पटना: बिहार लोकसभा की सभी 40 सीटों के लिए आज मतगणना हो रही है. 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई. इसके बाद ईवीएम से गिनती शुरू है. पटना साहिब लोकसभा सीट के लिए अबतक मिली जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस उम्मीदवार अंशुल अविजित पर बढ़त बना ली है.
अंतिम परिणाम का इंतजारः मिल रही जानकारी के अनुसार रविशंकर प्रसाद को 55639 वोटों से आगे चल रहे हैं. यह चुनाव परिणाम बिहार की राजनीतिक दिशा को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. विभिन्न दलों और उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होगा, और सभी की निगाहें इस पर टिकी हुई हैं कि कौन सी पार्टी राज्य में अपना दबदबा कायम करेगी. जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ेगी, शुरुआती रुझान और अंतिम परिणाम सामने आते जाएंगे, जिससे राज्य की जनता और राजनीतिक विश्लेषकों को बड़ी उत्सुकता से प्रतीक्षा है.
17 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में होगा कैद: बता दें कि पटना साहिब लोकसभा सीट प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में कुल 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं. मुख्य मुकाबला बीजेपी के रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस के अंशुल अविजित के बीच है. पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में 2131 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. जहां लगभग 45 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
मतदान का प्रतिशतः 2009 के लोकसभा चुनाव में 33.64% मतदान हुआ था. 2014 में आंकड़ा बढ़कर 45.33% हो गया. 2019 में भी मतदान प्रतिशत बढ़ा. कुल 45.77 प्रतिशत मतदान हुआ. 2024 के लोकसभा चुनाव में 45% वोटिंग हुई. पटना साहिब लोकसभा सीट को कायस्थ बहुल माना जाता है. लगभग 5 लाख कायस्थ वोटर हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा दो बार सांसद रह चुके हैंः परिसीमन के बाद 2009 में पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में पहली बार चुनाव हुआ. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को जीत मिली. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा से शत्रुघ्न सिन्हा उम्मीदवार बनाए गए. इस बार भी शत्रुघ्न सिन्हा को जीत मिली. 2019 में पार्टी ने शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट नहीं दिया. उनकी जगह रविशंकर प्रसाद को भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार बनाया. शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब से चुनाव लड़े. शत्रुघ्न सिन्हा को हार का सामना करना पड़ा.
इसे भी पढ़ेंः परिसीमन के बाद तीनों चुनाव में BJP ने मारी बाजी, 2019 में रविशंकर ने शत्रुघ्न को किया था 'खामोश' - Lok Sabha Election 2024
इसे भी पढ़ेंः 'फाइनल नतीजे के बाद ही कोई टिप्पणी करेंगे', BJP कैंडिडेट रवि शंकर प्रसाद का बयान - Ravi Shankar Prasad