ETV Bharat / state

लड़कों का अपहरण कर भाग रहे थे अपराधी, पटना पुलिस ने की घेराबंदी, 3 घंटे में हो गया ऑल इज वेल - KIDNAPPING IN PATNA - KIDNAPPING IN PATNA

Kidnapping In Patna: पटना के कंकड़बाग में चाकू के बल पर दो लड़कों का अपहरण किया जा रहा था. लेकिन पुलिस ने अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया. साथ ही दोनों लड़कों को भी सकुशल बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने लड़कों के परिजनों से 8 लाख की फिरौती की मांग की थी.

Kidnapping In Patna
पटना पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 17, 2024, 5:25 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 6:14 PM IST

पटना: राजधानी पटना में आए दिन आपराधिक घटना को अंजाम दिया जा रहा है. उसी कड़ी में एक बड़ी खबर सामने आयी है, जहां एक बार फिर अपराधियों का बेखौफ चेहरा देखने को मिला है. शहर के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में मेदांता अस्पताल के गेट नंबर 4 के पास बेलफोर्ट होटल के समीप एक कार से दो लड़कों का चाकू के बल पर अपहरण किया गया. इसके बाद से इलाके में अफरा तफरी मच गई.

दोनों युवक सकुशल बरामद: वहीं, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया गया और गाड़ी का पीछा करते हुए अगमकुआं थाना क्षेत्र से गाड़ी को बरामद किया. वहीं, पुलिस ने दोनों युवक को भी सकुशल बरामद कर लिया.

8 लाख की फिरौती की मांग: बताया जा रहा है कि इन अपराधियों को अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी के पास से पुलिस ने घेराबंदी कर कब्जे में लिया है. वहीं, इस मामले में 6 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. अपराधियों द्वारा 8 लाख की फिरौती की मांग भी की गई थी, जिसके बाद पीड़ित ने लिखित शिकायत दर्ज कराया है. गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास है, जिसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है. यह सभी अपराधी बिहार के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं.

एक कार भी बरामद: वहीं, सदर एएसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि कुमार शुभम, कुमार सौरभ, हर्ष, समीर कुमार, विद्या कुमार और रोहन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों के पास से आठ मोबाइल बरामद किया गया है. साथ में एक कार भी मिला है, जिसका नंबर बीआर 01 PQ 7920 है. इसके अलावा 2 चाकू बरामद किया गया है.

"अपहरण कर्ताओं द्वारा पीड़ित परिवार से 8 लाख की फिरौती मांगी गई थी. इसके लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है. इनके पास से कार, आठ मोबाइल और दो चाकू बरामद किया गया है. फिलहाल अपराधियों से पूछताछ कर रही है और न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है." - स्वीटी सहरावत, सदर एएसपी

इसे भी पढ़े- पहले खुद को RDO अधिकारी बताया, फिर बनायी किडनैपिंग की साजिश, पुलिस पकड़ी तो वो भी हैरान रह गई - RDO KIDNAPPING IN PATNA

पटना: राजधानी पटना में आए दिन आपराधिक घटना को अंजाम दिया जा रहा है. उसी कड़ी में एक बड़ी खबर सामने आयी है, जहां एक बार फिर अपराधियों का बेखौफ चेहरा देखने को मिला है. शहर के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में मेदांता अस्पताल के गेट नंबर 4 के पास बेलफोर्ट होटल के समीप एक कार से दो लड़कों का चाकू के बल पर अपहरण किया गया. इसके बाद से इलाके में अफरा तफरी मच गई.

दोनों युवक सकुशल बरामद: वहीं, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया गया और गाड़ी का पीछा करते हुए अगमकुआं थाना क्षेत्र से गाड़ी को बरामद किया. वहीं, पुलिस ने दोनों युवक को भी सकुशल बरामद कर लिया.

8 लाख की फिरौती की मांग: बताया जा रहा है कि इन अपराधियों को अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी के पास से पुलिस ने घेराबंदी कर कब्जे में लिया है. वहीं, इस मामले में 6 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. अपराधियों द्वारा 8 लाख की फिरौती की मांग भी की गई थी, जिसके बाद पीड़ित ने लिखित शिकायत दर्ज कराया है. गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास है, जिसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है. यह सभी अपराधी बिहार के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं.

एक कार भी बरामद: वहीं, सदर एएसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि कुमार शुभम, कुमार सौरभ, हर्ष, समीर कुमार, विद्या कुमार और रोहन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों के पास से आठ मोबाइल बरामद किया गया है. साथ में एक कार भी मिला है, जिसका नंबर बीआर 01 PQ 7920 है. इसके अलावा 2 चाकू बरामद किया गया है.

"अपहरण कर्ताओं द्वारा पीड़ित परिवार से 8 लाख की फिरौती मांगी गई थी. इसके लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है. इनके पास से कार, आठ मोबाइल और दो चाकू बरामद किया गया है. फिलहाल अपराधियों से पूछताछ कर रही है और न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है." - स्वीटी सहरावत, सदर एएसपी

इसे भी पढ़े- पहले खुद को RDO अधिकारी बताया, फिर बनायी किडनैपिंग की साजिश, पुलिस पकड़ी तो वो भी हैरान रह गई - RDO KIDNAPPING IN PATNA

Last Updated : Jul 17, 2024, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.