पटनाः 2025 के बिहार विधानसभ चुनाव को लेकर अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं के मन की बात जानने के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार से कार्यकर्ता संवाद यात्रा शुरू की. इस यात्रा को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गयी है. जेडीयू ने कहा है कि उनका सीएम बनने का सपना कभी पूरा नहीं होनेवाला तो बीजेपी ने कहा कि बिहार को बदनाम करनेवाले पिकनिक मनाने के लिए निकले हैं.
'मुंगेरीलाल के सपनों की तरह रह जाएगा सपना': तेजस्वी यादव की संवाद यात्रा पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी तेजस्वी ने खूब यात्रा की. सभी चुनाव क्षेत्रों का भरपूर दौरा कर रहे थे, हेलीकॉप्टर में मछली खा रहे थे. लेकिन मिला क्या ?
"उसी तरह तेजस्वी फिर से यात्रा पर निकले हैं. यात्रा करते रहें, घूमते रहें. अंततोगत्वा उनको मिलेगा शून्य ही. उनका सपना जो है मुंगेरीलाल का हसीन सपना बनकर रह जाएगा."-ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री
'बिहार में एक धुरी हैं नीतीश': केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तेजस्वी के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें तेजस्वी ने कहा था कि नीतीश कुमार चरण-वंदना कर आरजेडी के साथ आते हैं. ललन सिंह ने कहा कि छोड़िये न ! इन्हीं सब बातों का जवाब हम दें ? नीतीश कुमार जी एक धुरी हैं बिहार की राजनीति में.
डिप्टी सीएम का तेजस्वी पर वारः बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी तेजस्वी यादव की संवाद यात्रा पर निशाना साधा. विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार को बदनाम करने वाले, जंगल राज के युवराज यात्रा के नाम पर पिकनिक मनाते हैं. अरे यात्रा करो तो जनता से मिलना चाहिए.
"आम जनता को बुलाना चाहिए उनकी बात को सुनना चाहिए, सच सामने आ जाएगा कि आज भी बिहार को बदनाम कौन कर रहा है? बिहारी समरसता को कौन तोड़ रहा है ? तेजस्वी यादव को हिम्मत है तो जनता के बीच बैठे और पूछे कि अपराध बढ़ाने वाला कौन लोग है , अधिकतर राजद के लोग का नाम सामने आएगा इसलिए जनता को फेस नही करना चाहते हैं, कार्यकर्ता के बीच अपना गुणगान कराना चाहते हैं."- विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम
समस्तीपुर से संवाद यात्रा की शुरुआतः बता दें कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार से कार्यकर्ता संवाद यात्रा शुरू की है. यात्रा के पहले चरण में तेजस्वी समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर जिले के विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और सियासी मुद्दों पर उनकी फीडबैक लेंगे. तेजस्वी ने यात्रा के पहले दिन समस्तीपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद किया.