करते राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (ETV Bharat)

''विद्यार्थियों को उद्यमी बनने हेतु आवश्यक सहायता और मार्गदर्शन के लिए प्रत्येक विश्वविद्यालय में एक इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल का गठन किया जायेगा. यहां के युवाओं में काफी क्षमता है और शिक्षा के उद्देश्य को साकार करते हुए युवा आगे बढ़ेंगे तो सशक्त समाज और मजबूत बिहार का निर्माण होगा.''- राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल सह कुलाधिपति

Patna University Annual Convocation
कार्यक्रम के दौरान कुलपति और कुलाधिपति (ETV Bharat)

विद्यार्थियों के लिए निर्धारित था ड्रेस कोड : विश्वविद्यालय की ओर से दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिये ड्रेस कोड भी जारी किया गया था. समारोह में छात्राओं के लिये ड्रेस कोड व्हाइट सलवार और लेमन येलो रंग का कुर्ता या साड़ी रखा गया था. वहीं छात्रों का ड्रेस कोड व्हाइट कुर्ता-पैजामा और व्हाइट धोती-कुर्ता था. इसके अलावा छात्र-छात्राओं को सिर पर मालवीय पगड़ी और अंग वस्त्र शामिल रहा.

Patna University Annual Convocation
सम्मानित करते राज्यपाल (ETV Bharat)

इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति ने सभी छात्र- छात्राओं को डिग्री की बधाई दी और सभी को शपथ दिलाया कि वह इस डिग्री की गरिमा को बनाए रखेंगे.

ये भी पढ़ें :-

IIM बोधगया के दीक्षांत समारोह में बोले उपराष्ट्रपति, 'टेक्नोलॉजी में भारत ने चीन को भी पीछे छोड़ा' - IIM Bodhgaya

गया में आयुर्वेद महाविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल, कहा- 'देश की आयुर्वेद चिकित्सा को अपना रहा पूरा विश्व'

NIT पटना में दीक्षांत समारोह, 12 छात्रों को मिला गोल्ड मेडल

मुंगेर विश्विद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल, 70 गोल्ड मेडलिस्ट को पदक देकर किया सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.