पटनाः पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टीमएसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी पर बिहार से वादाखिलाफी का आरोप लगाया. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए शॉटगन ने कहा कि पीएम ने वादे तो बड़े-बड़े किए, लेकिन दिया किया-जीरो. उन्होंने बिहार को स्पेशल स्टेटस की मांग का समर्थन किया और कहा कि बिहार के विकास के लिए इसकी सख्त जरूरत है.
कोटे में कोटा फैसले पर चिराग का समर्थनः शत्रुघ्न सिन्हा ने एससी-एसटी आरक्षण पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर आरएलजेपी सांसद चिराग पासवान के सुर में सुर मिलाया और कहा कि चिराग पासवान सुलझा हुआ नेता है. एससी एसटी आरक्षण पर जो क्रीमी लेयर की बात हो रही है उसका विरोध कर चिराग पासवान ने करने का हिम्मत किया है. चिराग यह भी कह रहे हैं कि वह फिर पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट में ही दायर करेंगे यह अच्छी बात है और ऐसा उन्हें करना ही चाहिए.
'विशेष पैकेज से नहीं होगा बिहार का भला': शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर भी अपनी राय रखी और कहा कि शुरू से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मांग रही है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले. लेकिन केंद्र ने विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया और इस बार जिस तरह का विशेष पैकेज दिया गया है उससे कहीं भी बिहार का भला होने वाला नहीं है.
"भले ही बिहार का डेवलपमेंट होगा, नए-नए एयरपोर्ट बनेंगे, एम्स बनेंगे, सड़क बनेगी. लेकिन उससे कुछ होने वाला नहीं है. बिहार के लोगों को रोजगार कैसे मिलेगा इसकी चिंता केंद्र सरकार को नहीं है और हमारे हिसाब से जो कुछ भी बिहार को मिला है वह जीरो है."-शत्रुघ्न सिन्हा, टीएमसी सांसद
'वक्फ बोर्ड संशोधन से विवाद बढ़ेगा': वफ्फ बोर्ड संशोधन कानून को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इसमें निश्चित तौर पर कहीं न कहीं गड़बड़ी है और यही कारण है कि इंडिया ब्लॉक के लोगों ने इसका विरोध सदन में किया है. फिलहाल इसे जेपीसी में भेज दिया गया है. लेकिन ये जरूर है कि इस बिल से विवाद बढ़ेगा.